जय हिन्द दोस्तो कैसे है आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Sony kaha ki company hai. आप सब जानते होंगे कि भारत में भी एक सोनी कंपनी है जो tv चैनल के रूप मे कार्य करती है और एक sony कंपनी है जो मोबाइल ,टीवी, कैमरा,हेडफोन आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचती है इस लेख में हम सोनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी और सोनी टीवी कंपनी दोनो के बारे मे बात करेंगे। हम सबसे ने सोनी कंपनी के प्रोडक्ट को देखा है और हमने से कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो सोनी कंपनी द्वारा निर्मित फोन ,कैमरा या दूसरे सामान का उपयोग कर रहे होंगे। परंतु क्या आप जानते है की सोनी किस देश की कंपनी है यदि नहीं तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है इसमें सोनी कंपनी से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है।आप बस पढ़ते रहिए.. Sony किस देश की कंपनी है। Sony kaha ki company hai. सोनी जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी है यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे - mobile, camera, TV, headphones, earphone, AC आदि बेचने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनीयो में से एक है सोनी कंपनी द्वारा निर्मित उत्पाद अच्छी गुणवत्ता के होते है और उन पर आसानी से भरोसा किय...