किसी भी photo की details निकाले 2सेकंड में।


जय हिन्द दोस्तो कैसे आप सब आज हम बात करने वाले हैं की किसी  फोटो  से  उसकी पूरी जानकारी कैैसे  प्राप्त कर सकते हैं। जी हां  दोस्तो केवल फोटो कि सहायता से आप  उसकी पूरी details निकाल सकते है कई बार  ऐसा होता है कि हमारे पास केवल एक फोटो होता है लेकिन ये नहीं पता होता है कि ये फोटो किसका है।  या फिर किसी मूवी का फोटो होता है तो ये नहीं पता चलता है कि कौन सी मूवी का फोटो है।ऐसे में हम सोच सोच कर परेशान हो जाते है लेकिन हमे कुछ पता नहीं चलता है ।यदि आपके पास भी ऐसा कोई फोटो है तो आपको ज्यादा सोचने कि जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको  बताएंगे की kisi bhi photo ki details kaise nikalate hai?

किसी भी photo की details कैसे निकाले ?

१.सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करिए क्रोम ब्राउज़र ओपन करिए 

2. इसके बाद उसमें गूूूगल ओपन करिए

3. अब आपको ऊपर की ओर दाए तरफ कोने में थ्री डॉट दिखेगा उसपर क्लिक करके आपको desktop site ऑन कर  लेना है । 

आपको समझाने में आसानी हो इसलिए नीचे स्टेप बाय स्टेप  स्क्रीनशॉट भी दिखाया जा रहा है। आप इन  स्क्रीनशॉॉट को देखकर आसानी से समझ सकते हैं।

Kisi-bhi-photo-ki-details-kaise-nikale



4.डेस्कटॉप साइट अनेबल होने के बाद  पेज 
 को थोड़ा सा ज़ूम करिए ज़ूम करने पर दायी तरफ ऊपर की ओर आपको अंग्रेजी में image लिखा दिखेगा । उस पर क्लिक करने पर गूगल के सर्च बॉक्स में आपको कैमरे का आइकन दिखाई देने लगेगा । 

Kisi-bhi-photo-ki-details-kaise-nikale
Add caption

5. अब कैमरे के आइकन पर क्लिक करिए कैमरे के आइकन  पर क्लिक करने के बाद अपलोड एन इमेज  का ऑप्शन आएगा ।  अपलोड इमेज पर क्लिक करेंगे तो नीचे चूज फाइल का ऑप्शन आएगा।

Kisi-bhi-photo-ki-details-kaise-nikale
  ऊपर स्क्रीनशॉट में जैसा दिखाया गया है । चूज फाइल पर  क्लिक करके फाइल में से  जिस भी  फोटो  के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । उसे सेलेक्ट कर लीजिए select करने केे बाद जैसे ही आप की photo upload हो जाएगी कुछ नहीं देर मेंं आपको उस फोटो की सारी details आपके होम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
Kisi-bhi-photo-ki-details-kaise-nikale


जैसे -हमने एक फटो लिया जो कि एक लड़की की है । यह फोटो मैंने एक वेब सीरीज से स्क्रीनशॉट लिया है। शुरू में मुझे भी यकीन नहीं था लेकिन जब मैंने यह फोटो अपलोड किया तो एकदम रियल जानकारी मेरे सामने आई जोकिं बहुत ही आश्चर्यजनक था क्योंकि मैंने पहली बार किसी फोटो से उसका details निकाला है जो फोटो हमने upload किया था वह आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है और उसके बाद आपको रिजल्ट भी स्क्रीनशॉट में नीचे ही देखने को मिलेगा
Kisi-bhi-photo-ki-details-kaise-nikale


यह फोटो हमने पंचायत वेब सीरीज की आखिरी एपिसोड में से स्क्रीनशॉट लिया था। और जब हमने इस फोटो को गूगल पर अपलोड किया तो इस फोटो की सारी जानकारी हमारे सामने आ गई बल्कि इसकी पर्सनल डिटेल भी आ गया इसका नाम क्या है फेसबुक अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलेटेड इंफॉर्मेशन मिल गया ।

अब आप इसका रिजल्ट देखिए 👇👇👇
Kisi-bhi-photo-ki-details-kaise-nikale


तो देख सकते हैं रिजल्ट आपके सामने हैं



स्क्रीनशॉट में जो नंबरिंग किए गए हैं वह केवल स्टेप को दर्शाने के लिए किया गया। ताकि आप को समझने में आसानी हो।

यदि आपको इसमें कहीं त्रुटि दिखाई दे या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।



धन्यवाद!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

भारत की मोबाइल कंपनी कौन सी है? Indian mobile company list.

Train me 2s ka matlab| क्या होता है जाने हिंदी में।