AC में टन का मतलब क्या होता है।आपके कमरे में कितने टन का AC लगेगा कैसे पता करें।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम लोग जानेंगे कि AC में टन का मतलब क्या होता है और अपने रूम में कितने टन का AC लगेगा कैसे पता करें। 

इसके पहले वाले लेख में हम लोगों ने जाना था कि AC कैसे काम करता है और कितने प्रकार के होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नही पढ़ा है तो इसे जरूर पढ़े! यहां से आपको यह भी पता चल जायेगा कि आपको किस प्रकार का AC अपने घर में लगवाना चाहिए।

AC में टन का मतलब क्या होता है?

ac-me-ton-ka-matlab-kya-hota-hai.

AC में टन का मतलब उसके वजन से नही होता है बल्कि यह एक प्रकार की मापन इकाई है जो यह बताती हैं कि AC 1 घंटे में कितना ऊष्मा(गर्मी) अवशोषित करेगा या कमरे को कितना ठंडा करेगा। 

AC में टन का मतलब क्या होता है इसे एकदम आसानी से समझने के लिए आप ऐसा मान लीजिए की जब AC का अविष्कार नही हुआ था तब कमरे को ठंडा करने के लिए बर्फ का उपयोग किया जाता था। तो एक टन(1000kg) बर्फ पूरी तरह से पिघल कर एक कमरे को जितना ठंडा करेगा या एक टन बर्फ पूरी तरह से पिघल कर उस कमरे की ऊष्मा(गर्मी) को अवशोषित करेगा, उतना ही ठंडा एक टन का AC 1 घंटे में उस कमरे को कर देगा।

AC में 1.5 टन का मतलब क्या होता है?

एसी में 1.5 टन का मतलब है कि 1.5 टन(1500kg) बर्फ पूरी तरह से पिघलकर जितनी गर्मी को गर्मी को अवशोषित करेगा उतना गर्मी को 1.5 टन का एसी मात्र 1 घंटे में अवशोषित कर लेगा।

या, 1.5 टन के AC का मतलब है कि 1.5 टन(1500kg) बर्फ पूरी तरह से पिघलकर किसी कमरे को जितनी ठंडा करेगा, 1.5 टन का AC उस कमरे को मात्र एक घंटे में उतना ठंडा कर देगा।

AC में 2 टन का मतलब क्या होता है?

2 टन के AC का मतलब है कि 2 टन(2000kg) बर्फ पूरी तरह से पिघलकर किसी कमरे को जितना ठंडा करेगा, 2 टन का AC उस कमरे को मात्र एक घंटे में उतना ठंडा कर देगा।

या, एसी में 2 टन का मतलब है कि 2 टन(2000kg) बर्फ पूरी तरह से पिघलकर जितनी गर्मी को अवशोषित करेगा उतना गर्मी को 2 टन का एसी मात्र 1 घंटे में अवशोषित कर लेगा।

कितने टन का AC लगेगा कैसे पता करें?

Kitane-ton-ka-ac-lagega.
यहां पर पहले से निर्धारित कुछ आंकड़े है जिनके मदद से भी आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपको अपने कमरे में कितने टन का एसी लगाना पड़ेगा।
90 से 100 स्क्वायर फुट के कमरे के लिए =.8 टन का एसी
100 से 150 स्क्वायर फुट के कमरे के लिए=1 टन का एसी 
150 से 200 स्क्वायर फुट के कमरे के लिए=1.5 टन का एसी
200 से 250 स्क्वायर फुट के कमरे के लिए=2 टन का एसी
250 से 400 स्क्वायर फुट के कमरे के लिए=2.5 टन का एसी 

.8 ton AC room size=90-100sq ft.
1 ton ac ac room size=100-150sq ft.
1.5 ton ac room size=150-200sq ft.
2 ton ac room size=200-250sq ft.
2.5 ton ac room size=250-400sq ft.

1 टन का एसी 1 घंटे में कितने kw बिजली की खपत करेगा?

एसी के बिजली खपत करने की मात्रा उसके स्टार रेटिंग भरने पर ता है यदि ऐसी फाइव स्टार रेटिंग है तो वह कम बिजली खर्च करेगा यह देश डाइटिंग का है तो ज्यादा बिजली खर्च करेगा। आइए जानते हैं कि 1 टन का एसी एक घंटे में कितना बिजली खर्च करेगा।

सामान्यतः 5स्टार रेटिंग की 1टन की AC एक घंटे में 984 वॉट बिजली खर्च करता है जो कि एक यूनिट से थोड़ा सा कम है। (1000वॉट=1kw =1यूनिट होता है।)

3 स्टार रेटिंग की 1टन की AC एक घंटे में 1092 वॉट बिजली खर्च करता है जो की 1 यूनिट से थोड़ा सा ज्यादा है।

1.5 टन का एसी 1 घंटे में कितने kw बिजली की खपत करेगा?

1.5 टन की 5 स्टार रेटिंग वाली एसी एक घंटे में 1490 वॉट बिजली खर्च करती है जो कि 1.49 यूनिट है।

इस हिसाब से यदि आप 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का एसी एक दिन में 8 घंटे  इस्तेमाल करते हैं तो 1.49यूनिट×8घंटे=11.92 यूनिट प्रति दिन बिजली खर्च करेगा। अगर हम 1यूनिट बिजली की कीमत 10₹ ले तो एक दिन में यानी 8 घंटे में ac का बिल 11.92यूनिट×10₹=119.2₹ हो जायेगा।  

आम तौर पर ज्यादा गर्मी 3 महीने तक होती हैं यानी 90 दिन तक तो इस हिसाब से 1.5टन के AC का 90 दिन का बिजली का बिल 119.2₹×90 =10728₹ हो जायेगा। हर महीने लगभग 3576₹ बिजली का बिल आएगा।

जबकि 1.5 टन की 3 स्टार रेटिंग वाली एसी एक घंटे में 1566 वॉट बिजली खर्च करती है। हम जानाते है की 1000वॉट =1यूनिट होता है तो 1566/1000=1.56 यूनिट अतः 1.5 टन की 3 स्टार एसी एक घंटे में 1.56 यूनिट बिजली खर्च करेगा।

 इस हिसाब से यदि 1दिन में 8 घंटे तक इस एसी को चलाया जाता है तो बिजली का बिल 1.56×8= 12.48 यूनिट आएगा।

अब यदि एक यूनिट बिजली की कीमत 10₹ हैं तो एक दिन में 12.48×10=124.8₹ का बिल आएगा। और तीन महीने(90दिन) में 11232₹ का बिल आएगा। हर महीने लगभग 3744₹ आएगा।

निष्कर्ष। Conclusion!
हम उम्मीद करते हैं कि आप अब ये जान गए होंगे कि एसी में टन का मतलब क्या होता है और हमे अपने घर में कमरे के साइज के अनुसार कितने टन का एसी लगवाना चाहिए।

यदि इस टॉपिक से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा और आपको इससे कुछ जानने को मिला तो इसे अपने मित्रो के जरूर साझा करें। धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

भारत की मोबाइल कंपनी कौन सी है? Indian mobile company list.

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.