बिना इंटरनेट के रिचार्ज कैसे करें?2023
जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत आज हम आपको बहुत काम कि और जरूरी ट्रिक बताएंगे जिससे आप अपने फोन में बिना इंटरनेट के रिचार्ज कर सकते है।कहीं भी और कभी भी
कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन का रिचार्ज खत्म हो जाता है और हम रिचार्ज करने का प्रयास करते है लेकिन बिना डाटा के कारण हमारे में फोन इंटरनेट बहुत कम स्पीड में या चलता है नहीं चलता है जिससे हम अपना रिचार्ज नहीं कर पाते है यदि आपको भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है या आपके साथ ऐसा हुआ है आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हम इसमें आपको बताएंगे कि बिना इंटरनेट के रिचार्ज कैसे करते है ?
तो आइए देखते है बिना इंटरनेट के रिचार्ज कैसे करते हैं?
बिना इंटरनेट से हमारा मतलब है कि जब आपका नेट पैक खत्म हो जाए या जब आपका डाटा बैलेंस खत्म हो जाए।#IRCTC ऐप से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें ।
बिना इंटरनेट के रिचार्ज कैसे करें?
बिना इंटरनेट के रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप अपने जिस भी सिम का रिचार्ज करना चाहते है उसका डाटा आन कर दीजिए डाटा ऑन होने के कुछ देर बाद आपके फोन के नोटिफिकेशन बार में android system कि ओर से एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा (sign in to network) इस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा 👇👇👇👇
यहां ऊपर आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे पहला प्रीपेड और दूसरा पोस्टपेड आपको प्रीपेड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप प्रीपेड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इस पर क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफ़ेस आएगा यहां से आप प्लान चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे ऊपर मोबाइलटी पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद plan में जाकर जों भी(1 GB या 1.5GB) वाला रिचार्ज करना है उस प्लान पर क्लिक करिए सेलेक्ट कर लीजिए इसके बाद नीचे राइट साइड में buy का ऑप्शन दिखाई देगा
इस पर क्लिक करिए जैसे ही आप buy पर क्लिक करेंगे पेमेंट वाला वाला पेज आ जाएगा यहां पर पेमेंट करने कई ऑप्शन मिलते है जैसे - phone pe ,paytm, credit card ,net banking etc इनमें जिस भी विधि से आप पेमेंट करना चाहते है उस पर क्लिक करके पेमेंट कर दीजिए जैसे आप पेमेंट करेंगे आपका रिचार्ज sucsess है जाएगा और आपके jio नंबर पर मैसेज भी आ जाएगा ।
ये नियम खास कर jio सिम पर कार्य करता है इसमें आप jio वॉलेट कि सहायता से भी पेमेंट कर सकते है। जब आप रिचार्ज करते है तो हमेशा प्लान चेक करके ही रिचार्ज करे क्योंकि कई बार प्लान चेंज होने कि वजह से रिचार्ज नहीं हो पाता लेकिन पैसे कट जाते है।
बिना इंटरनेट के रिचार्ज करने का ये तरीका आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताए यदि आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है या कोई सवाल पूछना चाहते है अभी कमेंट करे हमे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा..
टिप्पणियाँ