सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Tootar app में अकाउंट कैसे बनाएं? tooter क्या है?

 जय हिंद दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं भारतीय tweeter कि मतलब tooter app कि जी है आज हम जानेंगे कि tooter क्या है कहा का है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ? 

           दोस्तो अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री जी ने  आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया था उसी के तहत भारतीय app डेवलपर ने इस सोशल मीडिया ऐप को बनाया है tweeter को टक्कर देने या फिर ट्विटर के विकल्प के रूप में बनाया गया है इसमें आपको ट्विटर के तरह ही फंक्शन मिलेंगे इसको आप google play store से डाउनलोड कर सकते है या फिर यहा दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी tooter app को डाउनलोड कर सकते हैं।click hereTooter👈👈

Tooter app लॉन्च होते ही पॉपुलर हो गया था इस पर नरेंद्र मोदी ,अमित शाह जैसे कई लोगो ने अपना अकाउंट बनाया है यदि आपको इस पर किसी को फॉलो करना है तो आप उसे सर्च करके फॉलो कर सकते है play store पर इसको 50k हजार से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.2 है   

Tooter app me account kaise banaye?


Tooter पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने smartphone मे App को open करना होगा


अब आपके सामने create Account का option आयेगा, इस पर click करे।



आपके सामने एक new page open हो जायगा, यहाँ पर आपको


1 . User Name


2 . Email Address


3 . Password


4 . Confirm Password


जैसी सभी detail को Fill करना है। जैसे ही आप इन Detail को Fill करते है , Tooter आपसे email Id पर confirmation मांगेगा।


अब अपने email id से कन्फर्म कीजिए


ईमेल id के confirm होने के बाद , आपका Official Tooter Account create हो जायगा।


अब आपको अपने user id और password से login कर लेना है।


Tooter Par Profile Kaise Banaye-

चलिए दोस्तों , अब हमारा टूटेर पर Account बन चुके है। अब हम इस पर Profile कैसे बना सकते है वह सीखेंगे।


1 । सबसे पहले आपको अपने Tooter Account पर User ID aur Password के माध्यम से login कर लेना है।


2 । अब आप Tooter के Homepage पर आ जायँगे। यहाँ पर आपको Left hand side Top पर 3 Dot’s दिख रहे होँगे ,आपको इन Dots पर click करना है।


3 । यहाँ पर आपको Edit Profile का option दिख रहा होगा , इस पर click करे।


4 । यहाँ पर आपको सबसे पहला option Profile Picture और Cover Photo का दिख रहा होगा।


आप यहाँ पर अपनी Profile Picture aur Cover Photo को लगा सकते है।


प्रोफाइल पिक्चर लगाने के लिए आपको यहाँ पर camera का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे और अपने Phone से अपनी pic select कर ले।


आपकी DP लग जायगी।


5 । Next Option में आपको अपना Display Name और अपनी Biography का option दिख रहा होगा।


यहाँ पर click कर के, आप अपना नाम और biography लिख सकते है।


जैसे – नाम – अनुज


Biography – I am a blogger and my website name =Hindimetalk.com


6 . अगले option में आप अपने account पर Follower lock लगा सकते है , Lock का मतलब है अगर आपको कोई follow करना चाहता है तो उसकी फॉलो request pending में रहेगी , जब तक आप उसको manually Approve नहीं करते है।


7 . Next Option में आप अपने Profile का meta data Fill कर सकते है।


मेटा डाटा का मतलब है , आप अपनी प्रोफाइल के लिए content define कर देंगे।


जैसे – label और content Type


Finally आपको save पर click करना है। आपकी Profile create हो जायगी।

Signal app kya hai ? isme account kaise kaise banaye ?

Tooter Par Toots Kaise kare-

चलिए दोस्तों , अब हम टूटेर पर Toots करना सीखेंगे।

1 . जब आप टूटेर open करेंगे तो आप उसके Homepage पर आ जाएंगे।

2 . Homepage पर आपको नीचे side में एक pencil का button दिख रहा होगा , इस पर click करे।

3 . आपके सामने एक new page open हो जायगा, यहाँ पर आपको कुछ options मिलते है। इनके बारे में हम नीचे बात करते है कुछ प्वाइंट में

4 . इस पेज पर आप अपनी की बात या post को लिख सकते है , यहाँ पर आप photo और video और emoji को भी लगा सकते है।

5 . अब आपको अपनी पोस्ट के साथ Trending hashtags और @ को जोड़ना है

6 . अब आपको bottom के side में publish के option पर क्लिक करे।

आपका Toot publish हो जायगा। अगर आप अपनी Toots को schdule करना चाहते है तो उसका ऑप्शन भी आपको मिल जायगा।

फोन से हिंदी में टाइपिंग कैसे करे ?

Tooter App Features 

a . आपको पोस्ट के Top में hash और @ का option दिखाई मिलता है , इस पर क्लिक कर के आप इन options का use कर सकते है। आपको बता दे कि #टैग का मतलब होता है चर्चा करना।

b . Bottom में आपको Attachment का option नज़र आयेगा, यहाँ से आप photo , video, poll और emoji को share कर सकते है।

c . bottom में आपको एक दूसरा option भी मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी post को public , Follower और direct भी share कर सकते है।

d . यहाँ पर आपको एक अन्य feature भी मिलता है । जिसके माध्यम से आप अपनी post को schedule भी कर सकते है।

e. Tooter में आपको Favorites का option भी मिलता है ।जिसके माध्यम से आप अपने favorite toots को save कर सकते है और future में उसको दुबारा देख सकते है।

f. टूटर में आपको Bookmark का ऑप्शन मिलता है। जिसके माध्यम से आप अपने pages को बुकमार्क भी कर सकते है।

g. यहाँ पर आप अपने Toots की लिस्ट भी मिलती है। जिससे आपको knowledge रहती है की आपके future में कोनसे टूटस publish होंगे ।


टिप्पणियाँ

Popular posts.

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है जिसका

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रे

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लेख एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवेदन है कि

Moj app से पैसे कैसे कमाए 2023 में।

  Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स  कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo ,मित्रो,MOJ, sharechat , आदि।  इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की