सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Up board रिजल्ट कैसे चेक करे 2020(10 वी ,12 वी)

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप सब आज हम बात करने वाले हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 के विषय में जया क्यों किया जा रहा है यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट परीक्षा के बीच में ही कोरोना वायरस का प्रकोप जारी हो गया था। जिसकी वजह कुछ विषय का पेपर नहीं हो पाया था ।लेकिन कुछ ही विषय का पेपर बचा था। बाकी सब विषय का तो हो ही गया था। तो ऐसे में इस बार 2020 के यूपी बोर्ड रिजल्ट  बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस बार यूपी बोर्ड की कॉपियां में काफी देरी से चेक हुई है और रिजल्ट भी लेट आ रहा है तो सभी छात्र इंतजार में थे कि कब उनका रिजल्ट आएगा और अंदर से परेशान भी थे। लेकिन अब उनकी परेशानी दूर हो चुकी है क्योंकि 27 जून को दोपहर 12:00 बजे के लगभग यूपी बोर्ड 2020 का रिजल्ट आ रहा है दसवीं और बारहवीं का। ऐसे में आप सबसे पहले अपना रिजल्ट चेक करने का प्रयास करते हैं। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण रिजल्ट चेक करने काफी परेशानी होती है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करे । तो आइए देखते हैं..   10 वी का रिजल्ट कैसे चेक करे। 10वी का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको कहीं   जाने की आवश्यकता नहीं

WhatsApp me finger print lock कैसे लगाएं?

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग।                       आज हम बात करेंगे कि WhatsApp me finger print lockकैसे लगाएं। आज के समय में हम अपना ज्यादातर समय फेसबुक,व्हाट्सएप बीतता है। क्योंकि हम अपने दोस्तो के साथ चैटिंग करते रहते या फिर अपनी गर्लफ्रेंड 🤗🤗 के साथ यदि हम घर पर होते है तो कई बार हमारे घर के लोग हमारा फोन लेकर चलाने लगते या फिर आप के दोस्त  आपसे आपका फोन लेकर चलाने लगते है ।  ऐसे  में यदि ये लोग आपके फोन में व्हाट्सएप चैट को देख लेते या फिर आपकें वॉट्सएप कॉन्टेक्ट में से किसी का नंबर लेले या तो उस नंबर से किसी को कुछ मैसेज कर दे तो इसमें आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ है।  इन सबसे बचने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप में फिंगर प्रिंटLoCK जरूर लगाना चाहिए ।बल्कि  मेरे ख्याल से अपने फोन की डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के पासवर्ड को हमेशा कुछ दिनों के बाद बदलते रहना चाहिए तो आइए देखते हैं किWhatsapp me finger print Lockकैसे लगते है... WhatsApp me finger print lock kaise lagaye  सेटिंग सबसे पहले आप अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करिए अब दाए तरफ ऊपर की ओर तीन

एक फोन में दो WhatsApp,facebook,instagram,twitter कैसे चलाए ?

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है   आज हम बात करने वाले हैं कि एक फोन में दो व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं।क्योंकि हमारे पास मे WhatsApp, पर एक जनरल एकाउंट होता है। जिसपर हमारे  जान पहचान के लोग भी जुड़े होते है। ऐसे में यदि हमें किसी से कोई सीक्रेट बात करनी है जैसे बिज़नेस प्लान या किसी और कारण से तो हम अपने जनरल एकाउंट पर नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसमें  हमेशा मैसेज आते रहते हैं। तो हो सकता है कि हम इंपॉर्टेंट मैसेज को इग्नोर कर दे क्योंकि हमें लगेगा की जनरल मैसेज आया है या फिर यदि आपका ये एकाउंट आपके घर वाले भी चेक करते हैं तो आप को परेशानी हो सकती है।  लेकिन आपके पास कोई नया या पर्सनल प्राइवेट अकाउंट होगा तो इसके बारे किसी को जानकारी नहीं होगी तो ऐसे में आपका चैट सीक्रेट रहेगा और आपको यह पता रहेगा कि आपके पर्सनल अकाउंट में आपके काम की कोई मैसेज है या नहीं तो आइए देखते हैं कि एक फोन में दो व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं।     #whatsapp ke backgroundमें अपना फोटो कैसे लगाते हैं #imstagram से photo या video कैसे डाउनलोड करें #twitter से video कैसे डाउनलोड करें।    

Twitter से वीडियो कैसे डाउनलोड करें।

Twitter जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि twitter से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं .   मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि आप सब टि्वटर जरूर यूज करते होंगे क्योंकि यदि आप ट्विटर यूज नहीं करते तो इस समय इस पोस्ट को नहीं पढ़ रहे होते। ट्विटर को हम लोग अक्सर राजनीतिक चर्चाओं के लिए ज्यादा यूज करते हैं और फिर एक बार जब ट्विटर ओपन हो जाता है तो ट्वीट पढ़ना ट्वीट का जवाब देना और रिट्वीट करना चलता रहता है कभी-कभी इन्हीं ट्वीट्स के बीच में हमे ऐसा कोई वीडियो दिख जाता है जिस जो कि हमें बहुत पसंद आता है । या किसी और कारण से हम उस वीडियो को किसी और को दिखाना चाहते हैं अपने अकाउंट पर शेयर करना चाहते हैं या फिर किसी और प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर उस वीडियो को शेयर करना चाहते हैं तो हमें उस वीडियो को डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है। यदि बिना डाउनलोड किए शेयर करते हैं तो उसके साथ वह अकाउंट आईडी भी दिख जाता है जिस अकाउंट से उस वीडियो को पोस्ट किया गया था शेयर किया गया था। जबकि वीडियो डाउनलोड कर लेने पर ऐसा कुछ नहीं होता

