जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज की इस लेख में हम लोग जानेंगे कि AI kya hai कैसे काम करता है तथा ai के क्या फायदे व नुकसान है और ai का उपयोग कहा जाता है या किया जा रहा है। क्या सच में ai नौकरियां खा जायेगा यदि हा तो कैसे, इन्ही सब सवालों के जवाब हम आज जानने वाले हैं। तो आइए शुरुआत से ही शुरू करते हैं और जानते हैं कि एआई क्या है। AI kya hai. Artificial intelligence in hindi. AI का फुल फ़ार्म Artificial intelligence होता है। AI एक कृत्रिम बुद्धि है दूसरे शब्दों में हम इसे बनवटी बुद्धि भी कह सकते हैं। जिसे वैज्ञानिकों ने इंसानों की तरह सोचने समझने व कार्य करने के लिए विकसित किया है हालाकि अभी यह पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया है। Ai कंप्यूटर साइंस की एक शाखा है AI के बारे में कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत ही पढ़ाया जाता है। ai सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच में ताल मेल बिठाकर काम करता है। Ai को मशीनों का दिमाग भी कहा जाता हैं। Artificial intelligence कंप्यूटर सिस्टम के विकास को संदर्भित करता है जो ऐसे कार्यों को कर सकता है जिन्हें करने के लिए आम तौर पर मान