जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं मोबाइल कंपनी के बारे में इस लेख में हम जानेंगे कि भारत की मोबाइल कंपनी कौन सी है साथ ही दुनिया के और देशों में कौन-कौन सी मोबाइल कंपनी है उनके विषय में जानेंगे इसके पहले हमने एक लेख लिखा था जिसमें हमने दुनिया की लगभग सबसे प्रचलित मोबाइल कंपनी के बारे में बताया था कि वे कौन से देश कि हैं और उनका मालिक कौन है जिसका लिंक नीचे दिया गया है
>कौन सी मोबाइल कंपनी किस देश की है और उनका मालिक कौन है।अब आ जाते हैं अपने आज के टॉपिक पर जिसमें हम जानने वाले हैं कि भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है जैसा कि आप सब जानते हैं कि स्मार्टफोन की दुनिया में चीन का दबदबा है या फिर यूं कहें कि इलेक्ट्रॉनिक्स जगत का बादशाह है चीन जिसकी वजह से आज के समय में भारत के हर घर में एक या दो फोन चाइनीस है।
अक्सर जब हम नया फोन खरीदने के विषय में सोचते हैं या किसी और कारण से हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि कौन सी मोबाइल कंपनी भारत की है और कौन सी मोबाइल कंपनी चीन की है इसी सवाल का जवाब हमने इस लेख में दिया है आप इसी लेख में यह भी जानेंगे कि ताइवान अमेरिका जापान की मोबाइल कंपनी कौन कौन से हैं तो आइए देखते हैं बिना देर किए
भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है। Indian mobile company.
- Micromax- माइक्रोमैक्स
- XOLO- जोलो
- Lava- लावा
- LYF- लाइफ
- Korbonn- कार्बन
- Intex- इंटेक्स
- HCL- एचसीएल
- Videocon- वीडियोकॉन
- Celcon- सेल्कॉन
- iBall- आईबॉल
- I kall आई कॉल
- Jio- जिओ
- Vipro- विप्रो
- Araise- अरेस
लेकिन जब चाइनीस कंपनियों ने भारतीय बाजार में कदम रखा तब उन्होंने सस्ते से सस्ता स्मार्टफोन लांच किया जिसकी वजह से भारतीय बाजार का उपभोक्ता चाइनीज मोबाइल कंपनियों की तरफ बहुत ही तेजी से आकर्षित हुआ। और आज के समय में इनमें से कुछ गिनी चुनी है मोबाइल कंपनियां बच्चे हैं जिओ को छोड़कर बाकी सब संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि उनके पास भविष्य का कोई अच्छा प्लान नहीं है
चाइना की मोबाइल कंपनी कौन सी है? चाइना मोबाइल कंपनी लिस्ट।
- Oppo- ओप्पो
- Vivo- वीवो
- Realme- रीलमे
- Huawei- हुआवेई
- Xiaomi- शाओमी
- OnePlus- ऑनप्लस
- Lenovo- लेनोवो
- Techno- टेक्नो
- Redmi- रेडमी
- iQoo- आईक्यू
- Gionee- जियोनी
ताइवान की मोबाइल कंपनी कौन सी है। Taiwan mobile company.
- Doro- डोरो
- Asia Taiwan Acer - एसीआर
- Asus - आसुस
- BenQ - बैंक
- DBTel - डीबीटीएल
- DoPod - डोपोड
- Foxconn - फॉक्सकॉन
- Gigabyte Technology - गीगाबाइट टेक्नोलॉजी
- HTC- एच.टी.सी
अमेरिकन मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है। American mobile company list.
- Apple (iphone।)-। आईफोन
- Motorola- मोटोरोला
- Dell- डेल
- HP- एच पी
- Microsoft- माइक्रोसॉफ्ट
- Infosonics- इन्फोसोनिक्स
- Blu product- ब्लू प्रोडक्ट
- Nextbit- नेक्स्टबिट
- SPC- एसपीसी
- OPI worldphone-। ओपीआई वर्ल्ड फोन
- irefly- इरेफ्ली
- Garmin- गर्मिन
- InFocus- इनफोकस
अमेरिका दशकों से पूरी दुनिया में लगभग हर क्षेत्र में अन्य देशों की अपेक्षा बहुत आगे है और मोबाइल कंपनियों की बात करें तो दुनिया की सबसे अच्छी और प्रचलित मोबाइल कंपनी एप्पल आईफोन अमेरिका की है जो कि अब भारतीयों का एक शौक बन चुका है भारत में आईफोन एक लग्जरी ब्रांड है।
जापान की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है। japan mobile company.
- Sony- सोनी
- Toshiba- तोशिबा
- Panasonic- पैनासोनिक
- Docomo- डोकोमो
- Akai- अकाई
- Hitachi- हिताची
- Sansui- संसुई
- Casio- कैसियो
- Sharp- शार्प
- JRC- जेआरसी
दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी कौन सी है। South Korea ki mobile company.
- Sumsung- समसंग
- LG- एल.जी
- KT tech- के.टी टेक
- Pantech- पैंटेक
सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है
स्वदेशी मोबाइल कौन कौन सी है
सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी कौन सी है
भारत की सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी कौन सी है
सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी कौन सी है
भारत में मोबाइल कंपनी कहा है
Made in india मोबाइल कौन कौन सी है
∆ Train की पटरी के नीचे पत्थर क्यों होते है।🤔
टिप्पणियाँ
काफी ज्ञानवर्धक हैं !
आप सादुवाद के पात्र हैं