आपके भी घर में MCB जरूर लगा होगा या फिर आपने किसी के घर में या स्कूल, कॉलेज आदि में लगा देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि इन सभी समय पर एमसीबी क्यों लगाया जाता है और इससे क्या फायदा होता है यदि नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज हम इसके बारे में ही जानने वाले हैं।
MCB क्या है? What is mcb in hindi.
MCB का full form "miniature Circuit breaker" होता है यह एक इलेक्ट्रिकल ऑटोमेटिक स्विच होता है जो विद्युत परिपथ है या उपकरण आदि में ओवरलोड और शार्ट सर्किट की स्थिति में अपने आप ट्रिप हो जाता है जिससे उस परिपथ या उपकरण की सप्लाई बंद हो जाती है।
एमसीबी का प्रयोग फ्यूज के स्थान पर किया जाता है क्योंकि फ्यूज को बार-बार बदलना पड़ता था जबकि एमसीबी को बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
एमसीबी ओवरलोड, शॉर्ट सर्किट और सर्ज आदि से सुरक्षा प्रदान करता है
MCB की आंतरिक संरचना। Components of mcb.
2. Contact point: कांटेक्ट पॉइंट ऊपरी हिस्से में होता है जब हैंडल को ऊपर किया जाता है तो कांटेक्ट जुड़ जाता है और जब नीचे किया जाता है तो कांटेक्ट खुल जाते हैं।
3. Coil: एक विशेष प्रकार की कोई होती है जो बहुत अधिक करंट फ्लो होने पर ही एक्टिव होती हैं। जब शॉर्ट सर्किट की वजह से इसमें से बहुत अधिक मात्रा में करंट फ्लो होता है तो यह मैग्नेटिक फील्ड उत्पन्न करती है।
4. Plunger: प्लंजर मेटल का एक छोटा सा रॉड होता है जो coil के अंदर होता है शॉर्ट सर्किट के समय जब क्वाइल में मैग्नेटिक फील्ड होता है तो यह प्लंजर चुंबकीय बल के कारण नीचे की ओर तेजी से बढ़ता है और लीवर को अनलॉक कर देता है जिससे mcb ट्रिप हो जाती है।
5. Arc difuser: जब कांटेक्ट ओपन होते हैं तो उनके बीच में आर्क उत्पन्न होता है जिसे जल्दी से बुझाने के लिए को लगाया जाता है।
6. Metalic strip: मेटैलिक स्ट्रिप दो अलग अलग धातु से बनी एक धातु की पतली सी पट्टी होती है जिसमे से एक निश्चित मान से अधिक मान की धारा प्रवाहित होने पर वह गर्म होकर मुड़ जाती है जिसकी वजह से एमसीबी का लीवर अनलॉक हो जाता है और एमसीबी ट्रिप हो जाती है।
7. Handal and leaver: mcb में लगे हैंडल के माध्यम से हम एमसीबी को अपने अनुसार जब चाहे तब ऑन और ऑफ कर सकते हैं यदि mcb अपने आप ट्रिप हो जाती है तो भी हम इसी इसी हैंडल के मदद से उसे आन करते हैं।
MCB कैसे काम करता है? MCB working.
1. Short Circuit condition: MCB के अंदर एक क्वायल होता है जिसके अंदर एक प्लंजर होता हैं जब परिपथ में शॉर्ट सर्किट की स्थिति उत्पन्न होती है तो एमसीबी से बहुत अधिक मात्रा में करंट फ्लो होने लगता है जिससे क्वायल एक्टिव होकर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करता है और यह चुंबकीय बल प्लंजर के ऊपर अप्लाई होता है जिससे प्लंजर आगे की ओर जाता है और लीवर को रिलीज कर देता है जिससे एमसीबी ट्रिप हो जाती है और परिपथ टूट जाता है।
2. Overload condition: ओवरलोड की स्थिति में स्थिति में भी क्षमता से अधिक करंट फ्लो होता है परंतु यह धीरे-धीरे होता है और बहुत अधिक नहीं होता है इसलिए एमसीबी के अंदर की बाई मैटेलिक स्ट्रिप (दो अलग-अलग धातुओं से बनी एक पतली पट्टी) गर्म होकर मुड़ जाती है जिससे लीवर रिलीज हो जाता है और एमसीबी ट्रिप हो जाती है।
3. Manually mcb tripping: आमतौर पर मैनुअली एमसीबी को तभी ऑपरेट किया जाता है जब उस एमसीबी से जुड़े परिपथ या उपकरण में किसी प्रकार का मेंटेनेंस करना हो गया फिर कोई दिक्कत आप को पहले से ही दिखाई दे जाए।
∆ CT और PT क्या है।कैसे काम करते है।इनका उपयोग क्या है।
MCB कितने प्रकार के होते हैं? Types of mcb.
