YouTube वीडियो कैसे डाउनलोड करें? ये है सबसे आसान तरीका।
जय हिन्द दोस्तो कैसे है आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है इससे पहले हमने आपको बताया था कि YouTube short video कैसे डाउनलोड करते हैं और आज हम इस लेख में जानेंगे की YouTube video kaise download kare.आज के समय में लोग अपने फोन के साथ ज्यादा से ज्यादा समय है व्यतीत करते हैं। और जितने समय लोग फोन यूज करते हैं उसका लगभग आधा समय यूट्यूब पर वीडियो देखने में चला जाता है।
ऐसे में हम YouTube पर कई प्रकार के वीडियो देखते है जिनमे से हमें कुछ वीडियो बहुत पसंद आ जाती हैं या फिर किसी और कारण से हम उस यूट्यूब वीडियो को दूसरो के साथ शेयर करना चाहते या फिर खुद बार बार देखना चाहते है तो हमारे पास उसे youtube में offline save करने और link के साथ शेयर करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है लेकिन आज से आपके पास यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के कई रास्ते होंगे।
क्योंकि आज हम आपको बताने वालेे हैं कि यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैंं? वो भी सीधे अपने गैलरी में बिना किसी आप के तो आइए देखते हैं ..
यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करे।(YouTube se video kaise download kare.)
यूट्यूब से किसी भी वीडियो को बिना किसी ऐप की सहायता से कैसे डाउनलोड करते हैं नीचे step by step बताया गया है।
- सबसे पहले अपना YouTube open कीजिए।
- जिस video को आप यूट्यूब से डाउनलोड करना चाहते हैं उसे यूट्यूब में प्ले करे।
- अब वीडियो के नीचे दिख रहे shere के ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां से copy link पर क्लिक करके वीडियो का लिंक कॉपी कर लीजिए।
- अब यूट्यूब को बंद करके अपने उसी फोन या कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर आइए।
- यहां कोई भी क्रोम ब्राउज़र या गूगल ओपन कीजिए और search कीजिए YouTube video download.
- प्राप्त रिजल्ट में सबसे ऊपर वाले लिंक पर या https://en.savefrom.net पर क्लिक कीजिए।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा इनमें उस यूट्यूब वीडियो का लिंक पेस्ट कर दीजिए।
- अब आपके सामने वह वीडियो आ जायेगा और ठीक उसी के नीचे download का ऑप्शन भी होता है।
- Download पर क्लिक करते ही वीडियो डाउनलोड होने लगेगा।
- Download के बगल मे quality का ऑप्शन होता उस पर क्लिक करके आप अलग अलग क्वालिटी की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां बताए गए सभी नियमों का उपयोग करके आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपने फोन की गैलरी में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यदि आपको यूट्यूब में ही वीडियो डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो रही है या फिर कोई अन्य परेशानी है जिससे आपके फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड नही हो रहा है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस लेख को पढ़े।
>Youtube video download nahi ho raha hai.
निष्कर्ष।
यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करे पर हमारा आज का लेख आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताए। इस विधि से आप किसी भी वीडियो को यूट्यूब से डाउनलोड कर सकते है।
यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल है जिनके वीडियो को डाउनलोड करने के लिए यूट्यूब में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होती है और आपको फालतू मे पैसा खर्चा करना पड़ता है लेकिन यदि आप इस ट्रिक का उपयोग करते है तो आपका पैसा और समय दोनो बच सकता है
यदि आपको वीडियो डाउनलोड करने में कोई दिक्कत या परेशानी हो रही है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
🙏🏼धन्यवाद!🙏🏼
टिप्पणियाँ