जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि बस बार क्या होता है, का उपयोग कहा और क्यों किया जाता है तथा यह कितने प्रकार का होता है।
अगर आप इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई कर करेंगे या कर रहे हैं तो आपने bus bar के बारे जरूर कुछ न कुछ पढ़ा या सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते है की बस बार क्या होता है इसका उपयोग हम कहा और क्यों करते हैं यदि नही तो कोई बात नहीं क्योंकि आज का हमारा यह लेख बस बार पर ही है इसमें हम आपको bus bar से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।
यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो हम गारंटी के साथ कह सकते है कि आप बस बार से जुड़े सभी सवालों के जवाब बहुत ही आसानी से दे पाएंगे। मेरे ख्याल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में bus bar ही सबसे आसान टॉपिक है
तो आइए शुरू करते हैं।
Bus bar kya hota hai. |What is bus bar. | Bus bar in hindi.
बस बार चालक धातु का केबल , छड़, या स्ट्रिप(पट्टी) होता है जिसका उपयोग विभिन्न परिपथो को सप्लाई प्रदान करने के लिए किया जाता है। इसका चित्र आप ऊपर के फोटो में देख सकते है।
बस बार को धारा वहन करने की क्षमता के अनुसार कॉपर और एलमुनियम का बनाया जाता है, इनके ऊपर इंसुलेशन नहीं चढ़ाई जाती है क्योंकि ये अक्कसर गर्म हो जाते हैं।
इंसुलेशन न चढ़े होने के कारण यह आसानी से ठंडे हो जाते हैं, यदि Bus bar पर इंसुलेशन चढ़ा दिया जाए तो जब कभी दोष की स्थिति में अधिक धारा प्रवाहित होगी तो बस बार गर्म हो जाएगा जिससे इंसुलेशन गल जाएगा।
घरों, बिल्डिंगों, और कारखानों में जिन बस बार को प्रयोग किया जाता है जिनके ऊपर हरे, लाल और पीले रंग की पेंट की गई होती है जिसके यह पता चल सके कि और सा फेज कहा है और गलती से भी गलत कनेक्शन न हो जाए, इसमें एक काले रंग का बस बार भी होता है जो कि न्यूट्रल होता है।
सामान्यतः इसका उपयोग 100 एंपियर से अधिक धारा के लिए किया जाता है, बस बार एलुमिनियम और कॉपर के बनाए जाते हैं जिनके अपने अपने गुण हैं हालांकि इसमें कॉपर के बस बार को अच्छा बना जाता है कॉपर का bus bar एलुमिनियम के बस बार की अपेक्षा महंगा होता है।
जब एक इनकमिंग प्वाइंट पर एक से अधिक लोड कनेक्ट किया जाता है तो वहा पर बस बार का उपयोग किया जाता है। यदि बस बार का उपयोग न किया जाए तो बहुत अधिक तारों को एक साथ जोड़ना होगा जिससे कि स्पार्किंग होगी और संपर्क गर्म कर टूट या खुल सकते हैं।
ऊपर चित्र में जो बस बार दिखाया गया है वह केवल बिल्डिंग और घरों में प्रयोग किए जाने वाले बस बार है, जबकि सबस्टेशन और फीडर पर बस बार मोटे तार, केबल, या स्ट्रिप के होते हैं जिस पर एक या एक से अधिक जेनरेटर और अल्टरनेटरो या फिर ट्रांसफार्मरों से पावर आती है। चित्र👇
बस बार कितने प्रकार के होते हैं। Types of bus bar.
- Single Bus Bar.
- Single Bus Bar with Bus Sectionalized.
- Main and Transfer Type.
- Double Bus Bar Double Breaker.
- Sectionalized Type Arrangement.
- One and Half Breaker.
- Ring Arrangement.
- Mesh Arrangement.
बस बार का उपयोग क्यों किया जाता है। Why we use bus bar.
Bus bar उपयोग करने फायदे। Advantage of bus bar.
- बस बार का उपयोग करने से वायर के उलझने की समस्या खत्म हो जाती है।
- मेंटेनेंस कार्य आसानी से किया जा सकता हैं।
- भविष्य में और भी लोड को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
- संपर्क मजबूत बने रहते है।
- बस बार दोष की स्थिति में अधिक धारा को वहन का लेता है।
- कनेक्शन करने में आसानी होती है।
- किसी एक परिपथ में दोष होने पर अन्य सभी परिपथ और लोड प्रभावित नहीं होते हैं।
टिप्पणियाँ