जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज की इस लेख में हम लोग जानेंगे कि voltage क्या है। और वोल्टेज की परिभाषा क्या होती है तथा या उत्पन्न कैसे होता है व वोल्टेज का सूत्र और मात्रक क्या है क्या यह एक सदिश राशि है या अदिश राशि आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में। वोल्टेज क्या है। What is voltage in hindi. वोल्टेज एक विशेष प्रकार का प्रेशर है जो इलेक्ट्रोनों और आवेशो पर लगता है जिसके कारण इलेक्ट्रॉन व आवेश गति करते है। हम जानते हैं कि सभी चालक पदार्थ में बहुत अधिक मात्रा में इलेक्ट्रॉन होते हैं और इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह को ही विद्युत धारा कहा जाता है लेकिन ये इलेक्ट्रॉन खुद से प्रभावित नहीं होते हैं इन्हें प्रवाहित कराने के लिए इनके ऊपर एक बल लगाया जाता है जिससे हम वोल्टेज कहते है। यह इलेक्ट्रॉनिक को धक्का देता है। वोल्टेज उत्पन्न कैसे होता है: वोल्टेज आवेश के कारण उत्पन्न होता है या आवेशों में अंतर के कारण उत्पन्न होता है। और आवेश को रासायनिक क्रिया या भौतिक क्रिया द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है। या दूसरे शब्दो में कहे तो वोल्टेज विभवांतर के कारण ...