संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

व्हाट्सएप और टेलीग्राम में क्या अंतर है? और ये कहां की कंपनिया है। Hindime

चित्र
  जय हिंद दोस्तों कैसे है आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम में क्या अंतर हैं । आप लोग व्हाट्सएप का प्रयोग तो बहुत पहले से कर रहे होंगे दूसरे शब्दों में कहें तो आपके हाथ में जब से स्ममार्ट्फोन आया होगा तब से आप व्हाट्सएप चला रहे होंगे। व्हाट्सएप का उपयोग हम लोग फोटो  वीडियो,ऑडियो,pdf ,को एक दूसरों के साथ शेयर करने के लिए और मैसेजिंग करने के लिए प्रयोग करते हैं लेकिन अब इसका दायरा काफी हद तक बढ़ गया है। अब व्हाट्सएप का उपयोग पैसे कमाने और प्रोडक्ट बेचने और खरीदने के लिए भी किया जाता है जिसकी वजह से इस पर लोग अपना अधिक से अधिक समय दे रहे है  इसको टक्कर देने के लिए प्ले स्टोर पर बहुत से एप आए हैं जिनमे से टेलीग्राम सबसे अच्छा है आइए जानते है  व्हाट्सएप और टेलीग्राम मेंं क्या अंतर  है?। व्हाट्सएप और टेलीग्राम में क्या अंतर है? व्हाट्सएप और टेलीग्राम में कई अंतर हैं जिनको नीचे पॉइंट में समझाया गया है   व्हाट्सएप और टेलीग्राम में मुख्य अंतर यह है कि आप व्हाट्सएप में स्टेटस लगा सकते हैं जो टेलीग्राम में  स्टेटस का कोई ऑप्शन नहीं मिल

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Train में कितने डिब्बे होते हैं। एक डिब्बे में कितनी सीट होती हैं।

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.