जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे की पारले जी(Parle G) बिस्किट किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है, इसके पहले हमने आपको बताया था कि हिंदुस्तान युनिलीवर किस देश कि कंपनी है । आप सब ने बचपन में Parle-G बिस्किट तो जरूर खाया होगा भारत में मध्यम वर्ग में पैदा होने वाला हर एक बच्चा Parle-G का बिस्किट जरूर खाया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि पारले जी बिस्किट की शुरुआत कब हुई थी और किसने किया था यदि नहीं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में हम इन्हीं बातों पर विस्तार से चर्चा करेंग तो आइए देखते हैं.. Parle G से जुड़ी यादें! याद कीजिए बचपन के उन दिनों को जब हमें बिस्किट खाना होता था तो हम केवल ₹2 में Parle-G का एक पैकेट मिस्टर लेकर आते समय आराम से खाते थे और घर वालों को भी उसमें से खिला देते हैं यदि आप गांव में रहते हैं या पहले गांव में रहते थे तो आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा कि जब भी आपके यहां कोई रिश्तेदार आता था तो है Parle-G का बड़ा वाला पैकेट (5₹) लेकर आते थे और हमें उस एक पैक