सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sharechat किस देश का एप है?sharechat का मालिक कौन है?

 जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं शेयरचैट एप के विषय में की शेयरचैट किस देश का है? शरेचट का मालिक कौन है? जैसा कि आप जानते हैं शेयर चैट बहुत ही अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है यह बहुत पुराना भी है लेकिन पुराना होने के वावजूद भी लोगों का इसके प्रति लगाव कम नहीं हुआ है बल्कि चाइनीज एप बैन हो जाने के बाद लोग इसकी ओर आकर्षित ही हुए हैं।

 यदि आपको अभी तक नहीं पता है कि शेयर चैट किस देश का एप्लीकेशन है और इसका मालिक कौन है तो आज आपको इन सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा और यकीन मानिए ये लेख आपको अच्छा लगेगा क्योंकि इसमें हमने sherechat की पूरी जानकारी दी है बस आप पढ़ते रहिए
Sharechat-app-kish-desh-ka-hai

Sharechat किस देश का है? Sharechat kaha ka app hai.

शेयरचैट पूरी तरह से भारतीय कंपनी  है यह बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है इसका sharechat का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है इसे अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था इस समय शेयरचैट के 180M मिलियन यूजर प्रतिमाह है।शरेचत भारत देश का एप है।

Sharechat का मालिक कौन है? Owner of sharechat.

शेयरचैट को तीन लोगों ने मिल कर बनाया था Ankush Sachdeva, Bhanu Pratap Singh and Farid Ahsan लेकिन इस समय शेयरचैट के ceo ankush sachdev है तो इस तरह से अभी के समय sharechat के मालिक अंकुश सचदेव हैं इन तीनों ने IIT kanpur से ग्रेजुएशन किया है।

शेयरचैट को किसने बनाया है? Sharechat founder.

शेयरचैट को mohalla tech private limited ने बनाया है शेयरचैट मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड की मूल कंपनी है इसे अंकुश सचदेव भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान ने जनवरी 2015 में बनाया था।

शरेचचैट कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?

शेयरचैट में अंग्रेजी समेत कुल 15 भारतीय भाषाएं हैं कहने का अर्थ है कि आप शेयर चैट को इन 15 भाषाओं में प्रयोग कर सकते हैं ये भाषाएं हैं-असमिया ,बंगाली ,भोजपुरी ,गुजराती ,हरियाणवी, हिंदी ,कन्नड़ मलयालम ,मराठी, उड़िया, पंजाबी, राजस्थानी ,तमिल, तेलुगु अंग्रेजी। शेयरचैट का उपयोग आप इन सभी भाषाओं में कर सकते हैं।


>इन्हें भी पढ़ें!

Whatsapp किस देश कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है?

✓ Mx प्लेयर कहा कि कंपनी है इसका मालिक कौन है?
✓ Koo app कहा कि कंपनी है इसका मालिक कौन हैै?
✓ Vimeo कहा कि कंपनी है इसका मालिक कौन है?
✓ Chingari app कहा कि कंपनी है इसका मालिक कौन है?

App service type

  • Social media
  • Images shareing
  • Video sharing
  • Instant messaging
  • Chat room

Website www.sharechat.com

Operating system 

  • iOS
  • Android 


App size

  • 110.5MB(IOS)
  • 46.08MB(Android)
शेयर चैट को एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर में शेयर चैट कि साइज 46.08MB हैं और sharechat को आप एप्पल के एप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं शेयरचैट का साइज IOS के लिए 110.5 MB है

Service area -worldwide

Company type- private

Industry-. Internet

License- freeware


Sharechat ki market value कितनी है?

इस समय शेेयर कट की मार्केट वैल्यू 2$billion है। कुछ पहले ये बात चलाई थी कि फेसबुक शेयर चैट को खरीद सकता है लेकिन यह केवल एक अफवाह थी।


शेयरचैट प्रयोग करने के क्या फायदे हैं।

शेयर चैट का प्रयोग करने से आपको कई प्रकार के फायदे हो सकते हैं 

  • Sharechat में आप स्टेटस वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  • शेयर चैट मैं आप व्हाट्सएप स्टेटस फोटो और शायरी स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।
  • शेयर चैट में आप खुद का कॉन्टेंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
  • Sharechat आप अपनी पसंद के अनुसार वीडियो देख सकते हैं।
  • शेयर चैट मैं आप मोज एप के शॉर्ट वीडियो को भी देख सकते हैं।
  • Sharechat में ग्रुप बनाकर voice chatting भी कर सकते हैं।
  • शेयरचैट की मदद से आप देश और विदेश में हो रही गतिविधियों के बारे में न्यूज़ देख और पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष!
Sharechat कीस देश का है शेयरचैट का मालिक कौन है पर हमारा आज का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इसे शेयर करना ना भूले
 यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते या कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप किसी और ऐप के विषय में जानना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछें या बताएं हम आपका इंतजार कर रहे हैं..
धन्यवाद!






टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Sharechat ने हमे कई बार हमारे kmments की वजह से ब्लॉक किया है।.. लेकिन हम देख रहे हैं कि ऐसे बहुत से लोग है जो हमारे राष्ट्र हमारी संस्कृति एवं हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ लगातार अनर्गल टीका टिप्पणी करते हैं बावजूद शेयरचैट ने उनको कभी बैन करने की कोशिश तक नहीं की।... जय हिन्द
Unknown ने कहा…
Hmare phon me kyo nhi chal rha 2021 me chalta tha
Prakash verma ने कहा…
आप एक बार एप को uninstall या अपडेट करने के बाद ओपन करे।
Unknown ने कहा…
Sharechat ban hona chaiye baccho ki oadai barbad ho rhi hai
Unknown ने कहा…
Sharechat ban hona chahiye bacche barbad ho rhe h
krishna ने कहा…
ShareChat मैं 2016से Use कर रहा हूं। उस टाइम Chatroom नही हुआ करता था । लेकिन उस टाइम भी बहुत अच्छा था। इस टाइम तो और भी अच्छा लगता है ShareChat पर ।
उस समय मेरी id @kkraj_krrishnaa करके थी अब वही id @80mp करके है। बहुत अच्छा लगता हैं ShareChat पर।
Thank ShareChat.
Unknown ने कहा…
Sharechat पर से पोस्ट को सीधे डाउनलोड करने का ऑप्शन हटा देना चाइए इससे एक फायदा तोब्याह होगा की sharechat की पोस्ट को और किसी ऐप पर पोस्ट नहीं किया जा सकेगा और किसी भी पोस्ट को सीधे शेयर करने पर वह शरेचत ऐप पर समय बिताएगा जैसे इंस्टाग्राम पर होता है और यूजर की पोस्ट के शेयर भी बढ़ेंगे और कोई पोस्ट को कॉपी नही कर पाएगा 🙏

Popular posts.

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है जिसका

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रे

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लेख एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवेदन है कि

Moj app से पैसे कैसे कमाए 2023 में।

  Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स  कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo ,मित्रो,MOJ, sharechat , आदि।  इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की