PNR क्या है। Full form। PNR status check करने के 8 आसान तरीके।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि pnr नंबर क्या होता है तथा इसका फुल फॉर्म क्या है और pnr status कैसे चेक करते हैं आज यहां हम लोग pnr status check करने के 7 सबसे आसान तरीके के बारे भी जानेंगे।

PNR क्या है। PNR का full form।

PNR का फुल फॉर्म passenger name record होता है हिंदीमे इसे "यात्री नाम अभिलेख" कह सकते हैं। यह सभी प्रकार के लम्बी दूरी के यात्रा टिकट पर होता है जिसे ऑनलाइन बुक किया जाता है जैसे ट्रेन का टिकट, प्लेन का टिकट, बस का टिकट आदि। pnr number कंप्यूटर खुद बनाता है यह ऑटोमेटिक जेनरेट होता है।

Pnr number की सहायता से आप बुक किए हुए टिकट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आपका टिकट कंफर्म हुआ है कि नही, टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो कितने नंबर पर है, RAC है तो कितने नंबर पर हैं और टिकट के कंफर्म होने की संभावना कितनी है यदि कंफर्म हुआ है तो कौन सा बर्थ है कौन सी बोगी में है कौन सा ट्रेन है किस स्टेशन से किस तारीख को चलेगी कितने बजे चलेगी और अपने गंतव्य स्थान पर किस दिन और कितने बजे पहुंचेगी यह सारी जानकारी आप pnr number के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

PNR status कैसे चेक करे। PNR status check.

Pnr status check करने के कई तरीके हैं जिनके बारे मे यहां बताया गया है इसमें आप अपने सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके को अपनाकर pnr की स्थिति जांच सकते है। तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे मे।

1. 139 पर मैसेज भेज कर pnr check करें।

pnr status check करने का यह सबसे आसान तरीका है क्योंकि इसमें ना तो आपको इंटरनेट और ना ही किसी ऐप की और ना ही किसी स्मार्टफोन आवश्यकता पड़ेगी। 

इस विधि से pnr status check करने के लिए आपके पास केवल एक मोबाइल फोन होना चाहिए। आपके पास जो भी मोबाइल फोन है उससे 139 पर अपने 10 अंको के pnr number को भेज दीजिए।

पीएनआर नंबर भेजने के कुछ समय बाद आपके पास एक रिप्लाई आएगा जिसमें उस pnr से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।

2. WhatsApp से pnr status check करें।

WhatsApp से pnr status check चेक करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप में 9881193322 इस नंबर को सेव करना है।

और इसके बाद व्हाट्सएप में जाकर इस नंबर पर अपने 10 डिजिट के pnr number को भेज दीजिए।

आपके pnr नंबर भेजने के बाद एक रिप्लाई आएगा जिसमें उस pnr की सारी जानकारी मौजूद होगी।

और एक बार pnr भेजने के बाद यात्रा कंप्लीट होने तक यह समय समय पर आपको ट्रेन की और टिकट का अपडेट देता रहेगा।

3. IRCTC app से pnr status check करें।

IRCTC app से pnr status check करने के लिए आपके पास आईआरसीटीसी का अकाउंट होना अनिवार्य है। 

  1. सबसे पहले IRCTC app को ओपन कीजिए।
  2. कैप्चा कोड और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन कर लीजिए।
  3. अब ट्रेन के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  4. फिर pnr inquiry के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
  5. अब यहां 10 अंको के pnr number को दर्ज करके search के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  6. जैसे ही आप search पर क्लिक करेंगे आपके सामने pnr number की पूरी जानकारी आ जायेगी।

4. Paytm app से pnr status check करें।

Paytm app से pnr status check करने के लिए नीचे बताए गए सभी चरणों का सावधानी पूर्वक अनुसरण करें।
  1. सबसे पहले अपने फोन में Paytm app को ओपन कीजिए।
  2. इसमें होम पेज को स्क्रोल करके नीचे जाइए और ticket booking के सेक्शन में Trains के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
    Paytm-se-pnr-status-check.

  3. अब ट्रेन टिकट बुक करने वाला पेज आ जायेगा जिसमे बाई ओर नीचे PNR check का ऑप्शन होता है इसपर क्लिक कीजिए।
    paytm-se-pnr-status-check.

