सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Phone की 7 सबसे जरूरी सेटिंग।जो आपके फोन को स्मार्टफोन बना देगा।

 जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज हम बात करने वाले हैं स्मार्टफोन फोन के कुछ सबसे जरूरी सेटिंग्स के बारे में हम लोग महंगे फोन तो ले लेते हैं लेकिन उनका सही से उपयोग नहीं कर पाते हैं आज हम आपको ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जिन्हें करने के बाद आपका एंड्रॉयड फोन एक महंगे की फोन को भी टक्कर देने लगेगा    

                                                 कोई भी फोन हो  उसमें दी गई सभी सेटिंग और फीचर महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले 90% से भी अधिक लोग इनका सही से इस्तेमाल नहीं करते हैं जिसकी वजह से फोन में वायरस आ जाते हैं या फिर अनचाहे ऐड और नोटिफिकेशन दिखाई देते हैं जोकि आप का समय और काम दोनों खराब करते हैं 

                                                 इन सब से बचने के लिए आपको फोन की ये जरूरी सेटिंग जरूर करनी चाहिए जिनको करने के बाद आपको और आपके फोन को अच्छा महसूस होगा इससे आपके फोन की वैल्यू और जीवनकाल दोनों बढ़ जाएगी और आप के समय की बचत होगी 

                          तो आइए देखते हैं कि ये जरूरी सेटिंग कौन कौन सी है..

                          

1. Automatically turn off Hotspot

जरूरी सेटिंग्स में पहले नंबर पर है Automatically turn off Hotspot कई बार ऐसा होता है कि हम किसी को अपना हॉटस्पॉट दिए रहते हैं और सामने वाला बंदा यूज़ करके आपको बिना बताए अपना wi fi off कर देता है जिससे क्या हॉटस्पॉट को कोई और भी कनेक्ट कर सकता है और किसी के भी वाईफाई से कनेक्ट होने पर आपके फोन में कई प्रकार के वायरस आ जाते हैं और आपका डिटेल सामने वाले की लिस्ट में चला जाता है जिससे आपके फोन और सिस्टम को खतरा हो सकता है इससे बचने के लिए आपको सेटिंग को ऑन रखना चाहिए जिससे यदि आप का हॉटस्पॉट किसी के वाईफाई से नहीं कनेक्ट है तो आपका हॉटस्पॉट 10 मिनट में अपने आप ऑफ हो जाएगा।

                        इस सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाइए इसके बाद  other wireless connection पर क्लिक कीजिए इसमें personal Hotspot का ऑप्शन मिलता है जब आप इसपर क्लिक करेंगे तो सबसे नीचे automatically turn off Hotspot ऑप्शन मिलेगा इसे यहां से ऑन कर लीजिए।क्रम {setting>other wireless connection>personal Hotspot>automatically turn off Hotspot}


2. Hotspot password

दूसरे नंबर पर सबसे जरूरी सेटिंग हॉटस्पॉट का पासवर्ड कई बार लोग अपनी दरियादिली दिखाने के लिए अपने हॉटस्पॉट में पासवर्ड नहीं लगाते हैं जो कि आपके फोन के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है और आपके लिए भी क्योंकि आपके हॉटस्पॉट में कोई पासवर्ड नहीं होगा तो आपके हॉटस्पॉट को कोई भी कनेक्ट कर सकता है और क्या पता आपका फोन आपके जेब में हूं भारत का हॉटस्पॉट किसी से कनेक्ट हो जाए और आपका सारा डाटा खत्म हो जाए  

 Hotspot में पासवर्ड कैसे लगाते हैं।

        Hotspot में पासवर्ड लगाने के लिए अपने फोन की स्टेटस बार हॉटस्पॉट के ऑप्शन पर कुछ सेकंड के लिए प्ले करके रखेंगे तो आपको हॉटस्पॉट मिल जाएगा यहां से आप अपने हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगा सकते हैं या फिर इस क्रम को फॉलो करें(setting>other wireless connection<personal Hotspot<Hotspot password)

        


3. Flash on call

तीसरे नंबर पर जरूरी सेटिंग flash on call यदि आप ऐसी जगह पर रहते हैं या काम करते है जहां पर काफी शोर होता है या फिर अंधेरा होता है तो यह setting आपके लिए काफी मददगार होगी क्योंकि इसमें कॉल आने पर आपके फोन की flash light जलने लगती हैं। 

flash on call कैसे ऑन करे।

                                          Flash on call सेटिंग को चालू करने के लिए सबसे पहले अपने सेटिंग को खोलिए फिर इसमें sim card & mobile data पर क्लिक कीजिए इसमें जाने के बाद सबसे नीचे call सेटिंग का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करके flash on call को ऑन कर लीजिए  ये तभी काम करेगा जब आपके फोन का स्क्रीन ऑफ होगा। इसे ऑन करने के लिए सेटिंग का क्रम Setting>SIM card & mobile data>call setting>app lock




