सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Ola किस देश की कंपनी है।ओला का मालिक कौन है।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले राइडिंग शेयरिंग कंपनी ओला(OLA) के विषय मे आज हम जानेंगे कि ola किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है। आप सब ने ओला cab तो देखा ही होगा हो सकता है आप में से कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने ओला कैब का उपयोग भी किया हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओला किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है यदि नहीं तो बस पढ़ते रहिए

आपको बता दें कि ओला ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है जो कि दुनिया का पहला ऐसा स्कूटर होगा जिसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले,स्पीकर, होगा इसकी सहायता से लोग इसमें अपने मन मुताबिक म्यूजिक प्ले कर सकते हैं और कॉल रिसीव कर सकते है OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 190km किलोमीटर चलता है इसे फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे लगते हैं कुछ दिन पहले ओला इलेक्ट्रिक ने इसकी प्राइस को क्लियर किया ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस ₹99999 से लेकर 130000 तक है।ये तो हुई ज्ञान की बातें आइए अब करते है काम की बातें


OLA कहा कि कंपनी है?/Ola kis desh ki company hai.

OLA एक multinational ride-sharing  भारतीय कंपनी हैै ओला का मुख्यालय कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में स्थित हैं। जनवरी 2018 में ऑस्ट्रेलिया में, न्यूजीलैंड में सितंबर 2018 में,और मार्च 2019 में यूके(United Kingdom)लंदन में ओला(OLA) को लॉन्च किया। 


OLA का मालिक कौन है?(Ola company owner.)

ओला(OLA) के मालिक bhavish Aggarwal है इन्होने अंकित भाटी के साथ मिलकर इस कंपनी को 2010 में आज से लगभग 11 साल पहले शुरू किया था वर्तमान में ओला भारत समेत दुनिया के चार देशी में 250 से भी अधिक शहरो में अपनी सेवा दे रहा है।


OLA का फुल फॉर्म क्या है? full form of Ola.

OLA का फुल फॉर्म operational level agreement होता है लेकिन लोग इसे ola नाम से ही जानते हैं हम ये भी कह सकते है की किसी को इसका पूरा नाम पता ही नही है। 

ओला की स्थापना कब हुई थी?

ओला(OLA) की स्थापना आज से लगभग 11 साल पहले 3 दिसंबर 2010 को हुई थी जिसे भाविश अग्रवाल और अमित भाटी ने मिलकर बनाया है यह भारतीय प्राइवेट कंपनी है ,सुरुआती दिनों में ओला मात्र rideshering का काम करता था लेकिन अभी के समय में ओला ट्रांसपोर्ट और इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का भी काम करता है।

Ola का CEO कौन है? CEO of Ola.

ओला के CEO bhavish Aggarwal है और CTO ankit bhati है ओला  में वर्तमान में लगभग 30000 से अधिक कर्मचारी(employees) है।2019 के एक रिपोर्ट के मुताबिक ओला से 1.5 million ड्राइवर जुड़े है।


Ola electric scooter price.

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 की भारत में कीमत 85,099 से 1.10लाख रुपए तक है भारत के अलग अलग राज्य इसकी अलग अलग कीमत है। गुजरात मे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे कम कीमत पर मिल सकती हैं।

Ola electric Share price.(Ola electric share) 

आज जब मैं ये आर्टिकल अपडेट कर रहा हु 18/09/2021 को ola का share price 277.79₹ है अगर आप आज लाइव देखना चाहते हैं कि ओला इलेक्ट्रिक का शेयर प्राइस कितना है यह दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए। Click here

मुख्य बिंदु (key points)

  • Company name.
OLa(operational level agreement)
  • Industry 
Ride sharing ang electric vehicles manufacturer.
  • Founded(स्थापना)
3 दिसंबर 2010
  • Founder(संस्थापक)
भाविश अग्रवाल और अमित भाटी
  • Headquarter(मुख्यालय)
कर्नाटक,बेंगलुरु
  • CEO(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
bhavish Aggarwal (भाविश अग्रवाल)
  • Products(उत्पाद)
Electric scooter (EV scooter)
  • Number of employees(कर्मचारियों की संख्या)
30000


निष्कर्ष।
ओला किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है पर हमारा यह लेख आपके लिए मददगार रहा होगा आप जिस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए यह पर आए थे वो आपको मिल गया होगा यदि इसके आलावा आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो अभी कमेंट करें हम आपका कॉमेंट बॉक्स में इंतजार कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

Popular posts.

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है जिसका

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रे

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लेख एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवेदन है कि

Moj app से पैसे कैसे कमाए 2023 में।

  Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स  कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo ,मित्रो,MOJ, sharechat , आदि।  इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की