वॉट्सएप के बैकग्राउंड में अपना फोटो कैसे लगाएं।How to attach a photo in WhatsApp background

जय हिंद दोस्तो कैसेे है आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि व्हाट्सएप के बैकग्राउंड में अपना फोटो कैसे लगाएं आज के समय में हमारा फोन हमेशा हमारे पास में होता है ।चाहे हम कीसी पार्टी में हो या फिर अपने क्लास में ऐसे में हम अपने फोन को हमेशा दूसरो से अलग व अच्छा दिखाने का प्रयास करते हैं। लोगो का अधिकतर समय फेसबुक ,वॉट्सएप और यूट्यूब पर बीतता है ।तो यदि आप सच में अपने फोन को दूसरो से अलग देखना और दिखाना चाहते है तो इन सभी ऐप्स कि सेटिंग में जाकर इनको और बेहतर लुक देना होगा ऐसे आपको इन ऐप्स कि सेटिंग के बारे जानकारी होनी चाहिए।यदि आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं।क्योंकि हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने वॉट्सएप कि बैकग्राउंड में अपना फोटो लगा सकते हैं। तो आइए देखते हैं। Whatsapp के बैकग्राउंड में अपना फोटो कैसे लगाए? १.वॉट्सएप ओपन करे । सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप ओपन करिए अब व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपको ऊपर की ओर दाए तरफ थ्री डॉट दिखेगा ।इसपर क्लिक करें और फिर सेटिंग में जाए । सेटिंग में जाने पर आपको एक नया इंटरफेस दिखेगा इसमें से आपको चैट