सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Diode in hindi: डायोड क्या है। कैसे काम करता है। प्रकार। उपयोग।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम डायोड के बारे अच्छे से जानेंगे कि डायोड क्या होता है कितने प्रकार का होता है तथा कैसे काम करता है और इसका उपयोग कहा व क्यों किया जाता है।

यदि आप इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं या इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो आपने डायोड के बारे में जरूर सुना होगा हो सकता है कि आपने इसे किसी उपकरण में लगे हुए भी देखा हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि डायोड का उपयोग क्यों किया जाता है और यह कैसे काम करता है, यदि नहीं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए ही है। क्योंकि इस लेख में हमने डायोड से जुड़े सभी सवालों के जवाब बहुत सरल व आसान शब्दों में चित्रों की मदद से दिया है।

डायोड क्या है। Diode in hindi.

diode-in-hindi.

डायोड एक ऐसा electronic component है जो करंट को केवल एक ही दिशा से जाने देता है यह दो प्रकार के अर्धचालको से बना होता है जिन्हे P type और N type अर्धचालक कहां जाता हैं। प्रत्येक डायोड में दो टर्मिनल होते है जिन्हें एनोड (+) और कैथोड(-) कहा जाता है।

diode-symbol.

डायोड फॉरवर्ड बायस में काम करता है जिसका अर्थ है कि डायोड के अंदर से करंट तभी आगे फ्लो करेगा जब सप्लाई के positive टर्मिनल को डायोड के positive टर्मिनल से जोड़ा जाएगा या सप्लाई के Negative टर्मिनल को डायोड के Negative टर्मिनल से जोड़ा जाएगा। डायोड की एक दिशा में लगभग न के बराबर प्रतिरोध होता है जबकि उलटी दिशा में अनंत प्रतिरोध होता है।

डायोड कैसे बनता है। How diode are made.

डायोड को सिलिकॉन अर्धचालक में अन्य तत्व जैसे एलमुनियम और फास्फोरस को n-type डोपिंग और P-type डोपिंग(मिश्रित) करके बनाया जाता है। p-type डोप्ड मैटेरियल का मतलब है यह मटेरियल पॉजिटिव चार्ज वाला होगा यानी कि इसमें इलेक्ट्रॉनों की कमी होगी और p-type डोप्ड मटेरियल का मतलब है की यह नेगेटिव चार्ज युक्त होगा और इसमें इलेक्ट्रॉनों की अधिकता होगी।
how-diode-are-made.

इन दोनों मटेरियल के दो छोटे टुकड़ों को आपस में जोड़ दिया जाता है इसके बाद p-type मटेरियल की ओर एनोड(+) और n- type मटेरियल की ओर कैथोड (-) टर्मिनल को लगाकर इसे मजबूती प्रदान करने और इंसुलेट करने के लिए इस पर रेजीन की परत चढ़ा दी जाती है। और कैथोड टर्मिनल के साइड एक वाइट पट्टी लगा दी जाती है जिससे यह पहचाना जा सके कि कौन सा टर्मिनल किधर है।


डायोड कैसे काम करता है। How diode works.

आप लोगों ने साइकिल में हवा भरने वाला पम्प देखा होगा जिस तरह से पम्प के हत्थे को दबाने पर पम्प से हवा साइकिल के ट्यूब में चली जाती है परंतु पंप के हत्थे को ऊपर खींचने पर हवा ट्यूब से बाहर नहीं आती है। ठीक इसी तरह डायोड भी काम करता है।

डायोड को P-type और N-Type अर्धचालको के दो टुकड़ों को एक साथ जोड़कर बनाया जाता है, इस जोड़ को PN जंक्शन कहते हैं। P-type मटेरियल में इलेक्ट्रॉनों की कमी होती है और n-type मटेरियल में इलेक्ट्रॉनों की अधिकता होती है जिसके कारण n-type मैटेरियल से इलेक्ट्रॉन p-type मैटेरियल की ओर खाली स्थान को भरने के लिए आ जाते हैं।

