जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग हिंदी में hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम लोग जानने वाले हैं कि 1 मील में कितना होता है और एक मील में कितने किलोमीटर होते हैं आपने कई बार सुना होगा कि 100 मील दूर है डेढ़ सौ मील दूर है हमें किलोमीटर का तो पता होता है लेकिन मिल के बारे में हमें नहीं पता होता है जिससे हम यहां अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि आखिर एक मील में कितना दूरी होता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में। 1 मील में कितने किलोमीटर होते है? एक मील में 1.60 किलोमीटर होता है जिसका मतलब है कि एक मील में 1600 मीटर होता है। हम जानते हैं कि 1 किलोमीटर में 1000 मीटर होता है। मील को माइल या माइल्स भी कहा जाता है। 10 मील में 16 किलोमीटर होता है अर्थात 16 किलोमीटर बराबर 10 माइल्स। 100 माइल्स अर्थात मील 160 किलोमीटर होता है। और 100 किलोमीटर में 62.5 माइल्स होता हैं। 1000 मील में 1600 किलोमीटर होता है और 1000 किलोमीटर में 625 मील होता है। एक मील में कितने फुट होते हैं? एक मील में कुल 5280 फिट होते है चूंकि 1 मीटर में 3.3 फुट होता है और 1 किलोमीटर में 1000 मीटर होता है तो (1000× ...