जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज प्लीज लेट में हम लोग जानेंगे कि एक यूनिट कितना होता है या फिर एक यूनिट में कितने वाट होते हैं इसके पहले वाले लेख में हम लोगों ने जाना था कि न्यूट्रल और अर्थिंग में क्या अंतर होता है यदि अभी तक आपने उसे नहीं पढ़ा है तो इसके बाद जरूर जाकर पढ़ें!
वर्तमान में किसी का ऐसा घर नहीं होगा जिसके विद्युत मीटर ना लगाओ और बिजली का बिल ना आता हो सबको पता है कि बिजनी का बिल यूनिट में आता है लेकिन अधिकांश लोगों को यह नहीं पता है कि एक यूनिक का मतलब क्या होता है या एक यूनिट में कितने वाट होते है।
इसका एक नुकसान यह है कि हम यह अनुमान नहीं लगा पाते हैं कि बिजली का कौन सा उपकरण कितनी देर में कितनी बिजली का खपत कर रहा है या फिर कोई उपकरण कितनी देर चलने पर वह एक यूनिट ऊर्जा की खपत करेगा। हम आपके इन सभी सवालों का जवाब बहुत ही आसान शब्दों में इस लेख में देने वाले हैं बस आप इसे अंत तक पूरा पढ़िएगा।
1 यूनिट कितना होता है? 1 Unit in watt.
इसका मतलब है कि यदि कोई उपकरण 1000 वाट का है तो वह 1 घंटे में एक यूनिट बिजली की खपत करेगा।
यूनिट निकालने का फॉर्मूला, यूनिट=(वाट × समय)÷1000
मान लीजिए कि आपके घर में 60 वाट का एक पंखा है 20 वाट का एक बल्ब है और 20 वाट की एक टीवी है तो सभी उपकरण मिलकर 12 घंटे में कितनी यूनिट बिजली का खपत करेंगे आइए जानते हैं। कुल वाट - 100 समय 12 घंटे
यूनिट= (100×12)÷ 1000 = 1200/1000 = 1.2यूनिट
अर्थात आप 100 वाट के उपकरण को लगातार 12 घंटे तक चलाएंगे तो आपका 1.2 यूनिट बिजली का बिल आएगा।
एक यूनिट में कितना वाट होता है?
1 वाट में कितना यूनिट होता है?
क्योंकि हम जानते हैं कि एक यूनिट में 1000 वाट होता है अतः 1वाट= 1/1000 =.001यूनिट।
9 वाट का बल्ब 24 घंटे में कितने यूनिट बिजली की खपत करेगा?
Unit=(9×24)÷1000=621/1000=.621 यूनिट यह आधे यूनिट से ज्यादा है। यदि आपके यहां एक यूनिट की कीमत₹10 होगी तब 9वाट के बल्ब को 24 घंटे चलाने पर आपका बिल करीब 6 रुपए आएगा।
एक पंखा 24 घंटे में कितना यूनिट बिजली की खपत करेगा?
आमतौर पर पंख 40 वॉट और 60 वाट के होते हैं यदि हम मान ले कि आपका पंख 60 वाट का है तो
Unit=(60×24)÷1000=1440/1000=1.44 यूनिट अर्थात 60 वाट का पंखा 24 घंटे में लगभग डेढ़ यूनिट बिजली की खपत करेगा।
1600 वाट का हीटर एक घंटे में कितना यूनिट बिजली का खपत करेगा?
एक यूनिट बिजली की कीमत कितने रुपए है?
आमतौर पर भारत में एक यूनिट बिजली की कीमत ₹6 से लेकर ₹12 तक अलग-अलग राज्य के हिसाब से हो सकती है गूगल पर आप अपने राज्य का बिजली का भाव प्रति यूनिट देख सकते हैं या फिर को कंपनी बिजली मुहैया करवा रही है उसकी वेबसाइट से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कितने यूनिट बिजली आपको मिल रही है।
उस हिसाब से अपने बिजली बिल को कैलकुलेट करने के लिए कुल यूनिट में एक यूनिट के कीमत का गुणा करके पता कर सकते हैं। इसे मान लीजिए कि मैं एक महीने में 60 यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया और हमारे यहां एक यूनिट बिजली की कीमत ₹9 है तो पूरे महीने का बिल कुल 60× 9=540₹ होगा।
निष्कर्ष।
हमे पूरा विश्वास है की आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि एक यूनिट कितना होता है और एक यूनिट में कितने वाट होते हैं तथा अपने उपकरण को कितनी देर तक चलने पर कितना यूनिट बिजली का बिल आएगा। यदि इससे जुड़ा आपके मन में कोई और सवाल है जिसका जवाब आपके यहां नहीं मिला तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
यदि इस लेख से आपको किसी कुछ सीखने को मिला तो इसे दूसरे लोगों के साथ हुई जरूर साझा करें क्योंकि आजकल लोग रिलीज के अलावा और कुछ नहीं सजा कर रहे हैं तो आप सबसे अलग बने और लोगों का ज्ञान वर्धन करने में अपना योगदान दें। धन्यवाद!
टिप्पणियाँ