जिससे जंक्शन पर p-type की ओर electron एक बैरियर बनाता है ये इलेक्ट्रॉन ऋणात्मक आवेश वाले होते हैं और n-type की ओर एक खाली स्थान बन जाता है जिन्हें धनात्मक आवेश माना जाता है चुकी अब जंक्शन पर एक तरफ पॉजिटिव चार्ज और दूसरी तरफ नेगेटिव चार्ज इकट्ठा हो गया है जिससे यहां इलेक्ट्रिक फील्ड बन जाता है जो अब और इलेक्ट्रॉनों को इधर से उधर जाने से रोकता है एक सामान्य डायोड में दोनों क्षेत्रों के बीच विभवांतर 0.7 वोल्ट होता है जिसका अर्थ है कि इनके बीच इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह तभी होगा जब इन पर 0.7 वोल्ट से अधिक वोल्टेज अप्लाई किया जाएगा।

जब किसी बैटरी स्रोत से डायोड को फारवर्ड बायस में कनेक्ट किया जाता है जिसमें 0.7 वोल्ट से अधिक वोल्टेज हो तो विद्युत का प्रवाह होने लगता है।
diode-in-forward-bias.

जब सप्लाई को उल्टा कर देते है अर्थात जब डायोड को रिवर्स बायस में कनेक्ट किया जाता है तो बैटरी का पॉजिटिव टर्मिनल डायोड के कैथोड से जुड़ जाता है और नेगेटिव टर्मिनल डायोड के एनोड से जुड़ जाता है चुकी खाली क्षेत्र नेगेटिव की ओर आकर्षित होते हैं और इलेक्ट्रॉन पॉजिटिव की ओर आकर्षित होती है जिससे बैरियर बढ़ जाता है और करंट आगे नहीं जा पाता है।
diode-in-revers-bias.


डायोड के प्रकार । Types of diode.

  1. प्रकाश उत्सर्जक डायोड
  2. लेज़र डायोड
  3. ज़ेनर डायोड
  4. शॉटकी डायोड
  5. फोटोडायोड
  6. PN जंक्शन डायोड
आइए थोड़ा विस्तार से इनके बारे में जान लेते हैं:

1. LED in hindi: Light emitting diode हिंदी में इसे प्रकाश उत्सर्जक डायोड करते हैं वर्तमान में दुनिया का सबसे अच्छा और कुशल प्रकाश उत्पन्न करने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है यह भी एक फॉरवर्ड बायस डायोड है जो विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित करता है। यह केवल डीसी सप्लाई पर ही काम करता है.....और पढ़े।

2. Zenor diode in hindi: जेनर डायोड एक सामान्य डायोड की तरह काम करता है जब तक की इस पर निर्धारित वोल्टेज अप्लाई है यदि निर्धारित वोल्टेज से अधिक हो जाए तो यह उल्टी दिशा में भी करंट को फ्लो करने की अनुमति दे देता है। जिस वोल्टेज पर यह होता है उसे "जेनर वोल्टेज" या डायोड का ब्रेकडाउन वोल्टेज कहते हैं 

3. Laser diode in hindi: यह एक optoelectronic उपकरण है जो विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित करता है लेजर डायोड को जब फॉरवर्ड बायस में किसी बैटरी स्रोत से कनेक्ट किया जाता है तब यह उच्च तीव्रता का एक वर्णी लाइट बिल उत्पन्न करता है। इसे गैलियम आर्सेनाइड में एलुमिनियम और सेलेनियम जैसे तत्व को डोप करके बनाया जाता है।

4. Schottky diode in hindi: स्कॉटकी डायोड एक धातु चालक और अर्धचालक जंक्शन डायोड है इसे लो वोल्टेज डायोड और हॉट कैरियर डायोड नाम से भी जाना जाता है। यह पीएन जंक्शन डायोड से अलग होता है क्योंकि इसमें भी टाइप मटेरियल नहीं होता है पी टैंक मटेरियल के स्थान पर प्लेटिनम जैसी धातु का प्रयोग किया जाता है और टाइप मटेरियल के साथ जोड़कर इन्हें बनाया जाता है। यह तेजी से स्विचिंग क्रिया करने में सक्षम है।

5. Photo diode in hindi: फोटो डायोड एक लाइट सेंसिंग पीएम जंक्शन डायोड है जो प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। फोटो डायोड प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) का ठीक विपरीत होता है यह सिलिकॉन और जर्मी नियम से मिलकर बना होता है वोल्टेज और करंट दोनों प्रदान करता है और इसका मुख्य रूप से उपयोग सोलर सेल में किया जाता है सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा बनाने में।

कुछ विशेष प्रकार के डायोड।

  • Crystal diode
  • Avalanche diode
  • Silicon control rectifier diode
  • Peltier diode
  • Shockly Diode
  • Pin diode
  • Vacuum diode
  • Tunnel diode
  • Constant current diode
  • Small signal diode 
  • large signal diode
  • Super barrier diode

डायोड का उपयोग कहा किया जाता है। Use of diode.

