सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Wazirx क्या हैं?wazirx में अकाउंट कैसे बनाएं? पूरी जानकारी हिंदी में।

जय हिंद दोस्तो कैसे है आप लोग Hindimetalk.com       पर आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे wazirx app के बारे में की Wazirx क्या है कैसे काम करता है इसमें अकाउंट कैसे बनाएं और इसका उपयोग कैसे करते हैं।wazirx में KYC verification कैसे करें? जैसे बहुत महत्वपूर्ण सवालों पर ये ऐसे सवाल हैं जिन्हे हर कोई पूछता 

इन सभी प्रश्नों का जवाब आपको इस आर्टिकल में बहुत ही सरल रूप में दिया गया है। साथ ही स्क्रीनशॉट को भी दिखाया गया है। जिससे सब कुछ आसानी से समझ में आ सके और कोई कन्फ्यूजन न हो।यदि इसके बाद भी कोई परेशानी होती है तो आप हमे कॉमेंट करके बताए।

Wazirx में क्या होता है?

Wazirx exchange में आप Bitcoin, Dogecoin,etherium,btt,tron,matick network,wink,holo,dent,etc coin और tocken available है जिन्हे आप आसानी से खरीद व बेच सकते है।

Wazirx क्या है?

WazirX भारत का पहला और भारत का  सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप(प्लेटफॉर्म) है। Play store पर 10 लाख से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है यानी एक millian से भी ज्यादा डाउनलोड है। और इसकी रेटिंग 3+ है जो काफी हद तक सही है। इसकी सहायता से आप कोई भी क्रिप्टो करेंसी आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।

Wazirx kaha ki company hai?

Wazirx एक भारतीय ऐप है। इसका ऑफिस दिल्ली में हैं।
Wazirx का Office Address
Wazirpur, North West Delhi, Delhi - 110052 है ।

और wazirx के ऑफिस का Timing 8:30AM-1:00PM है ।

जबकि आप wazirx app का उपयोग 24✖️7  कर सकते हैं।

Wazir x हेल्पलाइन नंबर 011 27217642 है।


Wazirx का मालिक कौन है ? Owner of wzirx.

Wazirx को कुछ समय पहले ही binance ने एक्वायर कर लिया है।तो WazirX का मालिक बाइनेंस।
 linkedin के अनुसार इसके wazirx के founders- nischal shetty है और co founder-sameer Mhatre,तथा siddarth menon है।
Nischal setty एक इंजीनियर है। इनको आप ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं क्योंकि इनका प्रोफाइल वेरिफाइड हो चुका जिससे इनको blue 🔵 टिक मिल गया है।

Wazirx me account kaise banaye?

Wazirx में अकाउंट बनाने के तीन चरण है
  1. Email
  2. Security
  3. Welcome

  • प्रथम चरण Email
Wazirx में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप ऐप को ओपन कर लीजिए उसके बाद साइन अप के बटन पर क्लिक कीजिए.
wazirX-kya-hai-wazirx-me-account-kaise-banaye
Wazirx-kya-hai-isame-account-kaise-banaye

अब यहां पर सबसे ऊपर अपना ईमेल आईडी दर्ज करिए इसके बाद अपना पासवर्ड डालिए और एक बार फिर से अपना पासवर्ड कंफर्म करें।इतना करने के बाद आपको नीचे एक छोटा सा बॉक्स दिखाई जिसके सामने लिखा है I agree to wazirX इस पर क्लिक करके sign up पर क्लिक कर दीजिए।

Sign up पर जैसे ही आप  क्लिक करेंगे तो आपके gamil पर wazirX की और से एक email आएगा इसमें आपको अपना ईमेल वेरिफाई करना होता है।
Email verify करने के बाद वापस ऐप में आ जाइए और यहां पर कंटिन्यू पर क्लिक कर दीजिए। यहां पर आप का प्रथम चरण समाप्त होता है।

  • द्वितीय चरण Security
द्वितीय चरण में security वेरिफिकेशन होता है इसमें आपको तीन ऑप्शन मिल जाते हैं।
1. authentication app
2.mobile SMS
3.NONE
आप दूसरे(mobile sms) पर क्लिक करिए जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने मोबाइल नंबर दर्ज कराने का ऑप्शन आ जायेगा यहा पर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करके send otp पर क्लिक करिए और otp verify करके okey पर क्लिक कर दीजिए। यह पर आपका दूसरा चरण भी समाप्त हो गया।

  • तीसरा चरण Welcome
wazirX-kya-hai-wazirx-me-account-kaise-banaye

Wazirx-kya-hai-isame-account-kaise-banaye

यहां पर सबसे पहले आपको अपना कंट्री चुनना और इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन होंगे पहला without kyc और दूसरा with kyc
यदि आप without Kyc आगे बढ़ेंगे तो आप इस aap में केवल Deposit और trade ही कर पाएंगे।

जबकि यदि आप with kyc आगे बढ़ते है तो आप Deposit,trade,और withdrawal भी कर सकते है।

Wazirx login

यदि आपका वजीरएक्स में पहले से ही अकाउंट है तो आप लॉगइन पर क्लिक करके अपना यूजर नेम व ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते है।


WazirX me KYC kaise karen?

