IRCTC क्या है?, IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है | इसमें अकाउंट कैसे बनाएं?
IRCTC क्या है
IRCTC भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है यह भारत सरकार और रेलवे के अन्तर्गत कार्य करती है। इसकी सहायता से हर रोज लगभग 6 से 6.5 लाख टिकट बुक किया जाता हैं।
IRCTC का फूल फॉर्म क्या होता है? IRCTC full form.
Irctc की स्थापन कब हुई थी
IRCTC को 27 सितम्बर 1999 में स्थापित किया गया था IRCTC स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य था लोगों के सफर को सरल और सुगम बनाना है। Irctc के स्थापना से पहले लोगो को लंबी दूरी में सफर करने के लिए बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था जबकि अब आपको IRCTC टिकट से लेकर खाना सब कुछ देती है। जिससे पहले की अपेक्षा अब सफर करना ज्यादा सुगम और सरल हो गया है।
IRCTC का मालिक कौन हैं? Owner of IRCTC.
IRCTC सरकारी है या प्राइवेट
Irctc एक सरकारी कंपनी है ये भारत सरकार के अधीन काम करता है यह भारतीय रेलवे और एयर इंडिया के लिए अपनी सेवाए कैटरिंग और टिकट बुकिंग के रूप में दे रहा है।
IRCTC app में अकाउंट कैसे बनाए? How to create account in irctc.
IRCTC app में आप अपना अकाउंट दो तरीके बना सकते हैं। पहला वेबसाइट पर जाकर दूसरा ऐप की सहायता से यहां पर हमने आपको फोन से irctc ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में।
डाउनलोड irctc ऐप
सबसे पहले आप अपने फोन में IRCTC app को इंस्टॉल कर लीजिए यह application अपको गूगल play store पर आसानी से मिल जाएगा। जहा से आप इसे बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर इस ऐप को 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड है और इसकी रेटिंग 4* व 1million से भी ज्यादा रिव्यूज है आप IRCTC एप को यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते है👉 ClickHere
ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करे जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे तो आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जैसे sms ,call,, storage, आदि आप इन सबको allow कर दीजिए फिर अब कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा 👇👇
![]() |
My account
इसमें सबसे ऊपर दाएं तरफ आपको login का ऑप्शन मिलता है। और नीचे home ,my account,my tranjection,और ,more का ऑप्शन मिलता है. अपना अकाउंट बनाने के लिए ऊपर login पर क्लिक करें या फिर नीचे my account पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा
Ragister user
इसमें Register user पर क्लिक करिए इस पर क्लिक करने के आपके सामने एक फॉर्म जैसा इंटरफेस आएगा इसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होता है इसके बाद gmail फिर यूजर नेम यूजर नेम डालने पर जब तक उसका रंग लाल है तो इसका मतलब है कि ये यूजर नेम किसी ने पहले से ही के लिया है जब आपके यूजर नेम का रंग हरा हो जाएगा तो फिर इसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना होता है
Irctc में Password कैसे बनाए
पासवर्ड कम से कम 8 वर्ड का होना चाहिए और पासवर्ड में नंबर ,वर्ड छोटे बड़े दोनों होने चाहिए पासवर्ड को दो बार डालना होता है पासवर्ड डालने के बाद आपको अपना नाम दर्ज करना होता है इसके लिए आपको उसमें तीन ऑप्शन होते हैं फर्स्ट नेम मिडल नेम लास्ट नेम तो आप केवल फर्स्ट और लास्ट नेम डालिएगा क्योंकि मिडिल नेम ऑप्शनल होता है अभी आप चाहते हैं तो उसे भी डाल सकते हैं।
अब इसके बाद आप अपना डेट ऑफ बर्थ डाल दीजिए और उसी के सामने मेल फीमेल का ऑप्शन होता है उसमें से आप जो भी आपका जेंडर है उस पर क्लिक कर दीजिए फिर इसके बाद कंट्री डालना होता है तो आप इंडिया यूज कर लेंगे अब आपको एक सिक्योरिटी प्रश्न और उसका उत्तर डालना होता है तो आपको जो भी प्रश्न आसान लगे उसको चूस कर लीजिए और अपने अनुसार उसका उत्तर भी दर्ज कर दीजिए।अब इसके बाद सब ऑप्शनल होता है यदि आप चाहते हैं तो उन्हें भर सकते हैं। या वैसे ही छोड़ सकते हैं
