जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी कंपनी के बारे में जो कि भारत के लगभग हर घर तक पहुंच चुकी है यह कंपनी भारत में खाने पीने वाले प्रोडक्ट से लेकर नहाने धोने वाले प्रोडक्ट तक सभी चीजें भेजती है और जाने अनजाने में हम इस कंपनी के बहुत से प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते हैं उस कंपनी का नाम है हिंदुस्तान युनिलीवर लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदुस्तान युनिलीवर कहां की कंपनी है या किस देश की कंपनी है।
अक्सर लोगों को यह लगता है कि हिंदुस्तान युनिलीवर एक भारतीय कंपनी है क्योंकि इसके नाम में हिंदुस्तान जुड़ा हुआ है लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम यह बता दें कि हिंदुस्तान युनिलीवर एक भारतीय कंपनी नहीं है यदि आप उन लोगों में से हैं जो स्वदेशी सामानों को ज्यादा तवज्जो देते हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि हिंदुस्तान युनिलीवर किस देश की कंपनी है।तो आइए अब जानते है की Hindustan Unilever kis desh ki company.
हिंदुस्तान यूनिलीवर कहा की कंपनी है।Hindustan Unilever kis desh ki company.
1956 में इस कंपनी का नाम Hindustan lever limited था जिसे 2007 में Hindustan Unilever limited कर दिया गया। भारत में इसका मुख्यालय महाराष्ट्र मुम्बई अंधेरी में स्थित हैं कंपनी ने भारत में अपना पहला रिसर्च सेंटर 1966 मुंबई खोला था इसके बाद 1997 में बेंगलुरु में दूसरा रिसर्च सेंटर खोला था।
Hindustan Unilever पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट्स बेचती लेकिन भारत में यह कंपनी अन्य देशों की अपेक्षा अधिक मुनाफा कमाती हैं क्योंकि यह अपने प्रोडक्ट को बहुत सस्ते दामों और छोटे पैक में बेचते हैं जिसकी वजह लोग बहुत ही आसानी से इन्हें खरीद लेते हैं आपकी जानकारी के लिए बता की डालडा वनस्पति घी को भी हिंदुस्तान यूनिलीवर बेचता था और हमे नही लगता है कि भारत में ऐसा कोई घर होगा जिसने कभी डालडा घी का इस्तेमाल न किया हो।
हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी का मालिक कौन है। Owner of Hindustan Unilever.
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) कंपनी का मालिक यूनीलीवर है जो कि एक ब्रिटिश कंपनी है और इस कंपनी के मालिक का नाम लीवर ब्रदर्स था तो इस तरह से हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के मालिक के मालिक भी लीवर ब्रदर्स हुए । हालांकि या कंपनी और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है इसलिए अब इसके मालिक शेयर के आधार पर विभाजित हो गए हैं जिसके पास जितना अधिक कंपनी का शेयर होगा उसका इस कंपनी अधिक अधिकार होगा।
Unilever कंपनी के CEO एलन जोप (alan jope) है और भारत में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के CEO संजीव मेहता है।वर्तमान में हिंदुस्तान यूनिलीवर में कुल 65000 कर्मचारी काम कर रहे।
हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुख्य उत्पाद (Hindustan Unilever product list)
Hindustan Unilever टूथपेस्ट से लेकर टॉयलेट क्लीनर तक तथा नहाने से लेकर खाने तक बहुत से प्रोडक्ट बनाता है जिनके विषय में हमने यहां नीचे बताया है आप भी देखिए इनमें से कितने प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप अपने निजी जीवन में हर दिन करते हैं।इसके विषय में हमे कॉमेंट करके भी बताए।
- खाद्य सामग्री।
- अन्नपूर्णा नमक और आटा
- ब्रू कॉफी
- ब्रुक बॉन्ड (ताज महल, ताजा, रेड लेबल) चाय
- किसान स्क्वैश, केचप, जूस और जैम
- लिप्टन आइस टी
- नॉर सूप और भोजन बनाने वाले और सूपी नूडल्स
- क्वालिटी वॉल की फ्रोजन डेज़र्ट
- मैग्नम (आइसक्रीम)
- हॉर्लिक्स(एनर्जी ड्रिंक)
- घर की देखभाल में इस्तेमाल होने वाले सामान।
- शौचालय क्लीनर
- रिन डिटर्जेंट
- व्हील डिटर्जेंट
- सनलाइट डिटर्जेंट और कलर केयर
- सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट और जेंटल वॉश
- विम डिशवॉश
- स्वास्थ्य और सुंदरता
- एविएशन ब्यूटी सॉल्यूशंस
- आफ्टरशेव लोशन और साबुन
- लीवर आयुष थेरेपी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य देखभाल और व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद
- ब्रायलक्रीम हेयर क्रीम और हेयर जेल
- एंटी-डैंड्रफ़ हेयर प्रोडक्ट
- क्लिनिक प्लस शैम्पू और तेल
- क्लोज अप टूथपेस्ट
- डव स्किन क्लींजिंग एंड हेयर केयर रेंज लोशन, क्रीम और एंटी-पर्सपिरेंट
- डेनिम शेविंग उत्पाद
- ग्लो एंड लवली, स्किन लाइटनिंग क्रीम
- इंदुलेखा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल
- लैक्मे सौंदर्य उत्पाद और सैलून
- लाइफबॉय साबुन और हैंडवाश रेंज
- लिरिल 2000 साबुन
- लक्स साबुन, बॉडी वॉश और डिओडोरेंट
- नाशपाती साबुन, बॉडी वॉश
- पेप्सोडेंट टूथपेस्ट
- क्लास अप टूथपेस्ट
- Rexona
- सनसिल्क शैंपू
- वैसलीन पेट्रोलियम जेली, त्वचा की देखभाल
मुख्य बिंदु (key points)
- Company name-
- Founded(स्थापना)
- Founder(संस्थापक)
- Headquarter(मुख्यालय)
- CEO(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
- Area served(सेवाकृत क्षेत्र)
- Number of employees(कर्मचारियों की संख्या)
- Revenue (कमाई)
- Subsidiary (सहायक कंपनी)
- Website-. www.hul.co.in
टिप्पणियाँ