सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Parle G कंपनी का मालिक कौन।और यह किस देश की कंपनी है।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे की पारले जी(Parle G) बिस्किट किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है,  इसके पहले हमने आपको बताया था कि हिंदुस्तान युनिलीवर किस देश कि कंपनी है ।   आप सब ने बचपन में Parle-G बिस्किट तो जरूर खाया होगा भारत में मध्यम वर्ग में पैदा होने वाला हर एक बच्चा Parle-G का बिस्किट जरूर खाया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि पारले जी बिस्किट की शुरुआत कब हुई थी और किसने किया था यदि नहीं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में हम इन्हीं बातों पर विस्तार से चर्चा करेंग तो आइए देखते हैं.. Parle G से जुड़ी यादें! याद कीजिए बचपन के उन दिनों को जब हमें बिस्किट खाना होता था तो हम केवल ₹2 में Parle-G का एक पैकेट मिस्टर लेकर आते समय आराम से खाते थे और घर वालों को भी उसमें से खिला देते हैं यदि आप गांव में रहते हैं या पहले गांव में रहते थे तो आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा कि जब भी आपके यहां कोई रिश्तेदार आता था तो है Parle-G का बड़ा वाला पैकेट (5₹) लेकर आते थे और हमें उस एक पैक

Oppo किस देश की कंपनी है। oppo का मालिक कौन है?

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर आपका बहुत बहुत स्वागत है आज हम इस लेख में जानेंगे कि दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी oppo किस देश कि कंपनी है। और इसका मालिक कौन है,ओप्पो कंपनी की स्थापना कब हुई किसने किया था और कहा किया था इसका मुख्यालय कहा स्थित हैं और भी बहुत कुछ।  इसके पहले हमने जाना था कि boAt कहा की कंपनी है तथा इसके मालिक कौन है । और आज इस लेख में आपको ओप्पो कंपनी से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे तो आइए जानते हैं। Oppo किस देश की कंपनी है|oppo कहा कि कंपनी है। Oppo चीन की बहुराष्ट्रीय मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी है। ओप्पो के प्रोडक्ट खास तौर स्मार्टफोन को दुनिया के सभी देश में लोगो द्वारा बहुत पसंद किए जाते है क्योंकि ओप्पो कम दाम में अच्छी फीचर्स के साथ साथ कैमरा,प्रोसेसर, बैटरी,और डिस्प्ले भी अच्छे क्वालिटी के देता है।  भारत में भी लोग ओप्पो के फोन को बहुत पसंद करते है लेकिन चीन की सरकार द्वारा भारत के साथ साथ सही व्यवहार न करने और सीमा विवाद की वजह से लोग चीन के सामानों का विरोध करते हैं हालांकि या पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाता है। क्यो

Hp का full form| HP कहा कि कंपनी है|इसका मालिक कौन है।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर एक बार फिर से आप सबका स्वागत है इसके पहले हमने आपको बताया था कि कौन सी मोबाइल कंपनी किस देश कि है और उनका मालिक कौन है ।आज हम जानेंगे कि HP kaha ki company hai. इसका फुल फॉर्म क्या होता है और इसका मालिक कौन है और भी बहुत कुछ बस बने रहिए हमारे साथ आप इस समय इस तरह की जानकारी के लिए सबसे अच्छे वेबसाइट पर है। HP kaha ki company hai|HP किस देश कि कंपनी है। HP अमेरिका की सूचान प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी है कंपनी का जन्म अमेरिका के एक कार गैरेज में 2 जुलाई 1939 में आज से लगभग 83 वर्ष पूर्व हुआ था इसे इसका स्थापना दिवस भी कहा जाता है।hp कंपनी की शुरुआत एक छोटे से गैरेज में हुई थी जो दुनिया बड़ी कंपनियों में सामिल हो गई है। भारत में इस कंपनी के लैपटॉप और प्रिंटर को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है आपने भी कही नही hp के laptop और प्रिंटर को जरूर देखा होगा या इस्तेमाल किया होगा । कंपनी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर,प्रिंटर,लैपटॉप,स्कैनर,फोन और भी बहुत कुछ बनाती हैं। HP कंपनी का मालिक कौन है।who is the owner of