जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में अपना सीट कैसे खोजते हैं इसके पहले हमने आपको बताया था कि train की location कैसे देखें। यदि अभी तक आपने हमारे इस लिंक को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें उसमें आपको बहुत अच्छी अच्छी जानकारियां मिलेंगी।
कीसी भी ट्रेन में अपनी सीट को खोजना बहुत ही आसान है यदि आप पहली बार ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास ट्रेन का टिकट होना चाहिए जहां से जहां तक आप जाना चाहते हैं जिस ट्रेन से जाना चाहते हैं उसका टिकट कटा ले।
Train में अपनी सीट कैसे खोजे।
यहां पर आपको ट्रेन में सीट खोजने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप किसी भी ट्रेन में अपनी सीट को जल्द से जल्द खोज सकते हैं।
किसी भी ट्रेन में सीट खोजने से पहले आपको पता होना चाहिए कि जिस ट्रेन का टिकट आपने बुक किया है वह ट्रेन कितने बजे और किस प्लेटफार्म पर आएगी। यह जानने के लिए आप वेयर इज़ माय ट्रेन एप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आप ट्रेन नंबर डाल कर उस ट्रेन की टाइमिंग और प्लेटफॉर्म नंबर पता का सकते हैं।
अब ट्रेन आने के बाद आपको सबसे पहले देखना है कि आपका सीट किस डिब्बे में है यह जानकारी आपके टिकट पर मिल जाएगी।
यदि आपने ऑनलाइन टिकट बुक किया है तो आपका टिकट कुछ इस तरह का दिखाएं देता होगा।
एक पल के लिए मान लीजिए कि यही आपका टिकट है। इस टिकट के अनुसार ट्रेन नंबर 02104 में D2 डिब्बे को खोजेंगे।
अब आप इस डिब्बे के अंदर जाइए और इसमें 55 नंबर का सीट खोजिए जहां पर यह नंबर अंकित होगा वही आपका सीट होगा।
इसमें Coach का मतलब होता है डिब्बा जिस डिब्बे में आपका सीट होता है उसी को कोच कहते हैं।
और Berth बर्थ का मतलब होता है आपको अलॉट की गई सीट।
तो इस तरह से आप किसी भी ट्रेन में अपनी सीट को बहुत ही आसानी से खोज सकते हैं यदि आप पहली बार सफर करने जा रहे हैं तो आप कोशिश करें एक से आधे घंटे पहले रेलवे प्लेटफार्म यार स्टेशन पर पहुंच जाएं ताकि आज आकर आप कुछ जानकारी प्राप्त कर सकें।
ट्रेन में सीट खाली है या नहीं कैसे पता करें।
- आप किसी भी साइबर कैफे पर जाकर पता कर सकते हैं।
- Railway के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके भी आप पता कर सकते हैं कि किस ट्रेन में सीट खाली है।
- यदि आपके आसपास कोई IRCTC ऐप का इस्तेमाल करता है तो आप उससे पूछ सकते हैं।
- अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप खुद आईआरसीटीसी का ऐप डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाकर बहुत ही आसानी से पता कर पाएंगे कि कौन सी ट्रेन में कितनी सीटें खाली है।
- आप पेटीएम ऐप की सहायता से भी पता कर सकते हैं कि ट्रेन में टिकट अवेलेबल है या नहीं।
टिप्पणियाँ