AC में टन का मतलब क्या होता है।आपके कमरे में कितने टन का AC लगेगा कैसे पता करें।
इसके पहले वाले लेख में हम लोगों ने जाना था कि AC कैसे काम करता है और कितने प्रकार के होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नही पढ़ा है तो इसे जरूर पढ़े! यहां से आपको यह भी पता चल जायेगा कि आपको किस प्रकार का AC अपने घर में लगवाना चाहिए।
AC में टन का मतलब क्या होता है?
AC में टन का मतलब उसके वजन से नही होता है बल्कि यह एक प्रकार की मापन इकाई है जो यह बताती हैं कि AC 1 घंटे में कितना ऊष्मा(गर्मी) अवशोषित करेगा या कमरे को कितना ठंडा करेगा।
AC में टन का मतलब क्या होता है इसे एकदम आसानी से समझने के लिए आप ऐसा मान लीजिए की जब AC का अविष्कार नही हुआ था तब कमरे को ठंडा करने के लिए बर्फ का उपयोग किया जाता था। तो एक टन(1000kg) बर्फ पूरी तरह से पिघल कर एक कमरे को जितना ठंडा करेगा या एक टन बर्फ पूरी तरह से पिघल कर उस कमरे की ऊष्मा(गर्मी) को अवशोषित करेगा, उतना ही ठंडा एक टन का AC 1 घंटे में उस कमरे को कर देगा।
AC में 1.5 टन का मतलब क्या होता है?
या, 1.5 टन के AC का मतलब है कि 1.5 टन(1500kg) बर्फ पूरी तरह से पिघलकर किसी कमरे को जितनी ठंडा करेगा, 1.5 टन का AC उस कमरे को मात्र एक घंटे में उतना ठंडा कर देगा।
AC में 2 टन का मतलब क्या होता है?
या, एसी में 2 टन का मतलब है कि 2 टन(2000kg) बर्फ पूरी तरह से पिघलकर जितनी गर्मी को अवशोषित करेगा उतना गर्मी को 2 टन का एसी मात्र 1 घंटे में अवशोषित कर लेगा।
कितने टन का AC लगेगा कैसे पता करें?
1 टन का एसी 1 घंटे में कितने kw बिजली की खपत करेगा?
सामान्यतः 5स्टार रेटिंग की 1टन की AC एक घंटे में 984 वॉट बिजली खर्च करता है जो कि एक यूनिट से थोड़ा सा कम है। (1000वॉट=1kw =1यूनिट होता है।)
3 स्टार रेटिंग की 1टन की AC एक घंटे में 1092 वॉट बिजली खर्च करता है जो की 1 यूनिट से थोड़ा सा ज्यादा है।
1.5 टन का एसी 1 घंटे में कितने kw बिजली की खपत करेगा?
1.5 टन की 5 स्टार रेटिंग वाली एसी एक घंटे में 1490 वॉट बिजली खर्च करती है जो कि 1.49 यूनिट है।
इस हिसाब से यदि आप 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का एसी एक दिन में 8 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो 1.49यूनिट×8घंटे=11.92 यूनिट प्रति दिन बिजली खर्च करेगा। अगर हम 1यूनिट बिजली की कीमत 10₹ ले तो एक दिन में यानी 8 घंटे में ac का बिल 11.92यूनिट×10₹=119.2₹ हो जायेगा।
आम तौर पर ज्यादा गर्मी 3 महीने तक होती हैं यानी 90 दिन तक तो इस हिसाब से 1.5टन के AC का 90 दिन का बिजली का बिल 119.2₹×90 =10728₹ हो जायेगा। हर महीने लगभग 3576₹ बिजली का बिल आएगा।
जबकि 1.5 टन की 3 स्टार रेटिंग वाली एसी एक घंटे में 1566 वॉट बिजली खर्च करती है। हम जानाते है की 1000वॉट =1यूनिट होता है तो 1566/1000=1.56 यूनिट अतः 1.5 टन की 3 स्टार एसी एक घंटे में 1.56 यूनिट बिजली खर्च करेगा।
इस हिसाब से यदि 1दिन में 8 घंटे तक इस एसी को चलाया जाता है तो बिजली का बिल 1.56×8= 12.48 यूनिट आएगा।
अब यदि एक यूनिट बिजली की कीमत 10₹ हैं तो एक दिन में 12.48×10=124.8₹ का बिल आएगा। और तीन महीने(90दिन) में 11232₹ का बिल आएगा। हर महीने लगभग 3744₹ आएगा।
यदि इस टॉपिक से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा और आपको इससे कुछ जानने को मिला तो इसे अपने मित्रो के जरूर साझा करें। धन्यवाद!
टिप्पणियाँ