Mx player किस देश का है? इसका मालिक कौन है?

 जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं सबसे पॉपुलर ऐप में से एक जो कि हर किसी के फोन में होता ही होता है इसका नाम है mx प्लेयर आपके फोन में भी है मिक्स प्लेयर होगा जिसका उपयोग वीडियो देखने और वेब सीरीज देखने में करते हैं साथ ही आप इसका उपयोग व्हाट्सएप स्टेटस को भी डाउनलोड करने में कर सकते हैं। एमएक्स प्लेयर फुल फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से प्रयोग करते हैं आप अपना इतना समय mx player पर देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि mx प्लेयर किस देश का है और mx plyaer का मालिक कौन है 

Mx-player-kis-desh-ka-hai



Mx प्लेयर किस देश का है?

Mx प्लेयर एक भारतीय एप है यह वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म है पहली बार इसे 18 जुलाई 2011 में वीडियो प्लेयर के तौर पर लांच किया गया था और ओटीटी प्लेटफॉर्म के तौर पर 2019 में लांच किया गया था वर्तमान में दुनिया के अलग अलग देशों में mx प्लेयर के 280 मिलियन यूजर हैं।


मैक्स प्लेयर(Mx player) का मालिक कौन है?owner of MX player.

Mx प्लेयर The times group की पेरेंट्स कंपनी है  इसलिए एम एक्स प्लेयर का मालिक टाइम्स इंटरनेट है 2018 में टाइम्स ग्रुप ने mx प्लेयर को 140 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था

 MX प्लेयर को वीडियो प्लेयर को वीडियो प्लेयर के तौर पर पूरी दुनिया में फ्री में उपयोग किया जाता है
 जबकि OTT प्लेटफॉर्म के रूप में mx player भारत,अमेरिका,पाकिस्तान,लंदन,कनाडा,न्यूजीलैंड,बांग्लादेश,नेपाल, ऑस्ट्रेलिया में ही अपनी सेवाए देता है।


Mx प्लेयर भाषा - MX player में कुल १३ भाषाएं उपलब्ध यानी कि आप mx प्लेयर को 13 भाषाओं मे उपयोग कर सकते है ये सभी भाषाएं भारतीय है EnglishTamilHindiTeluguMarathiBengaliBhojpuriPunjabiKannadaMalayalamGujaratiUrdu


Mx player app sirvice

  • Video on demand
  • Music 🎵
  • Game 🎯


Mx player का Headquarter कहा स्थित है ?

Mx player का मुख्यालय भारत के mumbai  maharastra में स्थित हैं।

Mx प्लेयर का CEO (Chief executive officer) कौन है?

वर्तमान में Mx प्लेयर के सी.ई.ओ. करण बेदी है इन्होने Stanford University से पढ़ाई की है।  मैक्स प्लेयर के Chief content officer Gautam talwar हैं और Chief operating officer Vivek jain हैं MX player के Head marketing और business partnership अभिषेक जोशी है।

Mx player की आधिकारिक वेबसाइट,URL - www.mxplayer.com


Mx taka tak क्या हैं?

जुलाई 2020 में mx player ने एक शॉर्ट वीडियो प्लेयर एप लॉन्च किया जिसका नाम mx taka tak है। वर्तमान में इसके सक्रिय यूजर 100 मिलियन से भी अधिक है। और इस प्लेटफॉर्म की वीडियो क्वालिटी बहुत अच्छी होती है जिसके वजह से लोग इसके ओर आकर्षित हो रहे है।

Mx player ने कई प्रोडक्शन हाउस से लाइसेंस ले रखा है जैसे goldsmith,filmrise,sonar entertainment, screen media files, Hungama, Shemaroo, Paramount pictures,Sony entertainment.etc

2020 में mx player ने ullu app से adult content के लिए tied up किया है।



निष्कर्ष!
Mx player किस देश का है इसका मालिक कौन है? पर हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताए और इसे शेयर करना भी न भूले 

यदि आप हमसे किसी और ऐप ,कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं कि वह एप या कंपनी किस देश का है उसका मालिक कौन है इसे किसने बनाया उसका हेडक्वार्टर कहा स्थित है तो हमे कॉमेंट करके जरूर हम आपके कॉमेंट के कुछ देर बाद ही आपको इसका उत्तर दे देंगे ।

यहां तक हमारे साथ बने रहने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

dk tech ने कहा…
Aapka post bahut achcha laga aapane bahut acchi jankari Di hai. Mera bhi ek site hai jis mein block likhta hun jiska naam hai-www.dktechhind.in.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

भारत की मोबाइल कंपनी कौन सी है? Indian mobile company list.

Train me 2s ka matlab| क्या होता है जाने हिंदी में।