बनावट के आधार पर mcb के प्रकार।
क्षमता के आधार पर mcb के प्रकार।
2. C type mcb: C type के mcb को मुख्य रूप से इंडक्टिव लोड पर लगाने के लिए बनाया गया है। इसका प्रयोग घरों में भी किया जा सकता है। इस प्रकार की एमसीबी से यदि निर्धारित धारा से 5 से 10 गुना ज्यादा धारा प्रवाहित होती है तो यह एमसीबी .04 से 5 सेकंड के अंदर ही ट्रिप हो जाएगी।
3. D type mcb: D type के mcb को मुख्य रूप से वेल्डिंग मशीन को चलाने के लिए बनाया गया है। इस प्रकार की एमसीबी से यदि निर्धारित धारा से 10 से 20 गुना ज्यादा धारा प्रवाहित होती है तो यह एमसीबी .04 से 3 सेकंड के अंदर ही ट्रिप हो जाएगी।
4. K type mcb: K type की mcb को सेंसिटिव mcb भी कहते हैं। इस प्रकार की एमसीबी से यदि निर्धारित धारा से 8 से 12 गुना ज्यादा धारा प्रवाहित होती है तो यह एमसीबी मात्र 1 मिली सेकंड में ट्रिप हो जाती है।
5. Z types mcb: इसे भी सेंसिटिव mcb कहा जाता है क्योंकि इनमे से यदि निर्धारित करेंट से थोड़ा भी अधिक करंट फ्लो होता है तो यह तुरंत ट्रिप हो जाती है। इस प्रकार की एमसीबी से यदि निर्धारित धारा से 2 से 3 गुना ज्यादा धारा प्रवाहित होती है तो यह mcb मात्र 1 मिली सेकंड के अंदर ट्रिप हो जाती है।
MCB लगाने के फायदे। Advantage of mcb.
2. सुविधा: फ्यूज का प्रयोग करने पर बार-बार हमें उसके फ्यूज वायर को खुद बदलना पड़ता है लेकिन एमसीबी लगाने से हमें इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
3. देखभाल की आवश्यकता नहीं है: को लगाने के बाद इसकी देखभाल की कोई आवश्यकता नहीं होती है यह तो सब कुछ काम करते रहते हैं।
MCB के नुकसान। Disadvantage of mcb.
हालांकि एमसीबी का बड़े पैमाने पर घरों और उद्योगों में किया जाता है इसके साथ ही उनके उपयोग से जुड़े कुछ नुकसान भी हैं। जिनका उल्लेख यहां किया गया है।
1. सीमित क्षमता: फ्यूज की तुलना में एमसीबी सीमित क्षमता में उपलब्ध हैं। यह कुछ हाई-वोल्टेज सर्किट के लिए उपयुक्त नहीं है।
2. लागत: MCB फ़्यूज़ की तुलना में अधिक महंगे होते हैं।
3. रिपेयर में दिक्कत: MCB के खराब होने की स्थिति में इसे रिपेयर या रिसेट नहीं किया जा सकता है। एमसीबी को केवल बदला जा सकता है। जिसके लिए अतिरिक्त समय और धन की आवश्यकता होती है।
4. ट्रिपिंग में देरी: एमसीबी में शॉर्ट-सर्किट या ओवरलोड स्थितियों के दौरान ट्रिपिंग में थोड़ी देरी हो सकती है, जिससे सर्किट में या सर्किट से जुड़े उपकरणों को अधिक नुकसान हो सकता है।
>MCB और अच्छे से समझने के लिए आप Engineer bharat ये वीडियो देख लीजिए। इसमें उन्होंने mcb के बारे सब कुछ अच्छे बताया है।👇
MCB क्या काम करती है?
एमसीबी शार्ट सर्किट और ओवरलोड से सुरक्षा प्रदान करता है।
MCB का पूरा नाम क्या है?
Mcb का पूरा नाम Miniature Circuit breaker है।
एमसीबी कितने कितने एंपियर का होता है?
आप अपने आवश्यकता अनुसार किसी भी साइज का mcb बाजार से खरीद सकते हैं।
एमसीबी किससे रक्षा करता है?
ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट से।
घर में किस एमसीबी का इस्तेमाल होता है?
घरों में B type mcb का इस्तेमाल होता है।
क्या एमसीबी बिजली गिरने से बचा सकती है?
जी हा एमसीबी सर्ग प्रोटेक्शन प्रोवाइड करती है।
एमसीबी फेल क्यों होता है?
क्षमता से बहुत अधिक मात्रा में करंट के फ्लो करने से
एमसीबी डाउन होने पर क्या करें?
एक बार उस mcb से जुड़े सभी विद्युत उपकरण की जांच कर ले, उसके बाद ही एमसीबी को ऊपर करें।
एमसीबी कितनी बार ट्रिप कर सकता है?
जी हां जब एमसीबी से जुड़े किसी विद्युत उपकरण या परिपथ में कहीं शॉर्ट सर्किट की समस्या बनी हुई है तो एमसीबी बार-बार ट्रिप करेगी जब तक कि वह समस्या दूर नहीं हो जाती या की जाती है।
इसके सरल स्थापन और उच्च स्तर की सटीकता सहित कई जैसे कई लाभ हैं। हालांकि, किसी भी विद्युत उपकरण की तरह, एमसीबी के कुछ नुकसान हैं जिनमें इसकी उच्च प्रारंभिक लागत और बाहरी कारकों की संवेदनशीलता शामिल है, जो किसी विशेष विद्युत स्थापना में उनका उपयोग करने या न करने का निर्णय लेने पर महत्वपूर्ण विचार हैं।
टिप्पणियाँ