सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Vimeo kya hai ,इसको कैसे चलाते है।

जय हिन्द दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं vimeo app के विषय मे की vimeo kya hai और इसको कैसे चलाते हैं। अभी के समय में आपको कुछ भी देखना होता है तो हम सीधे YouTube को ओपन करते है और अपने मन पसन्द वीडियो को सर्च करके देखने लगते है जिसकी वजह से हम अपने दिन के समय का एक बड़ा हिस्सा यूट्यूब पर खर्च कर देते है।

लेकिन इस समय इंटरनेट पर ऐसा कोई प्लेटफार्म नही है जो YouTube को टक्कर दे सके जिसकी वजह से यूट्यूब इस क्षेत्र का बादशाह है और लोगो को एड दिखाकर करोड़ों अरबों रुपए कमा रहा हैं। लेकिन vimeo youtube को टक्कर देने के मूड से इस क्षेत्र में कूद पड़ा है और इसमें लोगो का साथ भीं मील रहा है। Vemio के बारे और बहुत कुछ जानने के लिए पढ़ते रहिए..

vimeo-kya-hai-kaise-chalate-hai





इस लेख में हम जानेंगे

1  vimeo क्या है


2 vimeo में क्या होता है


3 vimeo में अकाउंट कैसे बनाएं


4 vimeo कैसे चलाते हैं


5 vimeo कहा की कंपनी है 


6 vimeo मालिक कौन है

आइए इनके विषय में एक एक कर विस्तार से चर्चा करते हैं

Vimeo क्या है?

                Vimeo एक वीडियो साझा करने वाला मंच है की तरह जिसे 2004 में फिल्म निर्माताओं के एक समूह द्वारा लॉन्च किया गया था। तब से अब तक 70 मिलियन से अधिक लोगो तक पहुंच चुका इनमें से अधिकांश फिल्म, एनीमेशन, संगीत और कला के अन्य कार्यों में कलाकार हैं- जो वीमियो को अपने काम को साझा करने और बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

यह artistic(कलात्मक) विशेषता के कारण YouTube से काफी हद तक अलग है। 

Vimeo app download

विमियो ऐप को आप प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं click here Vimeo

Vimeo में क्या होता है?

विमियो को छोटा यूट्यूब भी कहा जाता है तो ऐसी वाक्य से प्रतीत होता है कि विमियो यूट्यूब के जैसा ही एक प्लेटफार्म है जहां पर आप सभी प्रकार के वीडियोस को देख सकते हैं और इसमें आप अपना वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं अभी के समय की बात करे तो विमिओ में बहुत कम वीडियो कंटेंट उपलब्ध है जो बढ़ने की आवश्यकता है।
                           यदि आप youtuber बनन
 का सपना देख रहे थे लेकिन कंप्टीशन होने के वजह आपको दिक्कत हो रही थी तो आपको एक बार vimeo में इसे जरूर try करना चाहिए क्योंकि यह कंटेंट क्रिएटर की आवश्यकता है।जिससे vimeo पर आने वाले नए लोगो को उनके मन पसन्द की वीडियो देखने को मिल सके।

Vimeo में अकाउंट कैसे बनाएं?

Vimeo में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है केवल तीन चरणों में आप विमियो में अपना अकाउंट बना सकते हैं 
1. Vimeo app ओपन करने पर आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं अपना अकाउंट बनाने के लिए
(I) Email से
(II)facbook से
(III)google से
 नाम से आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके अपना विमियो अकाउंट बना सकते हैं। हमने अपना भी मी अकाउंट ईमेल की सहायता से बनाया है तो ईमल की सहायता से भी मकान बनाने के लिए ईमेल पर क्लिक कर दीजिए

 2. हम यहां पर अपना नाम दर्ज कीजिए उसके बाद ईमेल आईडी दर्ज कीजिए फिर पासवर्ड दर्ज करके ज्वाइन पर क्लिक कर दीजिए

3. अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा या फिर आपको ईमेल वेरीफिकेशन का नोटिफिकेशन आएगा वेरिफिकेशन होने के बाद आप विमियो के होम पेज पर पहुंच जाएंगे
अब आपका विमियो में अकाउंट बन चुका है

Vimeo कैसे चलाते हैं?

