जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम इस लेख में जानेंगे की शेयर चैट से पैसा कैसे कमाए जैसा कि आप सब जानते हैं शेयर चैट एक बहुत ही अच्छा और बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है शेयर चैट की खासियत यह है कि इसमें आप फोटो वीडियो और शॉट वीडियो सभी प्रकार के कांटेक्ट को पोस्ट कर सकते है और देख सकते हैं इसके साथ ही आप इसमें ग्रुप बनाकर चैटिंग भी कर सकते हैं ऑडियो के साथ।
इन्ही खूबियों की वजह से शेयर चैट का उपयोग बहुत अधिक लोग लंबे समय तक करते हैं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और शार्ट वीडियो प्लेटफार्म की अपेक्षा शेयर चैट में यदि आप अपने कंटेंट को पब्लिश कर रहे हैं तो आपके कॉन्टेंट पर अच्छे खासे न्यूज़ आ जाते हैं जो कि आपको sherechat से पैसा कमाने मदद करता है
यदि आप शेयर चैट पर पहले से ही पापुलर क्रिएटर हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए तो आज का हमारा यह लेख आप ही के लिए है इस लेख में हमने शेयर चैट से पैसा कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताए है जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए।
शेयर चैट से पैसा कैसे कमाए। शेयर चैट से पैसा कमाने के 10 सबसे आसान तरीके।
- Sharechat को शेयर करके पैसे कमाए।
- Sharechat में वीडियो बनाकर पैसे कमाए।
- शेयर चैट में पॉपुलर क्रिएटर बनके पैसे कमाए।
- Affiliate marketing करके शेयर चैट से पैसे कमाए।
- स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाए।
- Sharechat अकाउंट बेचकर पैसा कमाए।
- शेयर चैट में दूसरे के लिए वीडियो,मीम,व्हाट्सएप स्टेटस बनाकर पैसे कमाए।
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट को pramote करके पैसे कमाए।
- शेयरचैट के कॉन्टेंट को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके पैसा कमाए।
- Share chat में ग्रुप बनाकर पैसे कमाए।
1.शेयरचैट को शेयर करके पैसा कैसे कमाए।
2.शेयर चैट में वीडियो बनाकर पैसा कैसे कमाए।
शेयर चैट में वीडियो बनाकर पैसा कमाने के दो आसान तरीके हैं पहला तरीका ये है कि आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाएं और शेयर चैट पर फॉलोवर्स बढ़ाइए जिसकी वजह से आपके वीडियो कंटेंट पर अधिक व्यूज लाइक आएंगे जिनकी सहायता से आप बहुत आसानी से शेयर चैट से पैसा कमा सकते हैं3.Sharechat में पापुलर क्रिएटर बन कर पैसा कैसे कमाए।
शेयर चैट में एक खास फीचर को अपडेट किया है इसमें आपके प्रोफाइल पर शेयरचैट का बैज दिखाई देता है और यह केवल उन्हीं क्रिएटर्स को मिलता है जो किसी एक टॉपिक पर अपना कंटेंट बनाते हैं और नियमित रूप से उस कंटेंट को शेयर चैट पर पोस्ट करते हैं जब शेयर चैट पर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा तब आपके कॉन्टेंट (फोटो,वीडियो,न्यूज,स्टेटस) पर अधिक व्यूज आएंगे और लाइक शेयर भी अधिक होगा क्योंकि शेयर चैट को आपके कॉन्टेंट को किसी यूजर को रिकमेंड करने में कोई परेशानी नहीं होगी।4.एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा शेयर चैट से पैसा कैसे कमाते हैं।
आज के समय में किसी भी सोशल साइट वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया है के जरिए पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है एफिलिएट मार्केट में क्योंकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ता है और अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है5.स्पॉन्सरशिप से sharechat में पैसा कैसे कमाए।
आमतौर पर स्पॉन्सरशिप उन लोगों को मिलता है जिनकी फैन फॉलोइंग अधिक होती है या फिर जिनके कांटेक पर अधिक व्यूज आते हैं। इसमें कोई कंपनी वेबसाइट या एप आपको स्पॉन्सर करती हैं जिसमे आपको उनको प्रोडक्ट के बारे में अपने वीडियो में बताना होता है जिसके बदले में आपको पैसे मिलते है ये पैसे आप अपने फॉलोअर्स और पॉपुलैरिटी के आधार अधिक भी ले सकते है।शेयर चैट में आप अपने शेयरचट अकाउंट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप शेयर चैट पर एक अकाउंट बनाइए और उसमें अपने रूचि के अनुसार कांटेक्ट पोस्ट कीजिए जिससे कि आपके उस अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या कम से कम 10 से 15 हजार हो जाए। इसके बाद आप अपने इस शेयरचैट अकाउंट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
टिप्पणियाँ