google play store में पैसा कैसे डाले?

 जय हिंद दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं कि play store में पैसा कैसे डालते है? प्ले स्टोर पर बहुत से  ऐप मूवी, बुक जो paid है। आप को मिलने के लिए आपको उनकी कीमत के अनुसार कुछ पैसे देना पड़ता है।यानी खरीदना पड़ता है अब आपको यही पर दिक्कत होता है। क्योंकि प्ले स्टोर में डायरेक्ट पेमेंट का कोई ऑप्शन नहीं है।

आज हम आपको इसी परेशानी का हल बताएंगे जिससे आप कोई भी मूवी,बुक, ऐप,को खरीद (buy) सकते है साथ ही pubg और free fire जैसे गेमो में Top UP भी कर सकते हैं। तो आइए जानते है कि प्ले स्टोर में पैसा कैस डालते हैै?


 Play store में पैसा कैसे डाले?या एड करे।

प्ले स्टोर में पैसा डालने के लिए सबसे पहले आप फोन पर या पेटीएम गूगल पर जिस भी पेमेंट एप का प्रयोग करते हैं उसको ओपन कर लीजिए अब इसके बाद स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे जाएं और recharge & pay bills वाले ऑप्शन में see all पर क्लिक करें। 
play-store-me-paisa-kaise-dale


 इसमें आप थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करकेे puchases वाले ऑप्शन में जाकर  google play पर क्लिक करें। अब यहां पर आप जितना भी अमाउंट अपने गूगल प्ले स्टोर में डालना चाहते हैं उसे दर्ज करें खयाल है यहां पर आप न्यूनतम 10 रुपए ही एड कर सकते है।अधिकतम की कोई सीमा नही है।
play-store-me-paisa-kaise-dale


अमाउंट दर्ज करने के बाद आपके सामने payment के तीन ऑप्शन के होते हैं।
1.UPI
2.debit card
3.cradit card

इनमें से जिससे भी आप पेमेंट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके कंटिन्यू पर क्लिक करें और अपना पिन डालकर पेमेंट कर दें जैसे ही आपका पेमेंट कंप्लीट होगा यहां पर आपको एक कोड मिलेगा जिस को कॉपी करके अपने प्ले स्टोर के अकाउंट में पेस्ट करना होता है। कोड को कहां और कैसे पेस्ट करना है नीचे देखें..
play-store-me-paisa-kaise-dale



Redeem code

प्राप्त कोड को प्ले स्टोर में पेस्ट करने के लिए सबसे पहले स्टोर ओपन करके प्रोफाइल पर क्लिक करिए
 अब इसके बाद payment & subscription  पर क्लिक करें। 
इस पर क्लिक करने पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा इनमें से सबसे पहले वाले payment methods पर क्लिक करें
 यहां पर सबसे नीचे redeem code का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करें और अपना कोड पेस्ट करे जो आपको phone pay,paytm,या Gpay से payment के बाद मिला है। कोड को पेस्ट करने के बाद redeem पर क्लिक कर दे।

अब आपके google play store में वो पैसा आ चुका है जो आपने अपनी phone pay या paytm से google play में डाला था।

Google play store में पैसेे का  उपयोग कहा करे?

प्ले स्टोर में पैसे का उपयोग आप प्ले स्टोर से EBook,apps,और मूवी को खरीदने में कर सकते है।

साथ ही free fire में top up भी कर सकते हैंं


इस पूरी प्रक्रिया को recharge code purchase

करना कहते है क्यों इसमें आपको पैसे कोड के रूप में मिलता है।

 Google play store मेंं bank  account aur UPI आईडी कैसे ऐड करते है?

प्ले स्टोर में बैंक अकाउंट नंबर और UPI आईडी एड करने के लिए प्ले स्टोर ओपन करके प्रोफाइल पर क्लिक करें 
और इसके बाद पेमेंट एंड सब्सक्रिप्शन पर टैप कीजिए यहां पर आपको कुछ ऑप्शन मिलते हैं इनमें से पहले वाले ऑप्शन payment methods पर tap कीजिए।

और अब यहां पर आपको add bank account with Bhim UPI Id ऐड करने का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक कीजिए और अपना UPI ID दर्ज करके add पर क्लिक कर दीजिए।

अब आपका UPI ID प्ले स्टोर ऐड हो चुका इसकी सहायता से आप प्ले स्टोर में एप्स, ebooks और मूवी को खरीद सकते हैं डायरेक्ट यहीं से पेमेंट करके।

यदि आपको प्ले स्टोर में पैसा ऐड करने या यूपीआई आईडी ऐड करने में कोई परेशानी या दिक्कत हो रहा है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सारी परेशानियों का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।

प्ले स्टोर में पैसा कैसे डालते है हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताए और इसे दूसरे लोगो के साथ जरूर शेयर करें।

धन्यवाद!




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

भारत की मोबाइल कंपनी कौन सी है? Indian mobile company list.

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.