फोन के Keyboard में अपना फोटो कैसे लगाएं। पूरी जानकारी हिंदी में

जय हिन्द दोस्तो कैसे है आप लोग Hindimetalk.com पर आपका सबका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि अपने मोबाइल फोन के कीबोर्ड में अपनी फोटो कैसे लगाएं। हम अक्सर अपने फोन को दूसरों के फोन के मुकाबले थोड़ा अलग और आकर्षक दिखाना चाहते हैं। ऐसे में हमारे पास दो ऑप्शन होता है ।पहला या टो हमरे पास एक महंगा ब्रांडेड कंपनी का फोन होना चाहिए या फिर कोई भी  नॉर्मल फोन ले और उसके लुक को अपने अनुसार बना दे मतलब की उसका बैक ,फ्रंट वॉलपेपर ,सभी को अच्छे से मैनेज करे ।हम अपने फोन में वॉलपेपर तो आसानी से लगा लेते हैं।लेकिन यदि आप सच में अपने फोन को दूसरों से अलग दिखाना चाहते है तो वॉलपेपर के आलावा कई जरूरी सेटिंग है जिनको करना पड़ेगा ।उन्हीं में से एक है अपने फोन के कीबोर्ड में फोटो लगाना


 तो आइए देखते है कि अपने मोबाइल फोन के कीबोर्ड में फोटो कैसे लगाते है ।
phone-keyboard-me-apni-photo-kaise-lagaye.

फोन के कीबोर्ड में फोटो कैसे लगाए

1. अपने फोन के कीबोर्ड में फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आप कीबोर्ड ओपन करिए keyboard को ओपन करने के लिए आपको कहीं सेटिंग में नहीं जाना है। बल्कि आप कहीं भी टाइप करने के लिए अपने कीबोर्ड को ओपन कर लीजिए । जैसे गूगल , व्हाट्सएप , यूट्यूब, कहीं भी अपना कीबोर्ड ओपन कर लीजिए। 




2.अब keyboard के ऊपर थ्री डॉट दिखेगा जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है आपके कीबोर्ड में थ्री डॉट नहीं दिख रहा है तो अपने कीबोर्ड  को नंबर टाइपिंग में बदल ले  उसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करिए  थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे इनमेंंसे आप theme पर क्लिक करिए  ।

यदि आपके कीबोर्ड में 3dot नहीं दिखाई दे रहा है तो आप सेटिंग वाले आइकन पर क्लिक कीजिए इस पर क्लिक करने आपको दूसरे या तीसरे नंबर पर theme का ऑप्शन मिलेगा इस पर टैप कीजिए।
phone-keyboard-me-photo-kaise-lagaye.

3. थीम पर क्लिक करने के बाद आपको बाहोत सारे ऑप्शन मिलेंगे ।यहां से यदि आप चाहे तो अपने पसंद के रंग को अपने कीबोर्ड के बैकग्राउंड में लगा सकते है 

और यहां से आप कई प्रकार के थीम डाउनलोड करके अपने कीबोर्ड में लगा सकते हैं अपने इच्छा के अनुसार 
 
लेकिन आप अपना फोटो कीबोर्ड में लगाना चाहते हैं तो सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में प्लस का आइकन होता है इस पर क्लिक करें।
Keyboard me wallpaper kaise lagaye


जैसे ही आप प्लस के आइकन पर क्लिक करेंगे । अपके सामने आप की सारी फोटो आ जाएंगी यानी की आप अपनेे गैलरी में से जिस भी फोटो को में अपने फोन के keyboard में लगाना चाहते हैं उस फोटो पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करिए फिर अप्लाई पर क्लिक कर दीजिए अब आपकी फोटो  आपके फोन के कीबोर्ड में दिखने लगेगा । 
Keyboard me wallpaper kaise lagaye

ऊपर की स्क्रीनशॉट में कीबोर्ड का एक ऑप्शन दिख रहा होगा यदि आप इसे को ऑन कर देंगे तो जितने भी अल्फाबेट्स नंबर है उनके चारों तरफ एक बॉर्डर जैसी परछाई बन जाएगी यदि आप चाहे तो इसको ट्राई कर सकते हैं लेकिन मेरे ख्याल से आपको इसे off ही रखना चाहिए क्योंकि इससे कीबोर्ड का लुक काफी अच्छा दिखाई देता है। 

अब आपका फोटो  आपके फोन के कीबोर्ड  के बैकग्राउंड में  सफलता पूर्वक लगा दिया गया है ।

Keyboard की कुछ खास फीचर्स| hidden features of keyboard.

जब आप अपने फोन में कीबोर्ड ओपन करके 3dot पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कई ऑप्शन होते हैं उनमें से थीम के अलावा भी कुछ उपयोगी फीचर होते हैं जिनका प्रयोग करना आपको जरूर आना चाहिए क्योंकि ये बहुत ही काम के फीचर्स हैं जिनका उपयोग आप आपने फोन की स्क्रीन खराब होने पर भी कर सकते है हम आपको केवल दो फीचर्स के बारे में बताएंगे जो की आपके लिए ज्यादा जरूरी है। इन दोनों फीचर्स के विषय में जानने और प्रयोग करने के लिए पढ़ते रहिए..                        

1.one-handed
                         3dot पर क्लिक करने पर one handed का ऑप्शन मिलेगा इस क्लिक करके आप कीबोर्ड को एक हाथ से चला सकते है इस पर क्लिक करते ही कीबोर्ड एक कोने में आ जाता है जिससे यदि आप कोई कार्य करें या फिर आपका पूरा हाथ(दोनो हाथ) साफ नहीं है तो आप केवल एक हाथ से एक अंगुली की सहायता से कीबोर्ड को यूज कर सकते हैं

2.floting
            कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन के कीबोर्ड वाले एरिया में टच स्क्रीन काम नहीं करता है तो इससे हमें कुछ भी टाइप करने में परेशानी होती है समस्या से निजात पाने के लिए राखी इस तरह की परेशानी है मदद के लिए आप floting को ऑन कर सकते हैं। Floting ऑन होने से कीबोर्ड को पूरे स्क्रीन में पूरी डिस्प्ले पर कहीं भी ऊपर नीचे आगे पीछे कर सकते हैं।
                                        अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि जब हम कुछ टाइप करते हैं तो वह कीबोर्ड के पीछे छिप जाता है जिससे हमें टाइप की गई वर्ड दिखाई नही देता है ऐसे में भी हम इस फीचर का लाभ उठा सकते है।

निष्कर्ष!
Phone ke keyboard mein apna photo kaise lagaye पर आज का हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं । हमने कीबोर्ड में वॉलपेपर लगाने के साथ साथ और भी कई खास फीचर के बारे मे बात किया जो की आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकती है।


आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो अभी कमेंट करें हम दौड़ते भागते हुए आपके पास आएंगे और हम आपके कॉमेंट इंतजार कमेंट बॉक्स में कर रहे हैं...


धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

भारत की मोबाइल कंपनी कौन सी है? Indian mobile company list.

Train me 2s ka matlab| क्या होता है जाने हिंदी में।