सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hp का full form| HP कहा कि कंपनी है|इसका मालिक कौन है।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर एक बार फिर से आप सबका स्वागत है इसके पहले हमने आपको बताया था कि कौन सी मोबाइल कंपनी किस देश कि है और उनका मालिक कौन है।आज हम जानेंगे कि HP kaha ki company hai.इसका फुल फॉर्म क्या होता है और इसका मालिक कौन है और भी बहुत कुछ बस बने रहिए हमारे साथ आप इस समय इस तरह की जानकारी के लिए सबसे अच्छे वेबसाइट पर है।

HP kaha ki company hai|HP किस देश कि कंपनी है।

Hp-kaha-ki-company-hai

HP अमेरिका की सूचान प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी है कंपनी का जन्म अमेरिका के एक कार गैरेज में 2 जुलाई 1939 में आज से लगभग 83 वर्ष पूर्व हुआ था इसे इसका स्थापना दिवस भी कहा जाता है।hp कंपनी की शुरुआत एक छोटे से गैरेज में हुई थी जो दुनिया बड़ी कंपनियों में सामिल हो गई है।


भारत में इस कंपनी के लैपटॉप और प्रिंटर को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है आपने भी कही नही hp के laptop और प्रिंटर को जरूर देखा होगा या इस्तेमाल किया होगा । कंपनी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर,प्रिंटर,लैपटॉप,स्कैनर,फोन और भी बहुत कुछ बनाती हैं।

HP कंपनी का मालिक कौन है।who is the owner of HP company.

HP कंपनी के मालिक Bill Hewlett(बिल ह्वलेट) और david Packard(डेविड पैकार्ड) थे ये दोनो कंपनी फाउंडर भी थे। इनके बाद अब इनके बच्चे इस कंपनी के मालिक हैं HP कंपनी का नाम कंपनी के फाउंडर्स के नामों को जोड़कर बनाया गया है। वर्तमान में एचपी कंपनी के CEO enrique lores है।

HP कंपनी का इतिहास।

HP कंपनी कहा कि है और इसका मालिक कौन है इसके विषय में तो हमने जान लिया।आइए अब एचपी कंपनी के इतिहास पर हल्का सा नजर डालते है और जानते है कि HP कंपनी कैसे बनी और किसने बनाया है।

HP कंपनी के संस्थापक bill hewlett और david packard ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया था। Hp की स्थापना 1939 में बिल हेवलेट और डेविड पैकर्ड द्वारा पालो ऑल्टो US में एक-कार गैरेज में की गई थी। 

शुरुआत में यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक परीक्षण और माप उपकरणों का उत्पादन किया करती थीं। और आज के समय में कंपनी पूरी दुनिया में अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स को बेचती हैं साल 2015 में कंपनी की  कुल कमाई $2,000,000,000 US doller थी।

 एडिसन एवेन्यू में एचपी गैरेज को अब एक आधिकारिक कैलिफोर्निया ऐतिहासिक मील का पत्थर नामित किया गया है, और इसे "सिलिकॉन वैली का जन्मस्थान" कहते हुए एक पट्टिका के साथ नामित किया गया है।

HP ka full form.(HP का फुल फॉर्म क्या होता है)

HP का फुल फॉर्म Hewlett Packard होता है एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उत्पादक कंपनी है। जैसे - laptop, computer, desktop etc.

भारत में भी HP नाम से कुछ कंपनियों को जाना जाता है जिनका उल्लेख हमने यहां पर किया है।
HP का फुल फॉर्म - Hindustan motors
HP का फुल फॉर्म - Hindustan petroleum

HP के अन्य फुल फॉर्म
HP का फुल फॉर्म - Horsh power (energy parameters)
HP का फुल फॉर्म - High Power
HP का फुल फॉर्म - Hit point
HP का फुल फॉर्म - Harry Potter
HP का फुल फॉर्म - Hot plug

मुख्य बिंदु।(key points)