KYC करने के लिए Complite KYC पर क्लिक कीजिए जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फार्म वाला पेज ओपन हो जाएगा यहां पर सबसे पहले अपनाा first name फिर middile name फिर last name डालना है इसके बाद अपना DOB(date of birth) दर्ज कराना होता है।उसके नीचे एड्रेस और फिर अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज कीजिए साथ ही पैन कार्ड का एक फोटो फिर उसके बाद आधार नंबर डालिए और आधार कार्ड के दोनो साइड का फोटो अपलोड करिए इसके बाद अपना एक फोटो अपलोड कीजिए जिसमे आपके हाथ में आपका आधार कार्ड होना चाहिए।

इतना सब करने के बाद नीचे एक ऑप्शन होता है जिसपर submit for verificatin लिखा होता है इस पर क्लिक कर दीजिए।यह पर आपको verification में थोड़ा समय लग सकता हैै

आम तौर पर KYC verification में एक दिन लगाता है लेकिन यदि एक दिन में नही होता है तो 1 से 3 कार्य दिवस में KYC verification हो जाता है।

#moj app se paisa kamane ke 5 sabase aasan tarika



Wazirx me P2P kya hai?इसका इस्तेमाल कैसे करे?

P2p का फुल फॉर्म होता है peer to peerया person to person WazirX P2P के मदद से आप आसानी से Buy और Sell USDT कर सकते हैं INR में directly दुसरे Buyers और Sellers के साथ यह 24×7 available होता है, यह पूरी तरह से legal होता है !

क्योंकि इसमें लोग USDT (डॉलर) को खरीदते और बेचते है और बाद में इसकी सहायता से कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीद और बेच सकते है।

दो simple तारीके से आप WazirX P2P का प्रयोग कर सकते हैं

1. Cash In – अगर आप INR का इस्तमाल crypto के trade के लिए कर सकते हैं, Buy USDT via P2P and then use these USDT to buy other crypto on WazirX

2. Cash Out – अगर आप INR को अपने bank account में डालना चाहते हैं, तब इसके लिए आप अपने crypto currency को Sell कर सकते हैं USDT के रूप में और उसके बाद उस USDT को INR के बदले में बेच सकते हैं P2P की सहायता से।

WazirX की खुबिया
  • Wazirx एक भारतीय एप हैै।
  • Wazirx में ट्रेडिंग करना बहुत आसान है।
  • Wazirx एक भरोसे मंद एक्सचेंज है क्योंकि
  •  जब भारत में cryptocurrency बैन हो गई थी तो उस समय भी वजीर एक्स सही से चल रही थी।
  • वजीर एक्स में पैसे डिपॉजिट और विड्रॉल करना बहुत आसान है।
  • वजीर एक्स में आप p2p और usdt का भी प्रयोग कर सकते है।
  • Wazirx में हमेशा कांटेस्ट होते रहते है।
  • Wazirx में आप लिंक शेयर करके सामने वाले के फ्रॉफिट का कुछ भाग कमां सकते है।
  • इसमें coin को buy और sell करना बहुत आसान है।


Wazirx की कमियां
वजीर एक्स में डिपॉजिट की परेशानी हमेशा होती रहती है हालाकि ये परेसानी लगभग सभी एक्सचेंज में होती है
Wazirx में कभी कभी आपका का पूरा पोर्टफोलियो जीरो दिखाने लगता हैं जो की कुछ ही देर में सही हो जाता है।
Wazirx में नए coin को तुरंत नही एड किया जाता है जिससे कई बार कोई की कीमत बढ़ जाती हैं।


यदि आप चाहे तो ये वीडियो भी देख सकते है क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि wazirx क्या है और इसमें  अकाउंट कैसे बनाते हैं और बहुत कुछ वीडियो देखने के बाद आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे

                       Conclusion
Wazirx के ceo के अनुसार भारत मे लोग बहुत तेजी से क्रिप्टो की और आकर्षित हो रहे और इन्वेस्ट भी कर रहे है। जबकि Wazirx एक क्रिप्टोक्रेंस एक्सचेंज है।आप सब जानते है कि crypto currency का कोई भविष्य नहीं है इसलिए मेरे ख्याल यदि आप इसमें अपना पैसा लगाना चाहते है तो बहुत सोच समझ कर लगाइए हालांकी इसमें आप अच्छा खासा पैसा बहुत कम समय मे कमा सकते हैं। Wazir X app download 


वजीरएक्स क्या है? इसमें अकाउंट कैसे बनाएं? पर हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताए। और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले

यदि आपको किसी और app यह वेबसाइट  से जुड़ी कोई परेशानी है तो आप हमे कॉमेंट करके बताएं हम आपके सभी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। अभी तक हमारे साथ बने रहने के लिए और हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार/धन्यवाद!

धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

Popular posts.

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है जिसका

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रे

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लेख एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवेदन है कि

Moj app से पैसे कैसे कमाए 2023 में।

  Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स  कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo ,मित्रो,MOJ, sharechat , आदि।  इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की