जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम इस लेख में जानेंगे कि कोई भी नई मूवी हॉलीवुड ,बॉलीवुड ,टॉलीवुड या वेब सीरीज कैसे डाउनलोड करें रिलीज के ही दिन। वैसे तो आपने बहुत सारी वेबसाइट में मूवी डाउनलोड करने का प्रयास किया होगा । लेकिन लेकिन वहां पर हमें कुछ नहीं मिलता है समय भी खराब हो जाता है डाटा लॉस भी होता है। कई बार तो कई ऐप्स भी डाउनलोड करने पड़ते हैं। जिनकी हमें कोई जरूरत नहीं होती है । हम केवल मूवी डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं और यहां भी हमारा टाइम वेस्ट होता है। कुछ वेबसाइट और एप्स काम करते हैं भी तो यह पर हमें नई मूवीस नहीं मिलती हैं या जो मूवी हमें चाहिए होती है वह हमें नहीं मिलती हैं।
तो ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं । कोई भी नई मूवी, Hollywood ,Bollywood, Tollywood या web series डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका केवल एक ऐप की सहायता से तो आइये देखते हैं...
1.डाउनलोड टेलीग्राम ऐप।
सबसे पहले आपको अपने फोन में एक ऐप को डाउनलोड करना है ।जिसका नाम है ।टेलीग्राम यह
ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा ।या फिर अभी डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे ClickHere screenshot👇👇👇👇 24mb के इस ऐप को 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसमें आप मूवी डाउनलोड करने के अलावा और भी बहुत सारे कार्य कर सकतेे हैं।जैैसे कि नोटबुक ,और बुक भी डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो इसका प्रयोग मैसेंजर के रूप में भी कर सकते हैं। यदि आप अपने दोस्तो के साथ फोटो ,वीडियो ,पीडीएफ कुछ भी shere करना चाहते हैं तो इसकी सहायता से आसानी से shere कर सकते हैं।
लेकिन आपको मूवी डाउनलोड करना है ।तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे ।
2.अब टेलीग्राम ऐप को ओपन करिए।
ऐप इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करिए ।ऐप ओपन करने पर आपको ऊपर की ओर सर्च का आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक करके आपको जो भी मूवी या वेब सीरीज जो कुछ भी चाहिए वहां पर उसका नाम डालकर सर्च करिए । अब आपने जो भी मूवी सर्च किया है वह जितने चैनल में अवेलेबल होगा उन सारे चैनल की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।आप उनमें से किसी पर भी क्लिक करके अपनी मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं। मूवी डाउनलोड होने के बाद आपको यह मूवी आपको गैलरी में या एम एक्स प्लेयर में देखने को नहीं मिलेगा। इस मूवी को आप यहीं से देख पाएंगे।
डाउनलोड मूवी या वेब सीरीज को गैलरी में देखने के लिए नीचे पढ़े ।👇👇👇
3. डाउनलोड मूवी को Mx player या गैलरी में देखे।
मूवी डाउनलोड करने के बाद भी आप गैलरी में नहीं देख सकते हैं। यह केवल इस ऐप में ओपन होगा ।यदि आप इसको अपने गैलरी या एमएक्स प्लेयर में देखना चाहते हैं तो
मूवी डाउनलोड होने के बाद उसी सामने आपको थ्री डॉट दिखेगा ।उसपर क्लिक करने पर कई ऑप्शन मिलेगा इसमें से save to dawnload पर क्लिक करके सेव कर लीजिए । screenshot में दिखाया दिखाया गया है और अब आप इसको Mx playerऔर gallery दोनों जगह देख पाएंगे । स्क्रीनशॉट👇👇👇👇👇👇
यदि आपको social media से जुड़ी कोई परेशानी है ।या फिर ऐप या मू मूवी डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो हमें कॉमेंट कर के जरूर बताए । हम तोड़ते भागते गिरते पड़ते आपके पास आएंगे बस आप बता दीजिए।
धन्यवाद!
टिप्पणियाँ