अलग अलग प्रकार के डायोड का उपयोग अलग अलग जगह पर किया जाता है। 

सामान्य डायोड का उपयोग रैक्टीफायर बनाने में और बैटरी चार्जर में किया जाता है। 

डायोड का उपयोग वोल्टेज रेगुलेशन में भी किया जाता है।

लाइट एमिटिंग डायोड का उपयोग प्रकाश के लिए किया जाता है।

डायोड का उपयोग रेडियो सिग्नल को सुधारने में भी किया जाता है।

LDR के साथ डायोड का उपयोग करके ऑटोमेटिक स्विच ऑन ऑफ होने वाले स्ट्रीट लाइट भी बनाए जाते हैं।

FAQ: releted to diode in hindi.

डायोड कैसे चेक करते हैं?

किसी भी डायोड को चेक करने के लिए सबसे पहले मल्टीमीटर को ऑन करके इसे डायोड पर सेट कर ले इसके बाद मल्टीमीटर के दोनों सिरों को डायोड के दोनों टर्मिनल के साथ कनेक्ट करिए अब यदि आपने डायोड को फारवर्ड बॉयोस में मल्टीमीटर से कनेक्ट किया होगा तो आपको मल्टीमीटर में रीडिंग दिखाई देगी।

अब यदि डायोड को रिवर्स बायस में मल्टीमीटर से कनेक्ट करेंगे तो उसमें कोई रीडिंग नहीं दिखाई देगी जिसका अर्थ है कि डायोड सही है यदि डायोड को उल्टा और सीधा दोनों तरह से चेक करने पर दोनो बार मीटर में रीडिंग दिखा रहा है तो वह डायोड खराब हो चुका है।

डायोड में कितने टर्मिनल होते हैं?

डायोड में दो टर्मिनल होते हैं जिन्हें कैथोड (-)और एनोड (+) कहा जाता है।

डायोड में फारवर्ड बायस क्या होता है?

जब डायोड के पॉजिटिव टर्मिनल को बैटरी के पॉजिटिव से और नेगेटिव टर्मिनल को बैटरी के नेगेटिव से कनेक्ट किया जाता है तो इसे फॉरवर्ड बया कहा जाता है।

डायोड में रिवर्स बॉयस क्या होता है?

जब डायोड के नेगेटिव टर्मिनल को बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से कनेक्ट किया जाता है और डायोड के पॉजिटिव टर्मिनल को बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से कनेक्ट किया जाता है तो इसे रिवर्स बॉयस कहा जाता है।

डायोड का मुख्य कार्य क्या है?

डायोड का मुख्य कार्य करंट को केवल एक ही दिशा में जाने की अनुमति देना है।

डायोड में कितने जंक्शन होते हैं?

डायोड में एक ही जंक्शन होता है जिसे पी एन जंक्शन कहते हैं।

निष्कर्ष।
तो उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि डायोड क्या है और यह कैसे काम करता है तथा डायोड कैसे बनता है और यह कितने प्रकार के होते हैं डायोड आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट है जिसका उपयोग लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है।

यदि डायोड न होता तो हमें बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जैसे विद्युत सप्लाई चले जाने पर उससे जुड़े जो बैटरी व अन्य ऊर्जा स्टोरेज डिवाइस होते हैं उन्हें हमें मैनुअली अलग करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते तो कुछ ही देर में सारी एकत्रित ऊर्जा वापस चली जाती।

अब अंत में आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अपने किसी सहपाठी या मित्र के साथ जरूर साझा करे जो इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई कर रहा है या फिर इस क्षेत्र में रुचि रखता है। धन्यवाद!

यदि आप डायोड को वीडियो से समझना चाहते हैं तो आपको Engineering mindset के इस वीडियो को देख सकते हैं। इसमें इन्होंने बहुत ही अच्छे से डायोड के बारे में बताया है।

टिप्पणियाँ

Popular posts.

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है जिसका

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रे

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लेख एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवेदन है कि

Moj app से पैसे कैसे कमाए 2023 में।

  Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स  कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo ,मित्रो,MOJ, sharechat , आदि।  इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की