जय हिन्द दोस्तो कैसे है आप लोग आज हम बात करने वाले हैं कि mitron app में वीडियो कैसे अपलोड करते हैं। जी हां दोस्तों कुछ दिन पहले ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया था। हालाकि उस समय लोगों का यह कहना था की प्ले स्टोर ने इसइसे आपको इसलिए रिमूव कर दिया क्योंकि यार चाइना के दिग्गज कंपनी टिक टॉक ऐप को टक्कर दे रहा था। इसको लेकर प्ले स्टोर की भारत में काफी आलोचना भी हुई थी। जबकि प्ले स्टोर का कहना था कि इसमें कुछ टेक्निकल खामियों की वजह से इस ऐप को रिमूव किया गया था। और गूगल प्ले स्टोर ने कंपनी के साथ मिलकर ऐप की खामियों को दूर करने का भरोसा दिया था। और अब इसकि सारी खामियों को दूर कर लिया गया है। यह प्ले स्टोर पर फिर से अवेलेबल है। और अब आप इस को आसानी से play Store से इंस्टॉल कर सकते हैं। या फिर आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी mitron app को डाउनलोड कर सकते हैं।clickHere 👈👈👈👈👈👈👈👈👈
खास बात यह भी है कि इस ऐप की रेटिंग कम नहीं हुई है । शुरू शुरू में जोगिया एप प्ले स्टोर पर डाला गया था।तो इसमें वीडियो अपलोड करने और वीडियो को लाइक करने में प्रॉब्लम हो रही थी। इन्हें टेक्निकल खामियों की वजह से प्लेस्टोर ने इस ऐप को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया था लेकिन अब इन खामियों को दूर कर लिया गया है और अब आप आसानी से अपने वीडियो को इस ऐप में अपलोड कर सकते हैं। और आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि mitron app में अपने वीडियो को कैसे अपलोड करें। तो आइए देखते हैं..👇👇👇👇
1.ओपन mitron app
सबसे पहले आप अपने फोन में मित्रों ऐप को ओपन करिए। एप ओपन करने के बाद फोन के होम स्क्रीन पर नीचे की ओर म्यूजिक का आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक करिए 👇👇👇
Add caption |
म्यूजिक के आइकन पर क्लिक करने के बाद वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आएगा वीडियो रिकॉर्डिंग बटन के बगल में अपलोड का ऑप्शन दिखेगा जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ताकि फोन की सारी वीडियोस आ जाएंगे । अब आप इनमें से जो भी वीडियो अपलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
2.म्यूजिक जोड़ें ।
जैसे ही आप वीडियो पर क्लिक करेंगे आपको म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा यह से आप अपनी वीडियो में जो भी म्यूजिक एड करना चाहते हो यहां से एड कर सकते है ।
3.फिल्टर
इसके बाद Next पर क्लिक करिए नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद यदि हम अपने वीडियो को फिल्टर करना चाहते हैं तो यहां से कई प्रकार के फिल्टर यूज़ करके एडिट कर सकते हैं।
4.अपलोड वीडियो
अब एक बार फिर next पर क्लिक करिए । अब आप यहां से अपनी वीडियो में डिस्क्रिप्शन ऐड कर सकते हैं जो भी कुछ अप लिखना चाहते हैं यहां पर लिखकर यानी कि Discription में ऐड करके Post video पर क्लिक कर दीजिए। पोस्ट वीडियो पर क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद ही आप का वीडियो mitron app पर अपलोड हो जाएगा।
अब यदि आप अपने अपलोड किए गए वीडियो को देखना चाहते हैं तो mitron app के होम स्क्रीन पर आइए।और यहां नीचे दाएं तरफ प्रोफाइल का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप अपनी सारी वीडियो को देख सकते हैं।👇👇👇👇👇
अभी भी इस ऐप में कुछ कमियां है। जिनको दूर करना बहुत ही आवश्यक है।
जैसे इसमें आपको यह नहीं पता चलेगा कि टोटल लाइक्स कितने हुए यदि आपको जानना है कि वीडियो में टोटल कितने लाइक है तो उसके प्रोफाइल में जाना पड़ेगा। जोकि कंटेंट क्रिएटर के लिए बहुत निराश करने वाली बात है। क्योंकि जब यूजर को आपकी वीडियो पर लाइक्स की संख्या ही नहीं दिखेगी तो आप को फॉलो करने से पहले काफी सोचेगा। हालांकि आपके वीडियोस पर लाइक होते हैं लेकिन इस समय इस ऐप में प्रॉब्लम यह है कि एक्चुअल लाइक्स दिख नहीं रहे हैं प्रजेंट टाइम में,
और इसमें आपको म्यूजिक लिमिटेड मिल रहा है।इसका मतलब है कि यदि आप अपना वीडियो फोन में बना रहे हैं तो आपको बहुत ही कम म्यूजिक मिलेंगे मैं वीडियो में लगाने के लिए
मेरे ख्याल से ऐसे ऐप में एक डिसलाइक बटन होना चाहिए। क्योंकि कुछ लोग कुछ भी बनाकर अपलोड देते हैं। और वह पॉपुलर हो जाते हैं क्योंकि यूजर के सामने और कोई ऑप्शन ही नहीं रहता लाइक करने के अलावा। और ना चाहते हुए भी हमें ऐसे वीडियो देखने पड़ते हैं।
यदि आपको इस ऐप से जुड़ी कोई भी परेशानी है ।तो मैं कमेंट करके जरूर बताएं।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼
टिप्पणियाँ