जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम इस लेख में जानेंगे की फोटो पर सॉन्ग कैसे लगाए यदि आप भी अपने व्हाट्सएप में या फेसबुक पर अपने दोस्तों या परिचितों के स्टेटस और इस स्टोरी में फोटो पर सॉन्ग लगा देखते होंगे तो आपके मन मे भी ये सवाल आता होगा की अपनी फोटो पर सॉन्ग कैसे लगाते हैं यदि अभी तक आपको नही पता है कि फोटो पर सॉन्ग कैसे लगाते हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम इसी टॉपिक पर बात करने जा रहे तो आप बस पढ़ते रहिए। Photo par song kaise lagaye?अपनी फोटो पर सॉन्ग कैसे लगाए। फोटो पर सॉन्ग लगाने के लिए प्ले स्टोर पर बहुत से ऐप हैं जिनकी सहायता से आप अपने फोटो पर सॉन्ग लगा सकते हैं इसके विषय में नीचे विस्तार से बताया गया है फोटो पर सॉन्ग लगाने का ऑप्शन आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी मिलता है फेसबुक और इंस्टाग्राम में फोटो पर गाना लगाने के लिए अलग से कोई ऐप नही डाउनलोड करना पड़ता है फेसबुक में ये फीचर आपको स्टोरी में मिलता है जहा create story पर क्लिक करके आप फोटो सिलेक्ट कीजिए इसके बाद अपने मन पसन्द का गाना चुन कर शेयर स्ट...