अब स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी क्यों आती हैं।इसके क्या फायदे हैं 2021

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत हैआज हम बात करने वाले हैं कि अब स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी क्यों आती हैं ।यदि आप के पास कुछ साल पुराना फोन होगा तो उसने रिमूवेबल बैटरी लगी होगी। लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि अब लगभग सभी कंपनियों ने नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ अपने फोन को लांच कर रही है । आप सबके पास नॉन रिमूवेबल बैटरी वाला फोन तो जरूर होगा लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की सभी मोबाइल कंपनीया ऐसा क्यों कर रही हैं।जरूर सोचा होगा नहीं तो आप इस समय यह आर्टिकल नहीं पढ़ रहे होते। तो आइए देखते हैं कि अब स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी क्यो आती हैं.. Smartphone में non removable battery आने के कारण। अब स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी क्यों आती हैं? स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा फोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी देने के कई मुख्य व महत्वपूर्ण कारण है जिनके विषय में हमने यहां पर विस्तार चर्चा किया है फोन को वॉटरप्रूफ बनाने के लिए। अब लगभग सभी मोबाइल कंपनियां फोन को वॉटरप्रूफ बनाना चाहती हैं।यदि फोन में रिमूवेबल बैटरी होगा तो उसे  वॉटरप्रूफ नहीं बनाया जा सकता। नॉन रिमू

Mobile Phone के charger ka wire छोटा क्यों होता हैं।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है   आज   हम बात करने वाले की आज कल की मोबाइल के साथ  chargar का wire (केबल) छोटा क्यों होता हैं । यदि आपने नया फोन लिया होगा या फिर आप के आस पास किसी ने नया फोन लिया होगा तो आपने देखा कि उसके साथ जो चार्जर मिला हैं उस  charger ka wire काफी छोटा होगा।  जिससे आपको काफी दिक्कत होती है और गुस्सा भी आता होगा। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगा कि सभी मोबाइल कंपनियां जानबूचकर ऐसा करती हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों करती हैं मोबाइल कंपनीया। तो आइए देखते हैं कि मोबाइल कंपनियो  के charger ka wire छोटा क्यों होता हैं। Mobile Phone के charger ka wire छोटा क्यों होता हैं। 1. मोबाइल कंपनियां  फोन के चार्जर का वायर    इसलिए छोटा  देती है  कि आप अपने फोन को चार्जिंग में  लगा कर ज्यादा समय तक  यूज़  न  कर पाए । क्योंकि फोन चार्जिंग में लगाकर प्रयोग करनेे से फोन की बैटरी  जल्दी खराब हो जाती है। और मोबाइल चार्जिंंग में लगाकर  यूज़ करने से मोबाइल गर्म भी हो जााता है।  2. फोन चार्ज में लगाकर यूज करने से आपका फोन काफी देरी से चार्ज ह

Mitron ऐप में वीडियो कैसे अपलोड करे ।

जय हिन्द दोस्तो कैसे है आप लोग आज हम बात करने वाले हैं कि mitron app में वीडियो कैसे अपलोड करते हैं। जी हां दोस्तों कुछ दिन पहले ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया था। हालाकि उस समय लोगों का यह कहना था की  प्ले स्टोर ने इसइसे आपको इसलिए रिमूव कर दिया क्योंकि यार चाइना के दिग्गज कंपनी टिक टॉक ऐप को टक्कर दे रहा था। इसको लेकर प्ले स्टोर की भारत में काफी आलोचना भी हुई थी। जबकि  प्ले स्टोर का  कहना था कि इसमें कुछ टेक्निकल खामियों की वजह से इस ऐप को रिमूव किया गया था। और गूगल प्ले स्टोर ने कंपनी के साथ मिलकर ऐप की खामियों को दूर करने का भरोसा दिया था। और अब इसकि सारी खामियों को दूर कर लिया गया है। यह प्ले स्टोर पर फिर से अवेलेबल है। और अब आप इस को आसानी से play Store से इंस्टॉल कर सकते हैं। या फिर आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी mitron app को डाउनलोड कर सकते हैं।click Here  👈👈👈👈👈👈👈👈👈 खास बात यह भी है कि इस ऐप की रेटिंग कम नहीं हुई है । शुरू शुरू में जोगिया एप प्ले स्टोर पर डाला गया था।तो इसमें वीडियो अपलोड करने और वीडियो को लाइक करने में प्रॉब्लम हो रही थी