विमियो में अकाउंट बनाने के बाद आप होम पेज पर आएंगे तो यहां पर सबसे पहले आपको बीच में अपलोड वीडियो का ऑप्शन मिलता है यहां पर क्लिक करके आप कोई भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसकी साइज 500 MB से कम हो।

विमियो के होम पेज पर नीचे आपको चार ऑप्शन मिलते हैं
1.video 
वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने द्वारा अपलोड किए गए सभी वीडियोस को देख सकते हैं जिनको आपने अपने चैनल पर अपलोड किया।

2.analytics
एनालिटिक्स पर क्लिक करके आप अपने चैनल पर अपलोड किए गए वीडियोस की परफॉर्मेंस डिटेल्स व्यूज लाइक्स और इंप्रेशन को ग्राफ की सहायता से देख सकते हैं

3.watch  
 watch पर क्लिक करके आप विमियो द्वारा रिकमेंड किए गए वीडियोस को देख पाएंगे या फिर आप यहां से अपने मनपसंद वीडियोस को सर्च करके देख सकते हैं जैसे यूट्यूब में करते हैं इसके लिए आपको एक सर्च आईकॉन मिल जाता है।

4.upload
 Upload के ऑप्शन पर टैप करके आप अपनी वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं जिसकी साइज 500 एमबी या 500 एमबी से कम हो यदि आप के वीडियो की साइज 500 एमबी से अधिक है तो आपको विमियो प्रो की मेंबरशिप लेनी होगी जिसके लिए आपको कुछ फीस पे करना पड़ेगा।

Vimeo प्रोफाइल 

विमियो के होम पेज पर सबसे ऊपर राइट साइड (दाए) में दो आइकन होते हैं पहला bell का आइकन दूसरा प्रोफाइल का आइकन बिल के आइकन पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं और प्रोफाइल पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल में फोटो लगा सकते हैं और अपने चैनल का नाम भी बदल सकते हैं।

Vimeo कहा की कंपनी है?

Vimeo अमेरिकी वीडियो होस्टिंग एंड shering प्लेटफार्म है।जिसकी स्थापना 2004 में की गई थी इसका मुख्यालय न्यू यॉर्क सिटी में स्थित है।
आम तौर पर लोगो को लगता है की विमियो चाइनीज प्लेटफार्म है जबकि ये केवल एक अफवाह है। 

Vimeo का मालिक कौन हैं?

vimeo के फाउंडर zack klein और jake lodwick है
                  अभी के समय Vimeo की CEO anjali sud है ये 20 जुलाई 2017 से अभी तक vimeo के ceo के पद पर बनी हुई है।

Vimeo की खासियत

विमियो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको किसी भी प्रकार की ऐड नहीं दिखाई देगी जिसकी वजह से आपका समय बचेगा और बिना ध्यान भटका आप अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं।

Vimeo app हमने अपना स्टेटस चैनल बनाया है आप चाहे तो हमारी मदद कर सकते हैं हमारे चैनल का लिंक हम यहां दे रहे हैं एक बार जाकर आप इसे जरूर चेक करें और हमें बताएं कि आपको यह स्टेटस यार कैसा लगा और फॉलो करना ना भूलें stetus video 

Conclusion
                             Vimeo का प्रयोग हमें एक बार जरूर करना चाहिए भले इसका उपयोग आप लंबे समय तक ना करें लेकिन एक बार इसके विषय में जान लें क्या पता भविष्य का यूट्यूब यही हो जाए जरूरी नहीं है कि कोई एक कंपनी सर्वदा ही इस क्षेत्र का बादशाह बना रहे मेरे ख्याल से एक बार आपको इसको यूज़ करना चाहिए और अच्छा बुरा जो भी लगे इसे आप प्ले स्टोर पर इस को रेट करें और रिव्यूज दें इससे लोगों को भी इसके विषय में जानने में मदद मिलेगी और आपसे कोई भी पूछेगा तो आप उन्हें बेझिझक इसके विषय में बता सकते हैं

Aapko hamara yah artical kaisa laga hamen comment karke batana na bhule
और अपने दोस्तों और जान पहचान के लोगों के साथ इसे जरूर शेयर करें।

यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट करें हम आपके पास दौड़ते भागते हुए आएंगे विश्वास नहीं है तो कमेंट करके देख लीजिए।

धन्यवाद!



टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Vimeo se earning kaha se hoti hai

Popular posts.

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है जिसका

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रे

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लेख एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवेदन है कि

Moj app से पैसे कैसे कमाए 2023 में।

  Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स  कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo ,मित्रो,MOJ, sharechat , आदि।  इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की