जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप सब Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम Email और Gmail के बारे में जानेंगे साथ ही इस लेख में हम यह भी जानेंगे कि email aur gmail में क्या अंतर होता है आप लोगों ने बहुत लोगों को Email किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि E mail और Gmail में क्या अंतर है। यदि नहीं तो आज का हमारा ये लेख आपके लिए है क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि Email किसे कहते है और Gmail किसे कहते हैं और साथ ही आप यह भी जान जाएंगे कि ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है?(email and gmail difference in hindi) तो आइए देखते हैं जीमेल और ईमेल में अंतर जानने से पहले हमें Email किसे कहते है। और Gmail किसे कहते हैं इन्हें जानना होगा। यदि आपको ये पता चल गया कि ईमेल क्या हैं और जीमेल क्या है तो आप खुद ही इन दोनो में अंतर को बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं। 1.Email किसे कहते हैं। . ईमेल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, डेस्कटॉप आदि का उपयोग करके इंटर...