जय हिन्द दोस्तो कैसे आप सब आज हम बात करने वाले हैं की किसी फोटो से उसकी पूरी जानकारी कैैसे प्राप्त कर सकते हैं। जी हां दोस्तो केवल फोटो कि सहायता से आप उसकी पूरी details निकाल सकते है कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास केवल एक फोटो होता है लेकिन ये नहीं पता होता है कि ये फोटो किसका है। या फिर किसी मूवी का फोटो होता है तो ये नहीं पता चलता है कि कौन सी मूवी का फोटो है।ऐसे में हम सोच सोच कर परेशान हो जाते है लेकिन हमे कुछ पता नहीं चलता है ।यदि आपके पास भी ऐसा कोई फोटो है तो आपको ज्यादा सोचने कि जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की kisi bhi photo ki details kaise nikalate hai?
किसी भी photo की details कैसे निकाले ?
१.सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करिए क्रोम ब्राउज़र ओपन करिए
2. इसके बाद उसमें गूूूगल ओपन करिए
3. अब आपको ऊपर की ओर दाए तरफ कोने में थ्री डॉट दिखेगा उसपर क्लिक करके आपको desktop site ऑन कर लेना है ।
आपको समझाने में आसानी हो इसलिए नीचे स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट भी दिखाया जा रहा है। आप इन स्क्रीनशॉॉट को देखकर आसानी से समझ सकते हैं।
4.डेस्कटॉप साइट अनेबल होने के बाद पेज
को थोड़ा सा ज़ूम करिए ज़ूम करने पर दायी तरफ ऊपर की ओर आपको अंग्रेजी में image लिखा दिखेगा । उस पर क्लिक करने पर गूगल के सर्च बॉक्स में आपको कैमरे का आइकन दिखाई देने लगेगा ।
5. अब कैमरे के आइकन पर क्लिक करिए कैमरे के आइकन पर क्लिक करने के बाद अपलोड एन इमेज का ऑप्शन आएगा । अपलोड इमेज पर क्लिक करेंगे तो नीचे चूज फाइल का ऑप्शन आएगा।


जैसे -हमने एक फटो लिया जो कि एक लड़की की है । यह फोटो मैंने एक वेब सीरीज से स्क्रीनशॉट लिया है। शुरू में मुझे भी यकीन नहीं था लेकिन जब मैंने यह फोटो अपलोड किया तो एकदम रियल जानकारी मेरे सामने आई जोकिं बहुत ही आश्चर्यजनक था क्योंकि मैंने पहली बार किसी फोटो से उसका details निकाला है जो फोटो हमने upload किया था वह आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है और उसके बाद आपको रिजल्ट भी स्क्रीनशॉट में नीचे ही देखने को मिलेगा
यह फोटो हमने पंचायत वेब सीरीज की आखिरी एपिसोड में से स्क्रीनशॉट लिया था। और जब हमने इस फोटो को गूगल पर अपलोड किया तो इस फोटो की सारी जानकारी हमारे सामने आ गई बल्कि इसकी पर्सनल डिटेल भी आ गया इसका नाम क्या है फेसबुक अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलेटेड इंफॉर्मेशन मिल गया ।
अब आप इसका रिजल्ट देखिए 👇👇👇
तो देख सकते हैं रिजल्ट आपके सामने हैं
स्क्रीनशॉट में जो नंबरिंग किए गए हैं वह केवल स्टेप को दर्शाने के लिए किया गया। ताकि आप को समझने में आसानी हो।
यदि आपको इसमें कहीं त्रुटि दिखाई दे या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद!
टिप्पणियाँ