जय हिंद दोस्तो कैसे है आप लोग
आज हम बात करने वाले हैं Twitter के बारे में की ट्विटर क्या है ? और इसको कैसे चलाते हैं। यदि आप राजनीति में रुचि रखते हैं तो आपको ट्विटर का उपयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि यहां पर हर राजनतिक पार्टीयों के नेताओ का अकाउंट उपलब्ध है जिसकी वजह से आज के समय राजनीतिक पार्टी के नेता एक दूसरे से सवाल जवाब करने के लिए इस प्लेफॉर्म का प्रयोग करते हैं।
और कुछ समय से इसका उपयोग प्रचार के लिए भी किया जा रहा है।क्योकि ट्वी्टर पर आम आदमी भी आपना अकाउंट बना सकता है। और वह जिसेे चाहे उससे फॉलो भी कर सकता है। Twitter पर केवल राजनीति ही नहीं बल्कि हर छेत्र के लोगों का अकाउंट है ।जैसे -फिल्मी स्टार, खिलाड़ी , उद्योगपति , आदि।
Twitter क्या है?
ट्विटर एक अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग app व साइट है, जिस पर उपयोगकर्ता "ट्वीट" कर संदेशों को पोस्ट और शेयर करते हैं। रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता ट्वीट को पोस्ट, लाइक और रीट्वीट कर सकते हैं,ट्विटर का पुराना नाम twitch था जिसको बाद में बदल कर ट्विटर कर दिया गया।
ट्विटर कब बना था
इसकी स्थापना 21मार्च 2006 को हुई थी।इसका हेडक्वार्टर सैन फ्रैंसिस्को केलिफेनिया अमेरिका में है ट्विटर को चार लोगो ने मिल कर बनाया था ।जिनके नाम jack dorsey ,noah glass ,biz stone ,evan williams ,है।
ट्विटर उपयोग कौन कर सकता है
ट्विटर का प्रयोग 13 साल से उपर के लोग कर सकते बिना रजिस्टर्ड लोग केवल इसमें ट्वीट और ट्रेंड्स को देख सकते है जबकि ट्विटर में रजिस्टर्ड लोग इसमें ट्वीट ,लाइक,शेयर,रीट्वीट,और हैशटैग का भी प्रयोग कर सकते हैं।
ट्विटर का मालिक कौन हैं
ट्विटर का मालिक jack dorsey को माना जाता है क्योंकि ये ट्विटर के CEO के तौर पर 2015 से काम कर रहे हैं
Twitter में एक दिन में कितने लोगों को follow किया जा सकता है?
ट्विटर में नॉन वेरिफाइड अकाउंट से एक दिन में 400 लोगो फॉलो किया जा सकता है जबकि वेरिफाइड अकाउंट से 1000 लोगो को फॉलो किया जा सकता है।
ट्विटर कैसे डाउनलोड करें?
ट्विटर Google play store पर उपलब्ध है और प्ले स्टोर पर इसके 1billian से भी ज्यादा डाउनलोड है 18 MB के इस ऐप को 4.4* की रेटिंग प्ले स्टोर पर मिली है आप इस ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैंClickHERE👈👈
Twitter पर अकाउंट कैसे बनाए।
सबसे पहले अपने फोन में ट्विटर को इंस्टॉल कीजिए ऐप insatall होने के बाद इसे ओपन करे app ओपन होते हि आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा
अब इसके बाद यह पर अपना नाम मोबाइल नंबर या ईमेल और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर दे उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए next पर क्लिक करने के बाद sign up का ऑप्शन आ जाएगा तो आप sign up पर क्लिक कर दीजिए
अब यदि आपने अपना मोबाइल नंबर डाला है तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा या फिर आपने ईमेल डाला है तो आपके ईमेल पर वह OTP आएगा।
OTP डालने के बाद next click कर दीजिए अब आपको 6 नंबर का एक पासवर्ड बनाना है ध्यान रहे कि आपका पासवर्ड 6 अंको से कम नहीं होना चाहिए।
पासवर्ड डालने के बाद next पर क्लिक करिए अब आपको अपना प्रोफाइल फोटो लगाने का ऑप्शन मिलेगा यहा से आप अपना प्रोफाइल फोटो लगा कर next पर क्लिक कर दीजिए
इसके बाद आपको अपना बायो डालना है यानी कि अपने विषय में आप कुछ जानकारियां यहां पर दे सकते हैं। उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए
अब आपको लैंग्वेज चेंज करना है यहां पर आप जितने भी भाषाओं को जानते हैं उनके सामने टिक लगाकर आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए
अब आपके सामने कुछ टॉपिक दिखाई देंगे इनमें से आप अपने इच्छा अनुसार कोई भी टॉपिक चुन सकते हैं जिनमें आपकी रूचि हो और जिस से जुड़ी आप जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं।
साथ ही आपको कुछ लोगों को फॉलो करने के लिए एक लिस्ट दिखाई देगी इनमें से आप जिनको भी फॉलो करना चाहते हैं उनको follow कर सकते है। अब आप का ट्विटर अकाउंट क्रिएट हो चुका है।
ट्विटर कैसे चलाते हैं?
