सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ये है भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले YouTube चैनल। Top 10 YouTube channel list 2022.

जय हिन्द दोस्तो कैसे है आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं भारत मे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं। साथ आपको यहां पर यह भी पता चलेगा कि किस चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं और उस चैनल का क्या नाम है तथा उसकी कैटेगरी श्रेणी क्या है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की बात करें तो  हम यूट्यूब चैनल को दो बागों में विभाजित कर सकते हैं पहला ऐसे यूट्यूब चैनल जिन्हें कोई ग्रुप कंपनी या इंडस्ट्री चलाती है जैसे म्यूजिक चैनल ,मूवी चैनल ,आदि और दूसरे ऐसे यूट्यूब चैनल जिसमें स्वतंत्र क्रिएटर होते हैं जोकि खुद ही अपना वीडियो बनाते हैं और उसे एडिट करते हैं स्क्रिप्ट लिखते हैं और उसके बाद यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं 

हमने इस लेख में दोनों श्रेणी के यूट्यूब चैनल का विश्लेषण किया है और उनमें से 10 10 यूट्यूब चैनल निकाले हैं जिन पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हैं  इनकी लिस्ट आप नीचे चैनल के कैटेगरी के आधार पर देख सकते हैं जिसमें हमने आपको चैनल के नाम चैनल को सब्सक्राइब करो की संख्या और वीडियो की भाषा तथा वीडियो की कैटेगरी भी बताई है


भारत के 10 सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल (top 10 most subscribed YouTube channels in india)

YouTube channel name Number of Subscriber श्रेणी (category) भाषा (language)
1.T series 190million Music hindi
2.SET India 111million Entertainment hindi
3.Zee music company 75.6million Music hindi
4.Zee TV 58.6million Entertainment hindi
5.Goldmines telefilms 56.9million Film hindi
6.Sony SAB 55million Entertainment hindi
7.Shemaroo filmi 54.2million Music hindi
8.ChuxhuT 50.3million Entertainment hindi
9.Aaj Tak 47.1million News hindi
10.Wave music 46.5 Entertainment Bhojpuri


भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं।(India's most subscribed YouTube channels)

 यदि हम स्वतंत्र क्रिएटर्स की बात करें तो उसने अमित बढ़ाना, कैरी मीनाटी , आशीष चंचलानी जैसे यूट्यूबर्स आ जाएंगे टॉप टेन की लिस्ट नीचे दी गई है 
YouTube channel name Subscriber की संख्या श्रेणी(category) भाषा(language)
1.CarryMinati 30 Entertainment Hindi
2.Ashish chanchlani vines 24M entertainment Hindi
3.Amit bhadana 23M entertainment Hindi
4.Technical guruji 21M Technology Hind
5.BB ki vines 20.2M entertainment Hindi
6.Sandeep Maheshwari 19.4M Motivational Hindi
7.Round to hell 19.2M entertainment Hindi
8.Facttechz 16.2M Fact Hindi
9.Dr. Vivek bindra 16M Business Hindi
10.Emiway bantai 17M Music Hindi

Conclusion!
आज हमने इसलिए तुम्हें जाना कि भारत में यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर किसके हैं और उन चैनलों पर सब्सक्राइबर रो की संख्या कितनी है साथिया में स्वतंत्र क्रिएटर के बारे में भी जाना जो कि भारत के टॉप टेन लिस्ट में आते हैं और उनके चैनल पर सब्सक्राइब रॉकी संख्या तथा वीडियो की कैटेगरी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की आप इसके अलावा कुछ और भी जानना चाहते हैं तो हम कमेंट करें।


तो उम्मीद है कि भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं पर हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा और आप इस प्रश्न के उत्तर के लिए यहां आए थे उसका जवाब आपको मिल गया होगा यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा है तो इससे अपने दोस्तों या फिर किसी के व्हाट्सएप ग्रुप में जरुर शेयर करें

टिप्पणियाँ

Popular posts.

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता...

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रे...

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लेख एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवे...

Moj app से पैसे कैसे कमाए 2023 में।

  Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स  कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo ,मित्रो,MOJ, sharechat , आदि।  इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको प...