सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

किसी भी न्यूज़पेपर को किसी भी भाषा में डाउनलोड करें। बस एक क्लिक में

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले ई न्यूज़पेपर के विषय में की e-newspaper को कैसे डाउनलोड करते हैं इसेे electronic Newspaper भी कहते है।

हिंदी, इंग्लिश, तमिल भाषा में यदि आप भी ई न्यूज़पेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन बहुत मेहनत के बाद भी नहीं डाउनलोड  कर पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी newspaper को किसी भी भाषा में कैसे डाउनलोड करते हैं वो भी बिलकुल फ्री में

न्यूज़पेपर एक ऐसा सरल माध्यम है जिसकी सहायता से आप कल होने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बीते हुए कल में क्या-क्या हुआ इसके बारे में भी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही इसमें अनेक प्रकार के छोटी बड़ी जानकारियां भी होती हैं, जिन्हें जानना एक शिक्षक और छात्र के लिए परीक्षा में उपयोगी हो सकता है। 

 इसमें दिक्कत यह है कि पहले तो हमें पैसा देना पड़ेगा और उसके बाद हम हर दिन के अंत में एक कचरे को इकट्ठा करते जाएंगे और यह कचरा मामूली कचरा नहीं है यह कागज पेड़ों की लकड़ी से बनता है और इसके लिए पेड़ों को काटा जाता है यदि हम ई न्यूज़ पेपर का उपयोग करेंगे तो हम कचरे को भी कम कर सकते हैं और पेड़ व पैसे को भी बचा सकते है। 

बस इसके लिए हमें यह न्यूज़ पेपर ऑनलाइन पढ़ना होगा या डाउनलोड करके पढ़ना होगा तो आइए देखते हैं की किसी भी भाषा में न्यूज़ पेपर कैसे डाउनलोड करते हैं।

किसी भी न्यूज़पेपर को किसी भी भाषा में कैसे डाउनलोड करें? 

हम आपको Newspaper ( अखबार) को PDF के रूप मे डाउनलोड करने के तीन सबसे आसान तरीकों के बारे मे बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप किसी भी न्यूज़पेपर को किसी भी भाषा में बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे है और इसके लिए आपको कही पर भी कोई अकाउंट नही बनाना है न ही कही log in या sign up करना होगा बस बताए गए वेबसाइट को ओपन करना है और वहा पर अपने मन पसन्द के न्यूज़पेपर पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका न्यूज़पेपर डाउनलोड होने लगेगा।


1.पहला तरीका:
Download newspaper in hindi

इस विधि से किसी भी न्यूज़पेपर को अपनी मनपसंद भाषा में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है और वहां पर सर्च करना है dailyepaper.in सर्च करने के बाद आपको इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा 
News-paper-in-hindi

अब यहां से आप जिस भी न्यूज़ पेपर का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आप स्क्रोल करके नीचे जाएंगे तो डेट और डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा आप जिस भी तारीख का न्यूज़ पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं उस date के सामने download पर क्लिक कर दीजिए जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे न्यूज़ पेपर डाउनलोड होने लगेगा। 

यहां से आप जितने भी न्यूज़पेपर को डाउनलोड करेंगे वे सारी हिंदी भाषा में होंगे।

Download newapaper in english

अपने मनपसंद की न्यूज़पेपर को अपने मनचाही भाषा यानी कि इंग्लिश में डाउनलोड करने के लिए गूगल क्रोम में सर्च कीजिए dailyepaper.in English सर्च करने के बाद प्राप्त रिजल्ट में सबसे ऊपर क्लिक कीजिए और इसके बाद स्क्रोल करके अपने मनपसंद अखबार को चुनिए और फिर वहां डाउनलोड किया आप शंकर क्लिक करके ई न्यूज़पेपर को इंग्लिश में डाउनलोड कर लीजिए

2.दूसरा तरीक:
Download newspaper in hindi/English

इस विधि से आप किसी भी न्यूज़ पेपर को एक ही स्थान से हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप अपने गूगल या क्रोम ब्राउजर में सर्च करना है gktodayjobalert newspaper प्राप्त सर्च रिजल्ट में दूसरे नंबर पर जो रिजल्ट है उस पर क्लिक कीजिए और स्क्रॉल करके नीचे जाइए यहां पर आपको कई प्रकार के न्यूज़ पेपर को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है और वह भी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आप जिस भी न्यूज़पेपर को जिस भी भाषा में डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दीजिए जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपका न्यूज़पेपर डाउनलोड हो जाएगा।

1.तीसरा तरीक:
 download Newspaper in hindi/English

किसी भी newspaper 🗞️ को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका हमारे ख्याल से यही हो सकता है क्योंकि इसमें हम आपको किसी भी वेबसाइट से न्यूज़पेपर को डाउनलोड नही करना है बल्कि एक ऐप की सहायता से आप हर प्रकार के न्यूज़पेपर को हिंदी, इंग्लिश, तमिल भाषा में डाउनलोड कर सकते हैं उस ऐप का नाम है टेलीग्राम

हमारे ख्याल से टेलीग्राम आप सब के फोन में पहले से ही होगा इसलिए आप newspaper को डाउनलोड करने के लिए इसी का प्रयोग करें इसमें आपको कहीं इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं है हम आपको उन चैनल का लिंक दे दे रहे हैं जहा पर आपको हर प्रकार के न्यूजपेपर सबसे पहले मिल जायेंगे हम यहां पर आपको तीन टेलीग्राम चैनल का लिंक दे रहे हैं जिनमें से किसी में भी आप ज्वाइन करके न्यूज़पेपर के pdf को डाउनलोड कर सकते हैं। Telegram channel link 🔗👇👇

 यहां पर ऊपर आपको जितने भी तरीके बताए गए हैं न्यूज़पेपर डाउनलोड करने कि उनका हमने खुद निरीक्षण किया है और हमने पाया कि यह सारी वेबसाइट एकदम सही है यहां से  दैनिक जागरण, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, टाइम्स ऑफ इंडिया हिंदुस्तान ,टाइम्स, पत्रिका इन सभी न्यूज पेपर को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

 इन ट्रिक्स का उपयोग करके आप किसी भी न्यूज़ पेपर को हिंदी इंग्लिश में तमिल भाषा में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह खासकर उन लोगों के लिए काफी मददगार है जो न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहते हैं लेकिन पैसे न होने की वजह से या फिर किसी और वजह से खरीद नहीं पाते हैं।

यदि आपने अपना बहुत अधिक समय इस बात पर लगा दिए की न्यूज़ पेपर को कैसे डाउनलोड किया जाता है और आज आपको पता चला कि सच में न्यूज़पपर को कैसे डाउनलोड करते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि  हमें पता चले कि हमारा यह लेख सही लोगों के पास पहुंच रहा है या नहीं और अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करें साथ ही यदि आप किसी और टॉपिक से जुड़े परेशानियों का हल पाना चाहते हैं तो आप उस परेशानी को हमारे साथ शेयर करें हम आपको कुछ ही समय में उस परेशानी का हल देने का प्रयास करेंगे

यदि हमारे इस लेख से आपकी थोड़ी सी भी मदद हुई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके
 
अभी तक हमारे साथ बने के लिए आपका दिल से धन्यवाद! हमें यकीन है कि हम आपकी समस्याओं का समाधान करने में सफल हुए हैं


टिप्पणियाँ

Deepak ने कहा…
The Hindu newspaper in Hindi

Popular posts.

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है जिसका

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रे

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लेख एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवेदन है कि

Moj app से पैसे कैसे कमाए 2023 में।

  Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स  कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo ,मित्रो,MOJ, sharechat , आदि।  इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की