ट्विटर ओपन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देता है।(उपरी हिस्सा)
यहां पर सबसे ऊपर कोने में आपका प्रोफाइल दिखाई देगा और ठीक उसी के के सामने स्टार जैसा आइकन होता है जहां पर क्लिक करके आप लेटेस्ट ट्वीट को देख सकते हैं जो कुछ समय पहले ही किए गए होंगे
और उसके नीचे वेट बिट्स होते हैं जिन लोगों को आपने फॉलो किया है
ऊपर स्क्रीनशॉट में आप जो नंबर देख रहे हैं उनको हमने आप को समझाने के लिए प्रयोग किया है
Comment
ट्वीट के नीचे कुछ ऑप्शन होते है जिनमे पहले नंबर पर कमेंट का आइकन होता है जिस पर क्लिक करके आप उस ट्वीट पर कमेंट कर सकते हैं
2.रीट्वीट
उसके बाद दूसरे नंबर पर क्लिक करके आप इस ट्वीट को retweet कर सकते हैं।
3.Like
और फिर तीसरे नंबर पर आप क्लिक करके उस ट्वीट को लाइक कर सकते हैं।
4.shere
और अंतिम में चौथे नंबर पर आप क्लिक करके उस ट्वीट को शेयर कर सकते हैं शेयर करने के लिए आपको ईमेल व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे कई ऑप्शन यहां पर मिल जाएंगे। और यहा से लिंक कॉपी करके
ट्वीट से वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते है
ट्विटर से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
(निचला हिस्सा)

यह screenshot 👆👆ऊपर के स्क्रीनशॉट के नीचे का हिस्सा है । इस स्क्रीन शॉट में नंबर एक पर होम का आइकन है इस स्थिति में आपको आपके द्वारा फॉलो किए गए लोगों का ट्वीट दिखाई देता है और यहां से आप ट्वीट भी कर सकते हैं। ट्वीट कैसे करते हैं इसके विषय में हम आपको नीचे बताएंगे
सर्च
नंबर दो पर सर्च का आइकन होता है इस पर क्लिक करके आप किसी को भी खोज सकते हैं। जैसे फेसबुक में खोजते हैं और यहां से आपको वर्तमान में क्या ट्रेंडिंग है वह दिखाई देता है।
बेल आइकन
नंबर तीन पर है बेल का आइकन इस पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट से जुड़ी सारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं जैसे कि आपके ट्वीट पर कितने लोगों ने कमेंट किया है या फिर आपके ट्वीट को कितने लोगों ने लाइक किया है
इनबॉक्स
नंबर चार पर इनबॉक्स का आइकन है इस पर क्लिक करके आप किसी से पर्सनल चैटिंग कर सकते हैं
ट्वीट कैसे करते हैं?
ट्विटर पर Tweet करने के लिए टि्वटर ओपन करिए अब ट्विटर के होम पेज पर इनबॉक्स के ऊपर नीले रंग के प्लस का आइकन दिखाई देता है।
इस पर क्लिक करके आप अपना ट्वीट टाइप कर लीजिए यदि आप ट्वीट में कोई फोटो वीडियो GiF शामिल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए option पर क्लिक लगा सकते है।
इस पर क्लिक करके आप अपना ट्वीट टाइप कर लीजिए यदि आप ट्वीट में कोई फोटो वीडियो GiF शामिल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए option पर क्लिक लगा सकते है।
अपना ट्वीट टाइप करने के बाद ऊपर ट्वीट पर क्लिक कर दीजिए। अब आपका ट्वीट ट्विटर पर पब्लिश हो चुका है इसे देखने के लिए होम के आइकन पर क्लिक करिए ।
ट्विटर क्या है? आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताए और आप हमे कोई सवाल पूछना चाहते है या फिर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो हम आपका इंतजार कर रहे हैं..