जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आकाशीय बिजली या आसमानी बिजली क्यों गिरती है और कैसे गिरती हैं इससे बचने के क्या उपाय है तथा बादलों के कड़कने की आवाज कैसे आती हैं। इन सभी सवालों का जवाब आपको इस लेख में एकदम सरल व आसान भाषा में मिल जाएंगे तो बने रहिए हमारे साथ। जब बारिश के मौसम में बिजली कड़कती है तब हम सब आपस में एक दूसरे से जरूर पूछते हैं कि यह बिजली कैसे कड़कती है और बादलों से आवाज कैसे आती है परंतु हममें से किसी को इसका सही जवाब पता नहीं होता है और बारिश खत्म होते ही हमारी यह जिज्ञासा भी खत्म हो जाती है और अगली बार फिर से हम यही सवाल पूछते रहते हैं परंतु इस लेख को पढ़ने के बाद आप इन सभी सवालों के जवाब देने वाले बन जाएंगे। बिजली क्यों गिरती है। बिजली कैसे गिरती है। आकाशीय बिजली को अंग्रेजी में lightning कहते हैं। आपने देखा होगा की आसमानी बिजली हमेशा बारिश के दिनों में ही गिरती है जब आसमान में बहुत सारे घने बादल होते है। ये बादल सामान्यतः जमीन से 10 किलोमीटर ऊपर होते हैं। जब समुद्र का पानी गर्म होकर भाप बनकर जब ऊपर उठता ...