जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं चिंगारी एप के विषय मे की चिंगारी एप किस देश का है इसे किसने बनाया है इसका मालिक कौन है यह कब लांच हुआ था यह कितनी भाषाओं में उपलब्ध है
आप सब जानते हैं कि टिक टॉक समेत 59 चाइनीस ऐप बैन होने के बाद भारत में शार्ट वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स मैं शार्ट वीडियो क्रिएटिंग प्लेटफार्म को खोज रहे थे और भारतीय डेवलपर्स उन्हें विकसित करने में लगे हुए थे इसी बीच भारत में चिंगारी, रोपोसो, मौज ,जोश, एमेक्स टकाटक, जैसे ऐप लांच हुए और बहुत ही तेजी से पॉपुलर हो गए हैं असल में हमारा मकसद था भारतीय एप्स को और एप डेवलपर्स को प्रमोट करना और भारतीयों का डाटा सुरक्षित रखना
लेकिन यदि हमने गलती से अभी भी किसी चाइनीज ऐप को इंस्टॉल कर लिया है तो सरकार और भारतीय लोगों द्वारा चाइनीज ऐप को बैन करने और उनका बहिष्कार करने का पूरा मेहनत बेकार हो जाएगा इसी वजह से आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि चिंगारी एप किस देश का है।
चिंगारी ऐप किस देश का है? Chingari app kaha ka hai.
चिंगारी ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी एप है यानी कि यह एक भारतीय एप है जिसे नवंबर 2018 में पहली बार लांच किया गया था लेकिन इसमें कुछ सुधार और फीचर्स जोड़कर 2020 में एक बार फिर से लांच किया गया जिसके बाद इसकी लोकप्रियता युवाओं में काफी तेजी से बढ़ी और यह एक अच्छा short वीडियो प्लेटफार्म बन कर उभरा।
चिंगारी एप का मालिक कौन हैै? Owner of chingari app.
Chingari app के मालिक सुमित घोस (sumit ghos) को माना जाता है ये चिंगारी ऐप के CEO -और co founder भी सुमित घोस ही है।
विकिपीडिया के अनुसार चिंगारी एप का हेडक्वार्टर कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थित हैं।
चिंगारी एप को play store पर 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1* है और इसे लगभग 202k=रिव्यूज मिले है। चिंगारी एप में आप कई प्रकार के वीडियो देख सकते है जैसे entertainment, music, dance, comedy,news, viral video,etc.
चिंगारी ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?
चिंगारी ऐप में हिंदी इंग्लिश समेत कुल 20 भाषाएं हैं कहने का अर्थ है कि आप चिंगारी एप को 20 भाषाओं में प्रयोग कर सकते हैं जैसे - पंजाबी ,मराठी, कन्नड़, तमिल, भोजपुरी ,हिंदी आदि भाषाओं में आप चिंगारी एप का प्रयोग कर सकते हैं चिंगारी ऐप में अधिक से अधिक भाषाओं को जोड़ने का मकसद लोगों को उनकी भाषा में जानकारी और एंटरटेनमेंट की सुविधा पहुंचना है
Chingari एप को किसने बनाया है?
चिंगारी ऐप को सुमित घोष, विश्वात्मा नायक, एक मैकेनिकल इंजीनियर से प्रोग्रामर बने और दीपक साल्वी, मिलकर नवंबर 2018 में बनाया था और उसी समय इसे प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया गया था लेकिन फिर 2020 में इसे रीडिजाइन करके जून 2020 में एक बार फिर से इसे रिलांच किया गया।
चिंगारी एप के फीचर
चिंगारी एप में आप वीडियो बना सकते है और उसमे कई प्रकार के फिल्टर भी लगा सकते है साथ ही आप अपने मन पसन्द का गाना एड कर सकते है
कई प्रकार के स्टिकर ,फॉन्ट ,टेक्स्ट,भी एड कर सकते है।
App type
- Social media
- Sort video
Chingari app size
- Android-128MB
- IOS-244.6mB
Operating system
- iOS
- Android
चिंगारी ऐप का मालिक कौन है कहां की कंपनी है पर हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताए यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते या फिर कोई सुझाव देना चाहते तो आपका स्वागत है
अभी हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
टिप्पणियाँ
जय हिन्द