  4. अब pnr number दर्ज करने का ऑप्शन के सामने आ जाता है इसमें अपने 10 अंकों के pnr नंबर को दर्ज करके कीबोर्ड में चेक (सही) के निशान पर क्लिक कर दीजिए।

  5. जैसे ही आप अपने pnr number को दर्ज करके चेक के निशान पर क्लिक करेंगे उस pnr से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

5. Where is my train app में pnr check करें।

Where is my train app मे पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन कीजिए इसके बाद बीच वाले ऑप्शन में PNR के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

जैसे ही आप PNR के ऑप्शन पर टैप करेंगे आपके सामने पीएनआर नंबर दर्ज करने का एक ऑप्शन आ जाएगा इसमें अपने 10 अंको के पीएनआर नंबर को दर्ज करके find PNR status पर क्लिक दीजिए।

Find pnr status पर क्लिक करने के 2 से 3 सेकंड में आपके सामने उस pnr की सारी जानकारी आ जाएगी जो नंबर आप ने दर्ज किया था।

6. रेलवे की वेबसाइट से PNR status check करें।

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक वेबसाइट केवल pnr inquiry के लिए ही बनाया है जहां पर आप अपने 10 अंकों के पीएनआर नंबर को दर्ज करके पीएनआर की स्थिति चेक कर सकते हैं।

इस विधि से pnr status check करने के लिए अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर गूगल के सर्च बॉक्स में pnr inquiry लिखकर सर्च कीजिए।

अब प्राप्त रिजल्ट में सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक कीजिए।

अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसे थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करके जाने पर pnr number दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

यहां pnr number को दर्ज करके submit पर क्लिक कर दीजिए।

Submit पर क्लिक करते ही आपके द्वारा दर्ज किए गए pnr की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

7. Google की सहायता से pnr status check करें।

गूगल की सहायता से pnr status check करने के लिए अपने गूगल के सर्च बॉक्स में pnr status लिखकर सर्च कीजिए।

अब प्राप्त रिजल्ट में ऊपर के किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करके उसमे अपने 10 अंको के PNR number को दर्ज करके search, submit, या key board के ☑️ पर क्लिक करके अपने pnr से जुड़े टिकट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

8. टेलीग्राम से pnr status check करें।

टेलीग्राम से पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे पीएनआर नंबर को भेजकर pnr की स्थिति को जान सकते हैं। Click here 

या आप टेलीग्राम ऐप में जाकर पीएनआर स्टेटस चेक सर्च करके किसी चैट मोड को ज्वाइन करके उसमें अपने पीएनआर नंबर को भेज सकते हैं।

एक बार पीएनआर नंबर भेजने के बाद आपको उसके बारे में तुरंत जानकारी मिल जाएगी।

FAQ;

प्रश्न=1.Pnr number कितने अंको का होता है?
उत्तर=Pnr number 10 अंको का होता है।

प्रश्न=1.pnr number कैसे प्राप्त करें?
उत्तर=Pnr नंबर आपके टिकट पर और ई-मेल तथा मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में भी आ जाता है।

प्रश्न=1.Pnr कौन बनाता है?
उत्तर=Pnr कंप्यूटर स्वतः बनाता है।

प्रश्न=1.क्या मेरा pnr कोई और चेक कर सकता है?
उत्तर=जी हां पीएनआर कोई भी चेक कर सकता है बस pnr नंबर उसके पास उपलब्ध होना चाहिए।

प्रश्न=1.Pnr कब तक वैध होता है?
उत्तर=पीएनआर यात्रा कंप्लीट होने तक वैध रहता है।

।निष्कर्ष।
हमें उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा की पीएनआर नंबर क्या होता है और pnr status कैसे चेक करते हैं। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया और इससे आपको कुछ जानने को मिला तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा करें ताकि लोगों को इसके बारे में पता चल सके।

हमने इस लेख में पीएनआर नंबर से जुड़ी सारी जानकारी देने का प्रयास किया है और हमेशा लगता भी है कि हम इस में सफल रहे हैं यदि आपको ऐसा लगता है कि पीएनआर से जुड़ी कोई जानकारी हमसे छूट गई है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

Train me D1 D2 D3 D4 kya hota hai. इसका मतलब क्या होता है।

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।