  • Company name.-HP
HP full form Hewlett Packard
  • Founded(स्थापना)
2 july 1939(83years ago)
  • Founder(संस्थापक)
Bill Hewlett और david Packard
  • Headquarter(मुख्यालय)
कैलिफोर्निया अमेरिका(USA)
  • CEO(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
enrique lores(एनरिक लॉरेस)
  • Products(उत्पाद)
Laptop, computer, desktop, printer, scanner,phone, software, hardware components etc.
  • Area served(सेवाकृत क्षेत्र)
World wide (दुनिया भर में)

Website-: www.hp.com


यहां पर हम आपको एक वीडियो देखने का आग्रह करेंगे क्योंकि इस एक वीडियो में आप HP कंपनी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कंपनी के बनाने से लेकर शिखर पर पहुंचने तक की पूरी कहानी बहुत ही अच्छे से बताया गया है।

>इन्हें भी पढ़ें!

निष्कर्ष।
हमने इस आर्टिकल में Hp कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है। कंपनी का मुख्यालय कहां स्थित हैं इसे कब और किसके द्वारा बनाया गया था जैसे बहुत से महत्वपूर्ण सवालों के जवाब बहुत ही सरल और कम शब्दों में दी गई है।हो सकता है कि ये सारी जानकारी आपको wikipedia के अलावा और कही न मिले।

 Hp कहा कि कंपनी है, इसका मालिक कौन है पर हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो व किसी भी एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना ना भूले।हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए और अभी तक हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत आभार धन्यवाद!


टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
You are such a great man of our country thank you for given this great information to our country

Popular posts.

Train में RAC टिकट का मतलब क्या होता है। यह कब कन्फर्म होता है। RAC ka full form.

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम लोग जानेंगे कि ट्रेन के टिकट पर rac ka matlab क्या होता है और rac ka full form क्या होता है तथा RAC वाला टिकट कब कंफर्म होता है।  कहने का अर्थ यह है कि आरएसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे महाराष्ट्र गुजरात के मुंबई अहमदाबाद सूरत जैसे बड़े महानगरों में जाने के लिए या फिर इन शहरों से अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट को एक महीना पहले ही बुक करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार चालू टिकट लेकर या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ लोग RAC का या फिर वेटिंग लिस्ट का टिकट कटा लेते हैं जिनमें से कुछ लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और बर्थ अलॉट कर दिए जाते हैं जबकि कुछ लोगों को आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है तो आइए जानते हैं RAC ticket के बारे में। RAC का मतलब  क्या होता है। Railway me rac ka matlab. Rac train ticket. ट्रेन के टिकट पर लिखे RAC का फुल फॉर्म reservation against cancellation होता है जिसका

ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें।ऐसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे को।

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं , यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें! भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रे

एक करोड़ में कितने जीरो होते है। How many zero in 1 crore.

जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com आपका स्वागत है आज के इस लेख हम जानेंगे कि 1 करोड़ में  कितने जीरो होते हैं , इसके पहले वाले लेख में हमने जाना था कि 1K 1M 1B का मतलब क्या होता है एक मिलियन में कितने लाख होते हैं एक बिलियन में कितने करोड़ होते हैं यदि अभी तक आपने इस लेख को नहीं पढ़ा तो अभी जाकर पड़े ये दोनों लेख एक दूसरे के पूरक हैं।  कुछ लोगों को यह तो पता होता है कि एक करोड़ या 100 करोड़ किसे कहते हैं लेकिन जब जीरो की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं अगर आपको यह परेशानी होती है तो हम आपको गारंटी दे सकते हैं कि आज के बाद यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो कभी भी आपको इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, फिर कोई आपसे हजार करोड़ में जीरो की संख्या पूछे या एक लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं पूछें आप सभी सवालों का जवाब बिना जीरो को गिने दे पाएंगे। इस लेख में हम केवल यही नहीं जानेंगे कि ek karod me kitane zero hote hai. बल्कि यह भी जानेंगे कि 100000 में कितने जीरो होते हैं एक मिलियन में कितने जीरो होते हैं एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं तो आपसे निवेदन है कि

Moj app से पैसे कैसे कमाए 2023 में।

  Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स  कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo ,मित्रो,MOJ, sharechat , आदि।  इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की