और अब आप इसका एक स्क्रीनशॉट ले लीजिए क्योंकि यदि आप इनमें से कुछ भी भूल गए तो आपको कभी लॉगिन करते समय बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा अब Next पर क्लिक करिए नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
इसमें भी कुछ बेसिक जानकारियां भरना होता है इसमें सबसे ऊपर आप अपना एड्रेस डालना है और फिर इसके बाद स्ट्रीट एरिया यह सब ऑप्शनल होता है यदि आप चाहते हैं तो इन में अपने पते के अनुसार भर सकते हैं। फिर country इसमें india फिर पिन कोड इसमें आप जहां पर रहते हैं वहां का पिन कोड दर्ज कर दीजिए सिटी ओर स्टेट भरना होता है तो आप जहां भी रहते हैं उसको अपने अनुसार भर दीजिए अंत में अपना लोकल एड्रेस और मोबाइल नंबर डालकर एक स्क्रीनशॉट ले लीजिए स्क्रीनशॉट लेना इसलिए जरूरी है क्योंकि इतना हर किसी को ठीक से याद नहीं होता है तो लॉगिन करते समय यदि आप सभी चीजों को सही सही नहीं भरेंगे तो लॉगिन नहीं कर पाएंगे यदि आप स्क्रीनशॉट लेकर रखे रहेंगे तो आप आसानी से बिल्कुल सटीक जानकारी देकर लॉगिन कर सकते हैं अगर नीचे रजिस्टर पर क्लिक कर दीजिए screenshot
Confirmation
यदि आपका सभी इंफॉर्मेशन सही होगा तो आपको एक ईमेल आएगा कि आपका IRCTC में अकाउंट बन चुका है यहां पर आपके पास एक ओटीपी आएगा उसका उपयोग बाद में करना है।
और आपके स्क्रीन पर एक congratulations का नोटिफिकेशन आएगा कि आपका अकाउंट बन चुका है अब OK पर क्लिक करिए जैसे जी आप ओक पर करेंगे आपके होम स्क्रीन पर Login का ऑप्शन आएगा इसमें सबसे पहले आपने जो यूजर नेम बनाया था उसको दर्ज करिए फिर इसके बाद पासवर्ड डाल कर captcha दर्ज करने के बाद log in पर क्लिक करिए यहां पर आपको OTP डाल कर वेरिफाई करना होता है या ओटीपी आपको लॉगिन करते ही आएगा ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक कर दीजिए
Email verification
अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों वेरीफाई करना है ईमेल आप ईमेल के जरिए भी वेरीफाई कर सकते हैं लेकिन ऐप से करेंगे तो आसानी होगा ईमेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आपको ओटीपी दर्ज करना होता है तो सबसे पहले आपके ईमेल पर जो ओटीपी आया है उसको ईमेल वाले ऑप्शन में दर्ज कर दीजिए।और फिर उसके बाद मोबाइल नंबर वाले में मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी गया है उसको दर्ज कर दीजिए यदि आपको कंफ्यूजन हो रहा है कि कौन ओटीपी कब आया है तो आप अभी सेंड ओटीपी पर क्लिक करके फिर से नया ओटीपी दर्ज कर सकते हैं ओटीपी दर्ज करने के बाद नीचे आपको वेरीफाई यूजर पर क्लिक कर देना है।
वेरीफाई यूजर पर क्लिक करने के बाद आपके home screen पर एक Congratulations का नोटिफिकेशन आएगा यहां पर आप ओके पर क्लिक कर दीजिए
अब एक बार फिर आपको पासवर्ड और कैप्चा के साथ लॉगिन करना है पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन कर लीजिए कैप्चा कोड नहीं डालना चाहते हैं तो लॉगिन विथ ओटीपी पर क्लिक करके login करिए अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा इसको दर्ज करने के बाद ऐप के लिए एक पिन बनाना होता है। यह 4 अंकों का होता है।यह पिन आपको याद रखना है।क्योंकि जितनी बार आप इस ऐप को ओपन करेंगे उतनी बार आपको इस पिन को दर्ज करना होता है। पिन दर्ज करने बाद। login पर क्लिक कर दीजिए अब आपका IRCTC app में अकाउंट बन चुका है।
यहां से आप टिकट बुक कर सकते है और ट्रेन का स्टेटस और PNR स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
यदि आपने ऊपर बताए गए सभी प्रोसेस को अच्छे से फॉलो किया होगा तो एक ही बार में बहुत ही आसानी से IRCTC में अपना अकाउंट बना पाएंगे यदि फिर भी आपको अकाउंट बनाने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।हम आपके समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।
टिप्पणियाँ