जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग। आज हम बात करेंगे कि WhatsApp me finger print lockकैसे लगाएं।
आज के समय में हम अपना ज्यादातर समय फेसबुक,व्हाट्सएप बीतता है। क्योंकि हम अपने दोस्तो के साथ चैटिंग करते रहते या फिर अपनी गर्लफ्रेंड 🤗🤗 के साथ यदि हम घर पर होते है तो कई बार हमारे घर के लोग हमारा फोन लेकर चलाने लगते या फिर आप के दोस्त आपसे आपका फोन लेकर चलाने लगते है ।
ऐसे में यदि ये लोग आपके फोन में व्हाट्सएप चैट को देख लेते या फिर आपकें वॉट्सएप कॉन्टेक्ट में से किसी का नंबर लेले या तो उस नंबर से किसी को कुछ मैसेज कर दे तो इसमें आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ है।
इन सबसे बचने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप में फिंगर प्रिंटLoCK जरूर लगाना चाहिए ।बल्कि मेरे ख्याल से अपने फोन की डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के पासवर्ड को हमेशा कुछ दिनों के बाद बदलते रहना चाहिए तो आइए देखते हैं किWhatsapp me finger print Lockकैसे लगते है...
WhatsApp me finger print lock kaise lagaye
सेटिंग
सबसे पहले आप अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करिए अब दाए तरफ ऊपर की ओर तीन डॉट दिखेगा इस पर क्लिक करें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करिए अब आपके प्रोफाइल के नीचे कुछ ऑप्शन मिलेंगे इनमें से आप Account पर क्लिक करें
Account.
जब आपAccount पर क्लिक करेंगे तो आपके एक नया interface आएगा यहां से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर सकते है या mobile number बदल सकते है।लेकिन हमें फिंगर प्रिंट लॉक लगाना है इसलिए हम Privacy पर क्लिक करेंगे।
Privacy. यहां से आप अपने व्हाट्सएप में फिंगर प्रिंट लॉक आसानी से लगा सकते हैं और यहां से आप कई प्रकार की सेटिंग कर सकते हैं जैसे कि आपका प्रोफाइल कौन देेख सकता है और कौन नहीं देख सकता है । इसी तरह आप अपने स्टेटस की भी सेटिंग कर सकते हैं कि कौन आपका स्टेटस देख सकता हैैै और कौन नहीं देख सकता है। और लोकेशन की भी सेटिंग कर सकते हैं
सबसे नीचे आपको fingerprint lockका ऑप्शन मिलेगा यहां पर या डिसएबल होता है हमें अपने व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए इसे अनेबल करना होता है तो उस पर क्लिक करके हम इसको अनेबल कर लेंगे जैसे ही आप उसको अनेबल करेंगे यहां आपका फिंगरप्रिंट मांगेगा और जवाब ना फिंगरप्रिंट लगा देंगे तो यह आप से पूछेगा कि आप अपने व्हाट्सएप को कितने समय में लॉक करना चाहते हैं यदि आप चाहते है की प्रयोग करने के तुरंत बाद ही आपका व्हाट्सएप लॉक हो जाए तो इसके लिए आपको इमीडीएटली पर क्लिक करना होगा
या फिर आप 1 मिनट बाद लव करना चाहते हैं तो आफ्टर 1 मिनट पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपके व्हाट्सएप में Fingerprint Lock लग गया है
Last seen कैसे छिपाए ।
यदि आप अपने व्हाट्सएप में last seen छुपाना चाहते last seen। कहने मतलब ये है कि यदि आप चाहते हैं कि आप कब एक्टिवेट थे इसके बारे में किसी को पता ना चले तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप के सेटिंग में जाना होगा ।
सेटिंग में जाने के बाद अकाउंट पर क्लिक करिए अकाउंट में जाने के बाद आप privacy पर क्लिक करिए. जैसे ही आप Privacy पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो नया पेज आएगा उसमें सबसे ऊपर ही आपको last seen लिखा दिख जाएगा ।
जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेगा 1. everyone. 2.my contacts. 3. Nobody
तो यदि आप चाहते है कि आपका Last seen हर कोई देखे तो इसके लिए आप everyone पर क्लिक कर दीजिए।
या फिर आप चाहते हैं कि आपका last seen वही लोग देख पाए जिन का contacts नंबर आपके फोन में सेव है तो इसके लिए आप my contacts पर क्लिक कर दीजिए
यदि आप चाहते हैं कि आपका last see कोई ना देख पाए तो आप , Nobody पर क्लिक करिए।
अब आपका Last seen किसी को नहीं दिखेगा।
इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप के सेटिंग में जाकर लास्ट सीन को छुपा सकते हैं।
यदि आप व्हाट्सएप की और सेटिंग के विषय में जानना चाहते हैं या फिर किसी और को चलाने में आपको कोई दिक्कत या परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेंगे।
और आपको हमारा या आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताएं।
धन्यवाद!🙏🏼🙏🏼
टिप्पणियाँ