4. Identification of unknown number

महत्वपूर्ण सेटिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर है  Identification of unknown number यह truecaller की तरह काम करता इस सेटिंग को ऑन करने से आपके फोन में unknown नंबर से आने वाले काल को आपका फोन पहचान लेता और उस नबर की डिटेल्स खोज कर आपको देता है इसके लिए आपके फोन का डाटा ऑन होना चाहिए। 

                  इस सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाइए इसके बाद privacy सेटिंग में जाइए यह पर unknown number identification के ऑप्शन पर क्लिक करके online unknown number identification) को ऑन कर लीजिए नीचे दिए गए क्रम की सहायता से भी आप इस सेटिंग को आसानी से ऑन और ऑफ कर सकते है।

                  (setting>privacy>unknown number identification>online unknown number identification)



किसी भी एप का इंटरनेट बंद करें

5. Network permission

यह बहुत ही जरूरी और उपयोगी सेटिंग है उन लोगों के लिए जो अपने फोन में नोटिफिकेशन और ऐड की वजह से परेशान रहते हैं या फिर फोन में स्टोरेज कम होने व फोन हैंग होने की समस्या से जूझ रहे हैं  

                            मात्र एक सेटिंग करके आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है तो आइए देखते हैं कि इस सेटिंग का उपयोग कैसे करते हैं सेटिंग का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप सेटिंग {setting>sim card & mobile data>data use>network permission}




6. Use internet during calls

     आमतौर पर इस सेटिंग का उपयोग हर किसी को करना चाहिए अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि जब हम इंटरनेट पर कोई काम कर रहे होते हैं या फिर इंटरनेट का प्रयोग कर रहे होते हैं तो उसी समय कोई कॉल आ जाता है जिसकी वजह से हमारा इंटरनेट नही चलता इस सेटिंग को करने के बाद आपको इस परेशानी से निजात मिल जाएगी तो आइए देखते हैं की इसे कैसे ऑन करते हैं 

                         फोन कॉल्स के समय इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आप अपने सेटिंग में जाइए और इसके बाद Sim card &mobile data पर क्लिक कीजिए इस पर क्लिक करने पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आप Use internet during calls वाले ऑप्शन को ऑन कर देंगे अब आप फोन कॉल्स के साथ इंटरनेट का भी प्रयोग आसानी से कर सकते हैं।

                                              



 7. App lock

     Aap lock फोन की सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग में से है कई बार ऐसा होता है कि हम लोग ऐसे एप्स का प्रयोग करते जो बैंकिंग से जुड़े होते हैं जिनको सुरक्षित रखना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है या फिर किसी अन्य कारण से हम किसी ऐप को सुरक्षित रखना चाहते हैं और लोगों से छुपाना चाहते हैं तो आप इस सेटिंग या फीचर का उपयोग कर सकते हैं 

                 App Lock कैसे लगाए

                                                  अपने फोन में ऐप लॉक लगाने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाइए इसके बाद privacy को ओपन करे अब यहां पर थोड़ा स्क्रोल करके नीचे आइए यह पर privacy protection में ए ब्लॉक का ऑप्शन होता है इस पर क्लिक करें यदि आप फर्स्ट टाइम यहां पर जाएंगे आपको एक पासवर्ड बनाना होता है जिसका उपयोग आप एप को लॉक और ओपन करने के लिए करते है इसके बाद उन ऐप को सेलेक्ट कर लीजिए  जिनमे आप app लॉक लगाना चाहते हैं यही आप उनके नोटिफिकेशन और होम स्क्रीन से आइकन को हटा सकते हैं।

            App lock करने का क्रम setting>privacy>privacy protection>app lock  


आपको को हमारा लेखा कैसा लगा हमे जरूर बताए इसमें कुछ गलती है या आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।


यदि आप अपने फोन में किसी भी सेटिंग में कोई भी परेशानी हो रही है तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताए हम आपके आसपास ही भटक रहे है विश्वाश नही है तो कमेंट करके देखिए कुछ ही देर जवाब मिलेगा।


धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

Popular posts.

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है जिसका

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रे

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लेख एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवेदन है कि

Moj app से पैसे कैसे कमाए 2023 में।

  Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स  कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo ,मित्रो,MOJ, sharechat , आदि।  इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की