Moj app में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए?
जय हिंद दोस्तों कैसे आप लोग Hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कि moj ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo,मित्रो,MOJ,sharechat, आदि।
इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि moj एप से पैसे कैसे कमाते हैं।
Moj ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करेंClick here या फिर आप इसे प्ले स्टोर से भी इंस्टॉल कर सकते हैं.54 MB के इस ऐप को प्ले स्टोर पर 50 मिलियन बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.2 है. और 738K रिव्यूज है
Moj app किस देश का है? Moj app which country.
Moj app पूरी तरह स्वदेशी app है इसे made in India प्रोग्राम के तहत बनाया गया है। प्ले स्टोर पर भारत में मोज एप टॉप 4 फ्री शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग एंड वीडियो शेयरिंग ऐप में शामिल है। इसमें आप 15 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक के वीडियो बहुत ही आसानी से बना सकते है। बहुत से लोगों को लगता है कि मोज एप एक चाइनीज एप है जबकि यह एक भारतीय एप है यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते है जिसे लगता है की यह एक भारतीय एप नही है तो उसके साथ इस लेख जरूर शेयर करें।
Moj का मालिक कौन है? Moj app owner country.
Moj एप का उपयोग कैसे करें
Moj ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?
नीचे आपको प्रोफाइल का आइकन मिलता है इस पर क्लिक करके आप इस ऐप में रजिस्टर कर सकते हैं moj ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपको। केवल अपना मोबाइल नंबर देना होता है मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा उसको डीपी को दर्ज करने के बाद आपका moj एप्प में अकाउंट खुल जाएगा। अब आप इसमें चाहते हैं तो वीडियो पोस्ट कर सकते हैं और ढेर सारी लाइक कमेंट शेयर पा सकते हैं और पॉपुलर भी हो सकते हैं यह डिपेंड करता है कि आपके कांटेक्ट कैसे हैं।
क्या moj app से पैसा कमाया जा सकता है?
एक शब्द में कहे तो हा मोज एप से पैसा कमाया जा सकता लेकिन आपको पैसा मोज एप नही देगा बल्कि ये पैसा आपको थर्ड पार्टी से मिलेगा जिसके जरिए आप moj app से पैसा कमाना चाहते हैं मोज एप से पैसा कैसे कमाते हैं इसके विषय में हमने नीचे विस्तार से चर्चा किया है।
मोज एप से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
मोज एप से कितना पैसा कमाया जा सकता ये आपके कंटेंट(वीडियो कैटेगरी) और व्यूज ,फॉलोअर्स पर निर्भर करता है यदि आपके वीडियो पर बहुत अधिक व्यूज आता और फॉलोअर्स भी अधिक है तो आप नीचे बताए गए विधियों का इस्तेमाल करके महीने के एक लाख भी कमा सकते है।
यदि आप अपने वीडियो में प्रोडक्ट रिव्यू करते है या अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट के बारे मे बताते है तो आप कम फॉलोअर्स और कम व्यूज के बावजूद भी आप affiliate marketing का उपयोग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
Moj एप से पैसे कैसे कमाए।
सबसे पहले आपको यह बता दे कि moj ऐप में पैसे कमाने वाला आइकन(option) कहीं नहीं होता है लेकिन फिर भी आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं जिसके विषय में आपको नीचे बताया गया है।
1.एफिलिएट मार्केटिंग
हालाकि इसके लिए आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स होने चाहिए। केवल affiliate मार्केटिंग की सहायता से लोग लाखों रुपए महीना कमा रहे है
2. स्पॉन्सर्ड पोस्ट.
3. Promotion.
4.Collaboration.
5. अपने इंस्टाग्राम यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके।
यदि आपके पास moj ऐप पर अच्छे खासे फॉलोअर हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल को अपने moj ऐप पर प्रमोट करके वहां पर अधिक से अधिक फॉलोअर बढ़ा सकते हैं और इसके बाद यूट्यूब और इंस्टाग्राम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इंस्टाग्राम में आप अपनी एक मार्केटिंग और स्पॉन्सर्ड पोस्ट बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और वहां पर क्वालिटी ट्रैफिक (viewrs, visiters) आता है।
6. सामान बेचकर।
अगर आपका बिजनेस या कोई दुकान हैं जैसे कपड़े का जूते का या फिर और किसी प्रकार का तो आप अपनी वीडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में बता कर उन्हें लोगों से खरीदने का आग्रह कर सकते हैं और यदि आपके प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे शॉपिंग वेबसाइट पर लिस्ट है तो जब लोग वहां से आपके दिए हुए एफिएट लिंक से खरीदेंगे तो आपको एफिलिएट का कमीशन भी मिलेगा और आपका प्रोडक्ट भी बिक जाएगा।
तो उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और जिस मुद्दे पर हमने यह आर्टिकल लिखा है वह आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
टिप्पणियाँ
आप यूट्यूब पर अलग अलग टॉपिक को सर्च करके आसानी से देख व समझ सकते है।