जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग
remove chainese app download

आज हम बात करने वाले हैं कि chainese apps को कैसे पहचाने आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और सबसे बड़ी बात यह है कि लगभग हर किसी के पास कोई ना कोई चाइनीज मोबाइल फोन जरूर है। हालाकि कि इसमें लोगों की कोई गलती नहीं है क्योंकि हर किसी को कम पैसे में अच्छा फोन चाहिए होता है। इस समय सबसे ज्यादा फोन बेचने के मामले में चाइनीस कंपनियां सबसे आगे हैं
क्योंकि यह कंपनियां अपने आप को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बहुत ही तेजी से अपडेट करते रहते हैं । इसलिए लोग चाइनीज कंपनियों की फोन को खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लेकिन चीन की सरकार इस समय इन्हीं कंपनियों के के जरिए लोगों के इस मजबूरी का गलत फायदा उठा रही है। चीन की सरकार इन कंपनियों की मदद से लोगों की पर्सनल डाटा को चुरा रहा है। और उस डाटा का गलत उपयोग कर रहा है।
चीन की टेलीकॉम कंपनियां पूरे विश्व में राज् कर रहे हैं और आज के समय में हर किसी के फोन में चाइनीस ऐप जरूर होते हैं। इन एप की सहायता से चीन की सरकार लोगों के पर्सनल डाटा को इकट्ठा कर रही है। इससे आपको बचने के लिए चीन की सारी ऐप को डिलीट कर देना चाहिए।
चाइनीज़ ऐप को कैसे पहचाने
यदि आपको यह नहीं पता है कि कौन से ऐप चीन के हैं कौन से नहीं तो इसमें आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम आपको उस ऐप का लिंक दे रहे हैं जो चाइनीज एप की पहचान करता है।
जिसको कुछ दिन पहले ही गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया था। क्योंकि इसे बहुत ही तेजी से इंस्टॉल किया जा रहा था । और इससे चीन की कंपनियों को घाटा हो रहा था। लेकिन यह ऐप अभी भी गूगल पर उपलब्ध है
remove chainese app download
remove chainese app को कैसे डाउनलोड करें
remove chainese app ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।👉Click here👈 इस लिंक पर क्लिक करतेेे हैं आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन आएगा डाउनलोड पर क्लिक करेंगे ऐप डाउनलोड होने लगेगा सीधे chrome ब्राउज़र से डाउनलोड करने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए remove chainese apk हम आपको कहेंगे की आप उपर दिए गए लिंक से ही एप को डाउनलोड करें। ऐप का स्क्रीनशॉट👇

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करें
जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपको स्कैन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करते ही आपके फोन में जितने भी चाइनीस होंगे हम सब को स्कैन करके आपके सामने ला देगा और आप यहां से उसे आसानी से अनइनस्टॉल (डिलीट) कर सकते हैं।आपके फोन में कितने चाइनीज ऐप थे। और कौन-कौन से हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
यदि आप Tik tok चलाते हैं या like एप यूज़ करते हैं तो इन्हें भी delete करके आपको भारतीय app मित्रों को डाउनलोड कर लेना चाहिए. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैंClickHere इस ऐप पर भी आप टिक टॉक और लाइक जैसे वीडियो देख सकते हैं । और इसमें भी आप अपना वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
एक सर्वे के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित100 में से 40 ऐप चाइना के हैं। जबकि इस समय पूरे भारत में चीन का विरोध किया जा रहा है। फिर भी लोग अपने फोन से चयनित ऐप को डिलीट करना नहीं चाहते कुछ लोग तो डिलीट करके कुछ दिन बाद फिर से इंस्टॉल कर लेते हैं।जैसे आपने देखा होगा कि कुछ दिन पहले ही टिक टॉक की रेटिंग 4.5 से घटकर 1.3 रह गई थी फिर कुछ ही दिनों में उसकी रेटिंग फिर से 4.5 के लगभग चली गई इसका यह मतलब है कि कुछ लोगों ने इस ऐप को इंस्टॉल किया उसकी रेटिंग कम की फिर उस को इंस्टॉल कर लिया इसकी वजह से उसकी रेटिंग फिर से बढ़ गई ।इन सब कारणों की वजह से भारत के लोगों का चाइनीस फायदा उठाता हैं।
ग्लोबल टाइम्स ने कुछ दिन पहले ही लिखा था कि भारतीय लोग चाइना के सामानों का पूरी तरह से बाय काट नहीं कर सकते क्योंकि भारत के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में चाइना के चीजों का दखल हो चुका है।
भारत में चीन के popular apps
*Uninstall China Apps*
1---- Tik tok
2-------- Kwai
3------- PUBG
4--------- Helo
5---------- Like
6----- -Shareit
7- Sharechat
8------ Xender
9----------- Vigo
10---------- Bigo
11----- Live Me
12 -UC Browser
13- CM Browser
14 ---Vigo Video
15 ---Viva Video
16 ----------VMate
17- Beauty Plus
18-- Baidu Map
19------ Applock
20-------- Parallel Space
21----------- UDictionary
22--- DU Battery Saver
23-------------- TurboVPN
24 ----------------NewsDog
25--------- Cam Scanner
26 ---------Club Factory
27---------------- Mi Store
28------------ Oppo Store
29 -------------Vivo Store
30---- ES File Explorer
31----- Cheetah Mobile
32--------- Clean Master
33 ---Zoom
34--- Shein
35---- Wish
36------------ AliExpress
37 -------Clash of Kings
38------------- Mafia City
39 -----Mobile Legends
40---------- Castle Clash
ऊपर दिए गए Apps से चीन प्रति दिन करोड़ों की कमाई कर रहा था। जिनको अब भारत सरकार ने बैन कर दिया है
तो अब हमें फैसला करना है कि क्या हम चीन के सामानों के बिना नहीं रह सकते । हालांकि अचानक से सब कुछ नहीं बदला जा सकता इसके लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी लेकिन यदि हर भारतीय चाह जाए कि उसे चाइनीस प्रोडक्ट नहीं लेना है तो कुछ दिन में या कुछ महीनों में वह ऐसा कर सकता है।
इसके बदले में आप भारत बनी सामानों का उपयोग कर सकते हैं।जैसे- हम लोग दीपावली के दिनों में अर्टिकफिशल लाइट लगते है ।जो कि लगभग 90%चीन से आते हैं ।यदि हम इनके स्थान पर मिट्टी के दीए जलाकर दीपावली का त्योहार मनाए तो इसमें कई फायदे होते है ।पहला जब हम चीन का सामान नहीं खरीदेंगे तो इससे हमारा पैसा देश से बाहर नहीं जाएगा। दूसरा ये पैसा उन लोगो के पास जाएगा जो लोग मिट्टी के बर्तन बनाते है। जिससे उनको रोजगार के नए अवसर मिलेगा ।
मेरे फोन में एक भी चाइनीस एप्स नहीं है ऊपर आपने जो Remove chainese app का स्क्रीनशॉट देखा है वह मैंने अपने ही फोन का लगाया है । मै पहले से ही कोई चाइनीज़ ऐप नहीं यूज करता था।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जरुर शेयर करें ।
🙏🏼 धन्यवाद् 🙏🏼
टिप्पणियाँ