जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि शेयर मार्केट (stock market) क्या है और कैसे काम करता है तथा शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जा सकता है।
आम लोगों के बीच में जब भी शेयर मार्केट का जिक्र होता है तब खतरा और जुआ जैसे शब्दों का इस्तेमाल इसके लिए जरूर किया जाता है जिसके कारण लोग इसे बिना जाने इससे दूरी बना लेते हैं और लोगों का सबसे बड़ा डर यही होता है कि इसमें पैसा लगाने पर डूबना निश्चित है तो आइए आज हम लोग इस लेख के माध्यम से जान ही लेते हैं कि आखिर स्टॉक मार्केट क्या है और यह काम कैसे करता है और क्या है स्टॉक मार्केट का सच।
शेयर मार्केट क्या है? Share market in hindi.
शेयर मार्केट (Share Market) एक वित्तीय बाज़ार है जहां नियमित रूप से कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। यह एक खुला बाज़ार होता है जहां खरीदने और बेचने की प्रक्रिया एक साथ होती है, जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति या संगठन कंपनियों में हिस्सेदारी प्राप्त कर सकता है।
शेयर मार्केट के मुख्य उद्देश्यों में एक कंपनी के लिए पूंजी इकट्ठा करना और नए निवेशकों को खोजना शामिल होता है। शेयर मार्केट सेकेंडरी मार्केट है। भारत में 2 मुख्य शेयर बाजार हैं जिन्हें NSE और BSE कहा जाता है। उनका पूरा नाम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में स्थित है।
शेयर मार्केट कैसे काम करता है?
शेयर बाजार यानी कि स्टॉक एक्सचेंज पर किसी कंपनी के लिस्ट हो जाने के बाद उस कंपनी के शेयर को खरीदने पर उसका पैसा कंपनी को नहीं मिलता है और ना ही कंपनी खुद अपने शेयर बेचती है। बल्कि यह शेयर हमारे जैसे लोग ही हमें बेचाते हैं जिन्होंने इन शेयर को आईपीओ के रूप में प्राइमरी मार्केट में खरीदा होता है।
हम किसी कंपनी के शेयर को तभी खरीद सकते हैं जब उसी कंपनी के शेयर को कोई शेयर होल्डर बेच रहा हो यही कारण है कि BUY का ऑर्डर लगाने के बाद भी हमें शेयर मिलने में देरी होती है या फिर कई बार शेयर 1 दिन में मिल भी पाता हैं।
ठीक इसी तरह यदि कोई व्यक्ति किसी कंपनी के शेयर को बेच रहा है और कोई खरीदने वाला नहीं है तो उसका Sell आर्डर पूरा नहीं होगा।
शेयर मार्केट कैसे सीखे? Learn stock market in hindi.
यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं या फिर आपके पास पैसों की कोई दिक्कत नहीं है और आपने शेयर मार्केट में आने का पूरा मन बना लिया है तो आपको स्टॉक मार्केट सिखाने वाले किसी अच्छे paid course को ज्वाइन कर लेना चाहिए।
शेयर बाजार के नियम।
- शेयर बाजार में प्रवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है।
- शेयर बाजार सुबह के 9:00 बजे खुलता है और शाम को 3:30 बजे बंद हो जाता है।
- त्योहारों और कुछ जयंती पर भी शेयर बाजार बंद रहता हैं।
शेयर मार्केट से पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप अपनी जानकारी और क्षमता के आधार पर जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वह तरीके कौन-कौन से हैं जिनके माध्यम से आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।
- किसी अच्छी कंपनी के IPO में निवेश करके आप शेयर मार्केट से अच्छा कसम पैसा कमा सकते हैं।
- इंट्राडे ट्रेडिंग करके भी आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।
- स्विंग ट्रेडिंग करके भी शेयर मार्केट से पैसा कमाया जा सकता है।
- म्यूचुअल फंड में निवेश करके भी शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं
- लॉन्ग टर्म के लिए उन कंपनियों के शेयर को खरीद कर भी शेयर मार्केट से पैसा कमाया जा सकता है जिन पर आपको भरोसा है कि ये कंपनियां भविष्य में और बड़ी होंगी।
- किसी अच्छी कंपनी के FPO में पैसा लगाकर भी आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं।
