फोन का लोकेशन।
दोस्तों आज हम बात करने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट पर क्योंकि हमें अपना फोन सबसे प्यारा होता है कई बार हमारा फोन हमारे घर में इधर उधर हो जाता है। बहुत खोजने पर भी नहीं मिलता है। आज हम इस समस्या को खत्म कर देंगे हम जिस विधि से आपके फोन की लाइव लोकेशन देखने का तरीका बता रहे हैं उस विधि से आप बीना अपने फोन को छुए अपने फोन में रिंगटोन बजा सकते हैं या मैसेज छोड़ सकती है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से आप अपने खोए हुए फोन को भी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं तो आइए देखते हैं,
खोए हुए फोन को कैसे ढूढे ,उसका लोकेशन कैसे देखे?
1. डाउनलोड एप्।
सबसे पहले आपको एक ऐप इंस्टॉल करना है। जिसका नाम Google find my device है।यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। प्ले स्टोर में जाने बाद आपको सर्च करना है। Google find my device इस ऐप का लोगो नीचे दिखाया गया है।स्क्रीनशॉट में आपको जो लोगों को दिखाया गया है वही ऐप को इंस्टॉल करना है या फिर इस लिंक पर क्लिक करके ऐप को इंस्टॉल कर सकता हैclickHere screenshot 👇👇👇👇👇👇👇

इस ऐप को 100M से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है ।
2.ऐप ओपन करे।
ऐप इंस्टाल होने के बाद आपको ऐप ओपन करना है ।अब आपके सामने जो इंटरफेस दिखाई देगा उसमें पहला रहेगा Continue as your name और दूसरा ऑप्शन Sing in as guest तो आपको continue as your name पर क्लिक करना है । Your name के स्थान पर आपका नाम रहेगा। उस पर क्लिक करते ही आपको अपना ईमेल डालना होगा। और उसके बाद पासवर्ड हो सके तो आप गूगल वाला ईमेल और पासवर्ड यूज कर सकते हैं। पासवर्ड डालने के बाद आपको साइन इन करना है साइन इन करते ही आपको आपके फोन का लाइव लोकेशन मैप पर दिखाई देने लगेगा और आपके फोन में कितना परसेंट बैटरी है। यह भी दिखेगा। screenshot 👇👇👇👇👇👇👇👇👇
3.खोए हुए फोन का लाइव लोकेशन।
खोए हुए फोन के लाइव लोकेशन को देखने के लिए किसी के भी फोन में इस ऐप को डाउनलोड करके continue as guestपर क्लिक करके आपने अपने खोए हुए फोन में जो ईमेल और पासवर्ड डाला है वहीं ईमेल और पासवर्ड आपको इसमें डालकर Next पर क्लिक करिए और फोन का लोकेशन ऑन कर दीजिए कुछ ही देर में मैप पर आपके फोन का लाइव लोकेशन शो हो जाायेगा ।आप यहां से अपने फोन को लॉक भी कर सकते हैं। Screenshot 👇 👇👇
4.घर में खोए फोन को कैसे ढूंढे।
दोस्तों कई बार हमारा फोन अपने ही घर में कहीं खो जाता है और बहुत ढूंढने के बाद भी नहीं मिलता है ऐसे में यह ऐप आपको अपने फोन तक पहुंचाएगा इसमें भी आप किसी के फोन में google find my deviceऐप को डाउनलोड करके ऐप ओपन करने के बाद continue as guest पर क्लिक करके आपने अपने फोन में जो ईमेल और पासवर्ड यूज किया था वहीं ईमेल पासवर्ड इसमें डाल करNext ,पर क्लिक कर दीजिए अब फोन में Location दिखाने लगेगा ठीक इसी के नीचे आपको play sound का ऑप्शन मिलेगाबिस पर क्लिक करके आप अपने फोन में रिंग टोन बजा सकते हैं ।यदि आपका फोन साइलेंट मोड में है तो भी आपके फोन में टोन बजेगा । screenshot 👇👇👇👇👇
यह एक बार में 25 से 30के लिए बजता है आप इसको जितनी बार चाहे उतनी बार बजा सकते है।जब तक कि आप अपने फोन को खोज नहीं लेते ।
इस ऐप को आप अपने फोन में हाइड करके रखे ताकि किसी को इसका पता ना चले यदि आपका फोन खो भी जाता है तो कोई इस ऐप को डिलीट नहीं कर पाएगा
यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो कोई भी आपका फोन चुरा कर इस ऐप को डिलीट कर देगा तो आपको आपके फोन की लोकेशन नहीं मिलेगा इसलिए इस ऐप को अपने फोन में हाइड करके रखिए।
टिप्पणियाँ