फोन के Keyboard में अपना फोटो कैसे लगाएं। पूरी जानकारी हिंदी में
जय हिन्द दोस्तो कैसे है आप लोग Hindimetalk.com पर आपका सबका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि अपने मोबाइल फोन के कीबोर्ड में अपनी फोटो कैसे लगाएं। हम अक्सर अपने फोन को दूसरों के फोन के मुकाबले थोड़ा अलग और आकर्षक दिखाना चाहते हैं। ऐसे में हमारे पास दो ऑप्शन होता है ।पहला या टो हमरे पास एक महंगा ब्रांडेड कंपनी का फोन होना चाहिए या फिर कोई भी नॉर्मल फोन ले और उसके लुक को अपने अनुसार बना दे मतलब की उसका बैक ,फ्रंट वॉलपेपर ,सभी को अच्छे से मैनेज करे ।हम अपने फोन में वॉलपेपर तो आसानी से लगा लेते हैं।लेकिन यदि आप सच में अपने फोन को दूसरों से अलग दिखाना चाहते है तो वॉलपेपर के आलावा कई जरूरी सेटिंग है जिनको करना पड़ेगा ।उन्हीं में से एक है अपने फोन के कीबोर्ड में फोटो लगाना
फोन के कीबोर्ड में फोटो कैसे लगाए
जैसे ही आप प्लस के आइकन पर क्लिक करेंगे । अपके सामने आप की सारी फोटो आ जाएंगी यानी की आप अपनेे गैलरी में से जिस भी फोटो को में अपने फोन के keyboard में लगाना चाहते हैं उस फोटो पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करिए फिर अप्लाई पर क्लिक कर दीजिए अब आपकी फोटो आपके फोन के कीबोर्ड में दिखने लगेगा ।
ऊपर की स्क्रीनशॉट में कीबोर्ड का एक ऑप्शन दिख रहा होगा यदि आप इसे को ऑन कर देंगे तो जितने भी अल्फाबेट्स नंबर है उनके चारों तरफ एक बॉर्डर जैसी परछाई बन जाएगी यदि आप चाहे तो इसको ट्राई कर सकते हैं लेकिन मेरे ख्याल से आपको इसे off ही रखना चाहिए क्योंकि इससे कीबोर्ड का लुक काफी अच्छा दिखाई देता है।
Keyboard की कुछ खास फीचर्स| hidden features of keyboard.
जब आप अपने फोन में कीबोर्ड ओपन करके 3dot पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कई ऑप्शन होते हैं उनमें से थीम के अलावा भी कुछ उपयोगी फीचर होते हैं जिनका प्रयोग करना आपको जरूर आना चाहिए क्योंकि ये बहुत ही काम के फीचर्स हैं जिनका उपयोग आप आपने फोन की स्क्रीन खराब होने पर भी कर सकते है हम आपको केवल दो फीचर्स के बारे में बताएंगे जो की आपके लिए ज्यादा जरूरी है। इन दोनों फीचर्स के विषय में जानने और प्रयोग करने के लिए पढ़ते रहिए..
निष्कर्ष!
Phone ke keyboard mein apna photo kaise lagaye पर आज का हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं । हमने कीबोर्ड में वॉलपेपर लगाने के साथ साथ और भी कई खास फीचर के बारे मे बात किया जो की आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकती है।
आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो अभी कमेंट करें हम दौड़ते भागते हुए आपके पास आएंगे और हम आपके कॉमेंट इंतजार कमेंट बॉक्स में कर रहे हैं...
टिप्पणियाँ