- स्टॉक मार्केट से आप शॉर्ट सेलिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं।
- ऑप्शन ट्रेडिंग करके स्टॉक मार्केट से पैसा कमाया जा सकता है।
शेयर मार्केट का गणित।
स्टॉक मार्केट में कैपिटल के आधार पर तीन प्रकार की कंपनियां होती हैं।
1.Small cap companys: जिन कंपनियों की वैल्यूएशन 5000 करोड़ तक होती है उन्हें स्मॉल कैप कंपनी कहा जाता है। सेबी के अनुसार टॉप 250 कंपनीज के बाद सभी कंपनियां स्मॉल कैप कंपनी की श्रेणी में आती है।
2. Mid cap company: जिन कंपनियों की वैल्यूएशन 5000 करोड़ से 20000 करो रुपए तक होती है उन्हें मिड कैप कंपनी कहा जाता है। सेबी के अनुसार टॉप 100 से लेकर 250 तक जो जो कंपनियां हैं वह सभी मिड कैप कंपनी किस श्रेणी में आती हैं।
3. Latg cap company: जिन कंपनियों की का वैल्यूएशन 20000 करोड़ रूपए से अधिक होता है उन्हें लार्ज कैप कंपनी की श्रेणी में रखा जाता है। सेबी के अनुसार टॉप 100 कंपनियां लार्ज कैप कंपनी की श्रेणी में आती है।
स्टॉक मार्केट में कोई कंपनी कितनी बड़ी है यह उसके शेयर प्राइस से पता नहीं लगाया जा सकता है। जरूरी नहीं है कि ज्यादा महंगे शेयर वाली कंपनी सस्ते शेयर वाली कंपनी से बड़ी हो।
आइए जानते हैं कि किसी कंपनी का शेयर कैपिटल कितना है कैसे पता करते हैं।
Share capital = price per share × total number of shares.
निष्कर्ष।(share market in hindi)
शेयर मार्केट आम लोगों के लिए एक अच्छा साधन है किसी भी कंपनी में निवेश करने का और उससे लाभ कमाने का यदि हम शेयर मार्केट को अच्छे से जान कर पैसा लगाते हैं तब हमें निश्चित रूप से लाभ होगा।
बिना जानकारी के या आधी अधूरी जानकारी के या किसी टिप या सोर्स के आधार पर शेयर मार्केट में पैसा लगाना सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होता है इसलिए आप इस तरह के भ्रामक जानकारियों के आधार पर कभी भी शेयर मार्केट में पैसा ना लगाएं।
हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है तथा इसके माध्यम से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं और इसके क्या नियम व शर्ते हैं यदि इसके अलावा भी आपके मन में शेयर मार्केट से जुड़ा कोई सवाल रह गया जिसका उत्तर आपको इस लेख में नहीं मिला तो आप हमें कमेंट करके अवश्य पूछें हम आपके प्रश्नों का जवाब देने के लिए बाध्य हैं।
धन्यवाद!
FAQ: (share market in hindi)
1. शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?
शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं यह आपके कैपिटल पर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा निवेश करते हैं और आपके पास कितनी जानकारी है।
2. शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते हैं?
शेयर मार्केट में पैसा लगाने का कोई लिमिट नहीं है इसलिए आपके पास जितना है उतना लगा सकते है।
3. भारत का नंबर वन शेयर मार्केट कौन है?
भारत का नंबर वन शेयर मार्केट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है।
4. क्या हम एक ही दिन शेयर खरीद और बेच सकते हैं?
जी हां आप एक ही दिन शेयर खरीद और भेज सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ब्रोकरेज चार्ज देना पड़ेगा जो कि करीब 20 से ₹40 हो सकता है।
5. शेयर बेचने के बाद पैसा कब आता है?
शेर बिकने के तुरंत बाद ही आपके ट्रेडिंग अकाउंट में पैसा दिखने लगेगा परंतु उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर 2 दिन का समय लग सकता है।
6. शेयर मार्केट में लॉस कैसे होता है?
जब आप किसी कंपनी के शेयर को किसी दाम पर खरीद लेते हैं और उसके बाद उस कंपनी के शेयर का दाम गिर जाता है तब आपको लॉस होता है। जैसे मान लीजिए कि आपने किसी कंपनी के 100 शेयर ₹500 में खरीदा और आपके खरीदने के बाद उस कंपनी का शेयर ₹450 हो गया तो आप को प्रति शेयर ₹50 का लॉस हुआ तो इस तरह से आपको टोटल ₹5000 का लॉस हुआ।
टिप्पणियाँ