जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज की इस लेख में हम लोग जानेंगे कि बिजली कैसे बनती है तथा बिजली बनाने की प्रक्रिया किस सिद्धांत पर कार्य करता है और बिजली कितने प्रकार से बनाई जाती है। इसके पहले वाले लेख में हम लोगों ने जाना था कि बिजली कितने प्रकार की होती है तथा AC और DC में क्या अंतर होता है और उनमें क्या गुण होता है यदि अभी तक आपने उसे लेख को नहीं पढ़ा है तो इसे पढ़ने के बाद उसे जरूर पढ़ें क्योंकि इससे आपको बिजली यानी कि इलेक्ट्रिसिटी को अच्छे से समझने में मदद मिलेगा। बिजली कैसे बनती है? Electricity kaise banti hai? हम सब जानते हैं कि बिजली जनरेटर से बनती हैं जैसे मोटर विद्युत ऊर्जा लेकर यांत्रिक ऊर्जा देता है ठीक इसी प्रकार एक जनरेटर यांत्रिक ऊर्जा लेकर विद्युत ऊर्जा देता है। कहने का अर्थ है कि यदि हमें बिजली चाहिए तो हमें जनरेटर के रोटर को घूमाना होगा यानी कि उसे यांत्रिक ऊर्जा देना ही होगा उसे यांत्रिक ऊर्जा हम पानी की मदद से दे सकते हैं हवा की मदद से दे सकते हैं भाप की मदद से दे सकते हैं या फिर अन्य इंजन से दे सकते हैं। सभी तरीको में एक ची...