Twitter
जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि twitter से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं. मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि आप सब टि्वटर जरूर यूज करते होंगे क्योंकि यदि आप ट्विटर यूज नहीं करते तो इस समय इस पोस्ट को नहीं पढ़ रहे होते। ट्विटर को हम लोग अक्सर राजनीतिक चर्चाओं के लिए ज्यादा यूज करते हैं और फिर एक बार जब ट्विटर ओपन हो जाता है तो ट्वीट पढ़ना ट्वीट का जवाब देना और रिट्वीट करना चलता रहता है कभी-कभी इन्हीं ट्वीट्स के बीच में हमे ऐसा कोई वीडियो दिख जाता है जिस जो कि हमें बहुत पसंद आता है ।
या किसी और कारण से हम उस वीडियो को किसी और को दिखाना चाहते हैं अपने अकाउंट पर शेयर करना चाहते हैं या फिर किसी और प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर उस वीडियो को शेयर करना चाहते हैं तो हमें उस वीडियो को डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है। यदि बिना डाउनलोड किए शेयर करते हैं तो उसके साथ वह अकाउंट आईडी भी दिख जाता है जिस अकाउंट से उस वीडियो को पोस्ट किया गया था शेयर किया गया था। जबकि वीडियो डाउनलोड कर लेने पर ऐसा कुछ नहीं होता है।लेकिन ट्विटर में ऐसा कोई ऑप्शन ही नहीं है जिससे की हम वीडियो डाउनलोड कर सकें ।
तो हमें मजबूरन उस वीडियो को अकाउंट के साथ ही शेयर करना पड़ता है। लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की Twitter से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं।
सबसे पहले आप अपने फोन में ट्विटर ऐप को ओपन कर लीजिए ट्विटर ओपन करने के बाद आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना है । इस वीडियो के नीचे आपको कोई ऑप्शन देखेंगे उसी में से एक शेयर का ऑप्शन भी होगा शहर के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से तीसरा सबसे नीचे copy link to tweet का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके आप को वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना है ।यदि आपको शेयर का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो वीडियो मैं क्लिक करने पर आपको सर का ऑप्शन दिख जाएगा वहां से आप उस पर क्लिक करके लिंक कॉपी कर सकते हैं यदि आपको लिंक कॉपी करने का ऑप्शन ना दिखे तो कॉपी टो क्लिपबोर्ड पर क्लिक करके भी लिंक कॉपी कर सकते हैं। Screenshot 👇 👇👇
अब अपना गूगल ओपन करें
ट्विटर से वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद अपना गूगल ओपन करिए और गूगल ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में टाइप करिए twitter video download और अब सर्च पर क्लिक करिए अब आप सर्च रिजल्ट में से दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए इसको स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया इंटरफेस दिखेगा अब आप इसमें। लिंक को पेेस्ट कर देेंना है ।जो कि आपने twitterसे कॉपी किया था । और अब आप डाउनलोड पर क्लिक कर दीजिए । जैसे आप डाउनलोड कर क्लिक करेंगे आपके सामने वह वीडियो आ जाएगा जिसका लिंक आपने twitter से कॉपी किया था।
अब यहां आपको वीडियो की क्वालिटी के आधार पर तीन ऑप्शन मिलेंगे आप इनमें से जो भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं वीडियो के साइज के बगल में डाउनलोड पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे वीडियो प्ले हो जाएगा और फिर जब आप वीडियो पर क्लिक करेंगे तो वीडियो में नीचे थ्री डॉट दिखेगा इस पर क्लिक करते ही वीडियो डाउनलोड होने लगेगा । screenshot 👇👇👇
तो आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं और यदि आपकोtwitter se video downlod करने में कोई परेशानी हो रही है तो भी जरूर से जरूर हमें बताए ताकि हम आपकी समस्या का समाधान कर सके
यदि आप हमसे और कुछ जानना चाहते हैं तो हमें जरूर बताएं।
🙏🏼धन्यवाद!🙏🏼
टिप्पणियाँ
Tnx for sharing this information
https://twittervideodownloder.com