जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण संसाधन विद्युत के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि विद्युत धारा क्या हैं यह कितने प्रकार की होती हैं एसी और डीसी धारा (current) क्या होती है और उनका उपयोग कहां किया जाता है।
विद्युत क्या है?
किसी भी चालक में या विद्युत परिपथ में किसी बिंदु से एक ही समय में गुजरने वाले आवेश की मात्रा को विद्युत धारा कहते हैं।विद्युत धारा किसे कहते हैं?
किसी चालक में आवेश प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं , विद्युत धारा उच्च स्तर से निम्न स्तर की ओर गति करता है किसी चालक में विद्युत धारा का प्रवाह मुक्त इलेक्ट्रॉन के कारण होता है।विद्युत धारा आदिश राशि है या आदिश राशि है?
जिन राशियों में दिशा और परिमाण दोनो होता है उन्हे आदिश राशि कहते है विद्युत धारा एक आदिश राशि है क्योंकि इसमें केवल परिमाण होता है।
विद्युत धारा का सूत्र
विद्युत धारा को i से प्रदर्शित करते हैं
आवेश को Q या q से प्रदर्शित करते हैं
समय को t से प्रदर्शित करते हैं।
(आवेश)Q=it (धारा × समय)
तो i=q/t धारा=आवेश/समय
विद्युत धारा का मात्रक।
धारा का मात्रक विद्युत धारा के सूत्र से निकाल सकते हैं
विद्युत धारा=आवेश/समय
आवेश का मात्रक=कुलाम
समय का मात्रक=सेकंड
तो विद्युत धारा का मात्रक=कूलाम / सेकंड
या एम्पीयर होता है।
अर्थात एम्पीयर=कुलाम/सेकंड
यदि किसी परिपथ में किसी बिंदु से 1 सेकंड में एक कूलाम आवेश प्रभाव होता है तो उसे 1 एंपियर कहते हैं
विद्युत धारा=1कुलाम/1सेकंड=1एम्पीयर
विद्युत धारा कितने प्रकार के होते हैं।
क्या आपको पता है विद्युत धारा (current) दो प्रकार की होती है1. Ac current (प्रत्यावर्ती धारा)
2. Dc current (दिष्ट धारा)
AC और DC का फुल फॉर्म क्या होता है (full form of AC and DC current)
1. Ac-Alternating current
2. DC-Direct current
AC current(प्रत्यावर्ती धारा) क्या हैं?
वह विद्युत धारा जिसकी दिशा समय के साथ बदलती रहती है उसे ac current या प्रत्यावर्ती धारा कहते हैं।DC current(दिष्ट धारा) क्या हैं?
विद्युत धारा जिसकी दिशा एक समान रहती है अर्थात जिसकी स्थिति में समय के साथ कोई परिवर्तन नहीं होता है उससे दिष्ट धारा कहते हैं।∆ ट्रांसफॉर्मर की रेटिंग kva में क्यों होती है। Power factor क्या होता है।
∆ EMF क्या है। Full form। फॉर्मूला। सूत्र।
>फ्यूज क्या है यह किस मैटेरियल का बनाया जाता है इसका गलनांक कितना होता है
∆ अर्थिंग क्या है। क्यों किया जाता है। कितने प्रकार का होता है।
आज के इस लेख में हम लोगो ने जाना की विद्युत धारा क्या है यह कितने प्रकार की होती है। आपको हमारा यह लेख कैसे लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
धन्यवाद!
टिप्पणियाँ